Last updated on December 22nd, 2022 at 12:00 pm
अगर आप Pnb Bank Account का एक्टिविटीज email id पर प्राप्त करना चाहते है तो आप खाता में ईमेल एड्रेस को दर्ज करना न भूलें |
इस पोस्ट में पंजाब नेशनल बैंक के खाता के साथ ईमेल आयडी अपडेट करने का तरीका बताऊंगा | इस प्रोसेस से आप घर बैठे जीमेल को पंजीकरण कर सकते है |
पंजाब नेशनल बैंक के नेट बैंकिंग service active करने के लिए हमारा other पोस्ट पढ़िए | punjab national bank में ऑनलाइन नेटबैंकिंग activate कैसे करें | तथा pnb में लोन अप्लाई करने का तरीका भी जान सकते है | loan के लिए अप्लाई ए करे ?
Pnb Bank Account में Email id लिंक कैसे करें ?
जिस Pnb Bank Account में ईमेल दर्ज करने के लिए pnbindia.in वेबसाइट पर internet banking में login करें |
अब आपके स्क्रीन पर आपके अकाउंट का Dashboard खुलेगा |
- Personal settings :- पर्सनल सेटिंग्स पर क्लिक करें |
- View personal details :- विवरण देखने के लिए click करें |
- Update email id :- अपडेट ईमेल आयडी पर क्लिक कीजिए |
इस पेज पर ईमेल को लिंक करना है |
- Customer id :- यहाँ पर आपके खाता का ग्राहक संख्या दिया हुआ है |
- Email :- ईमेल आयडी टाइप करें |
- Continue :- कंटिन्यू करें |
Request Cunfirmation
यहाँ पर रिक्वेस्ट को कांफोर्म करना है |
Submit पर क्लिक करें |
Your email id is updated successfully . आपके Pnb Bank Account में Email id सक्रीय कर दिया गया है |
आगे से सभी गतिविधियाँ ईमेल पर भी भेज दिया जायेगा | इस तरह से बैंक से संबंधित जानकारी जानने के लिए वेबसाइट हिंदी को subscribe करें |