WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

पीजी ग्रेजुएट इन जर्नलिज्म क्या है ? पत्रकारिता के लिए किस प्रकार उपयोगी है !

Post Graduate Diploma in Journalism Course Details In Hindi

अगर आप पत्रकारिता में रुची रखते हो तो पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा (Post Graduate Diploma in Journalism) कोर्स करके मीडिया/रिपोर्टिंग का काम कर  सकते हैं | आजकल के लड़के-लड़कियाँ विभिन्न क्षेत्रों में करियर (Career) बना रहें हैं . वेबसाइट हिंदी के इस पोस्ट में पत्रकारिता कोर्स (Pg Diploma In Tv Journalism) के बारे में पूरा जानकारी पढने को मिलेगा |

पी.जी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म कोर्स (PG Diploma in Journalism Courses) पत्रकारिता की उम्मीदों और परंपराओं के साथ-साथ पत्रकारिता में अभ्यर्थी के लिए उपलब्ध अवसरों और संसाधनों का परिचय देता है। यह पाठ्यक्रम भारत देश के समाज में पत्रकारिता के सिद्धांतों और प्रथाओं पर केंद्रित है। इस पाठ्यक्रम में, छात्र/अभ्यर्थी निजी जीवन, सार्वजनिक नीति और मल्टीमीडिया के समकालीन अभिसरण के संदर्भ में पत्रकारिता के प्रभावों को सिख सकते है |

Post Graduate Diploma in Journalism in hindi
PG Diploma in Journalism

Post Graduate Diploma in Journalism क्या हैं ?

पत्रकारिता में पी.जी डिप्लोमा (PG Diploma in Journalism) एक वर्षीय पूर्णकालिक स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम है | जिसको करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री कोर्स (bachelor’s degree) में 50 % अंक होना आवश्यक माना जाता हैं |

भारत में इस कोर्स को करने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान / कॉलेज खोले गए हैं जहा से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म (PG Diploma in Journalism hindi) का डिग्री हासिल कर सकते हैं |

Fee Structure for PG Diploma in Journalism Courses

पत्रकारिता पाठ्यक्रमों में पीजी डिप्लोमा के लिए शुल्क संरचना

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म कोर्स करने के लिए भारत में अनेक इंस्टिट्यूट है जो अपनी पात्रता-मानदंड के अनुसार फीस लेती हैं | कुछ कॉलेज/यूनिवर्सिटी “छात्र” के प्रवेश परीक्षा में अंकों के आधार पर पचास हजार से तीन लाख रुपये तक शुल्क भुगतान करवाती हैं |

Career : करियर

इस कोर्स को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी को डिजिटल मीडिया, ऑल इंडिया रेडियो, टीवी ब्रॉडकास्टिंग डिपार्टमेंट्स, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, समाचार एंकर, समाचार संपादक, स्टेशन प्रबंधक, वरिष्ठ लेखक, सामग्री लेखक, संचार विशेषज्ञ, सोशल मीडिया मार्केटिंग विशेषज्ञ आदि जैसे क्षेत्रों में अवसर मिल सकते है |

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म में मिलनेवाला वेतन

इस क्षेत्र में career बनाने वाले पेशेवरों को औसत 2 लाख से 10 लाख रुपये तक अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर वेतन मिलता है |

Best Institutes of PG Diploma in Journalism

पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा के सर्वश्रेष्ठ संस्थान/यूनिवर्सिटी

 

पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म कोर्स करने के लिए कच्छ सर्वश्रेष्ठ इंस्टिट्यूट/यूनिवर्सिटी का नाम , स्थान निम्नलिखित है |

कॉलेज का नामस्थान
पटना यूनिवर्सिटीपटना
कुमाओं यूनिवर्सिटीनैनीताल
भारतीय विद्या भवनबैंगलोर
इंडियन इंस्टिट्यूट of मास कम्युनिकेशन (IIMC)दिल्ली
जयोति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालयजयपुर
टाइम्स स्कूल ऑफ जर्नलिज्मन्यू दिल्ली
सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटीपुणे
छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटीकानपूर
आर.आई.एम.टी यूनिवर्सिटीपंजाब
के.सी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीजमुंबई

 

दोस्तों इस पोस्ट में Post Graduate Diploma In Journalism In India के बारे में इनफार्मेशन, फीस, जॉब के ब अरे में बताया गया है. आप अपने लागत अनुसार किसी भी Top Institute Of PG Diploma In Journalism में नामांकन (Admission) करा सकते है |


#journalism

इसे भी पढ़ें |

Premium Hard Drive Recovery Software for Windows and Mac

ऑनलाइन मूवी/टीवी देखने के लिए टॉप एंड्राइड एप्लीकेशन

Best offline Shooting Game in world

वाहन से मोबाइल नंबर लिंक करें मात्र 5 मिनट में !

Scroll to Top