Last updated on December 22nd, 2022 at 12:00 pm
Pnb mpassbook – आजकल बैंक जाने का परेशानी सबको होती है | जिस व्यक्ति के पास इन्टरनेट बैंकिंग नही है उसके लिए पी.एन.बी एम -पासबुक हेल्पफुल हो सकता है |
क्या आप जानते हो Pnb Mpassbook के द्वारा बिना नेट बैंकिंग के खाता का statement देख सकते है | जी हाँ यह फीचर पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा उपलब्ध कराई गई है और इसमे किसी भी तरह का रिस्क भी नही है |
Pnb बैंक के द्वारा एक एंड्राइड app बनाई गई है जिसके द्वारा आप खाता का किसी भी तारीख से 90 दिन तक विवरण देख सकते हो |
Pnb Mpassbook मोबाइल नंबर से activate कैसे करें ?
Pnb Mpassbook application से खाता का statement देखने के लिए आपके पास Bank account से Registered मोबाइल नंबर होना चाहिए | जिससे mpin बनाया जा सके |
पंजाब नेशनल बैंक में ईमेल id पंजीकरण कैसे करे ?
सबसे पहले google play store से pnb mpassbook एंड्राइड app इनस्टॉल करें | एप्लीकेशन का लोगो देखकर ही इनस्टॉल करें |
Application इनस्टॉल करने के बाद इस तरह का पेज खुलेगा |
- Language :- भाषा सेलेक्ट करें |
- Proceed :- प्रोसीड पर क्लिक करें |
इस पेज पर customer नंबर की आवश्यकता होगा | यह नंबर सभी खाताधारी के पासबुक पर छपा रहता है | जैसे customer no. – CWP100187
- Customer id :- बॉक्स में ग्राहक संख्या टाइप करें |
- I accept the terms & conditions :- बैंक के नियम एवं शर्तें को स्वीकार करें |
- Proceed :- प्रोसीड पर clik करें |
यहाँ मोबाइल नंबर verify करने के लिए फ़ोन में लगे सिम को सेलेक्ट करना है |
- यहाँ वही sim सेलेक्ट करे जो बैंक से Registered हो |
- Proceed पर क्लिक करें |
आपका मोबाइल नंबर successfully verify हो जायेगा |
Pnb mpassbook में Login करने के लिए mpin सेट करना है |
- Mpin बनाने के लिए दोनों बॉक्स में चार अंक का कोई भी नंबर दर्ज करें |
- Login पर क्लिक करें |
इसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो गया है | आप login पर क्लिक करके कभी भी statement देख सकते है | इससे आपको कभी भी बैंक जाने की जरुरत नही होगी |
sajid khan
PNB mpassbook register mobile number par OTP not successful
आप फिर से app download करो
What’s account holder full name
New account check
Agar passbook Na ho to kya karenge
Hi sir
Mera gmail id hai praveenkr9540@gmail. com plese jor digiye thank you
Kya ye jio phon me chal sakta h
no
New account check