WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Phonepe Upi Id क्रिएट कैसे करें?

Last updated on January 24th, 2024 at 03:32 pm

Phonepe Upi Id Create Kaise Kare: क्या आप जानते है Upi अकाउंट क्रिएट करने का तरीका क्या है | जैसा की आपको पता है आज के समय में ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर ज्यादा हो रही है |

ऐसे में आपके पास बैंक अकाउंट और डेबिट कार्ड है तो आसानी से घर बैठे फोनपे युपीआई आईडी क्रिएट कर सकते है | जैसा की आपको पता है आज के दुनियां में इन्टरनेट डाटा सस्ता होने और नोटबंदी के बाद Upi से ज्यादा मात्रा में पैसे ट्रान्सफर हो रहें है |

phonepe-upi-id-create-kaise-kare

अगर आप ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने की सोंच रहें है और आपके पास मोबाइल नंबर, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड है तो मात्र 5 मिनट में ऑनलाइन Phonepe Upi Id बना सकते है | इसके लिए आपको फोन पे App डाउनलोड व इनस्टॉल करना होगा |

Phone pe Upi Id क्रिएट करने के लिए आवश्यक चीजे |

अगर आप Upi आईडी बनाना चाहते है तो आपके पास आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए जो निम्नलिखित है |

– मोबाइल नंबर जो बैंक अकाउंट से पंजीकृत हो |

– Email Id (सभी अपडेट प्राप्त करने के लिए )

– Pan Card नंबर

– आधार कार्ड (एड्रेस अपडेट करने के लिए)

– Smartphone

– Upi App (फोन पे, Google Pay, भीम एप) यहां पर मै Phonepe App यूज करने वाला हूं |

Phonepe Upi Id Create Kaise Kare

फोन पे एप पर Upi (Unified Payments Interface) क्रिएट करने के लिए सबसे पहले Phone Pe यु.पी.आई एप डाउनलोड व इनस्टॉल करें | अच्छे से समझने के लिए बताये गए स्टेप को Follow करें या पोस्ट में दिए गए Youtube विडियो को देखें | (इसे भी पढ़िए Airtel Jio Port To Bsnl एयरटेल, जिओ को बीएसएनएल में कन्वर्ट (पोर्ट) कैसे करें?)

स्टेप 1

सबसे पहले Phone Pe Upi एंड्राइड एप इनस्टॉल कर Open करें | एप ओपन करते ही मोबाइल नंबर भरने का बॉक्स खुलेगा | इस बॉक्स में बैंक से पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें |

स्टेप 2

मोबाइल नंबर दर्ज करते ही फोन पे को Message परमिशन Allow करने होंगे | इसके बाद बारी- बारी से कांटेक्ट का Permission देने होंगे |

स्टेप 3

आपके मोबाइल नंबर पर 5 अंको का Otp प्राप्त होगा | बॉक्स में Otp दर्ज करते ही अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा | हो सकता है यहां पर Contact और कॉल के लिए परमिशन Allow करना पड़े | अब आप देखेंगे आपका अकाउंट Phonepe पर बनकर Ready हो गया है |

Phonepe में बैंक अकाउंट Add कैसे करें?

फोन पे अकाउंट में बैंक डिटेल्स Add करने के लिए आपको बैंक से संबंधित जानकारियां जैसे बैंक का नाम, डेबिट कार्ड नंबर पता होना चाहिए | इसके बाद ही बैंक को एक्टिवेट कर सकते है | (इसे भी पढ़िए Moj App पर Follower बढ़ाने का तरीका क्या है?)

स्टेप 4

आपके फोन पे के Homepage पर आने के बाद बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए Add Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करें |

स्टेप 5

इस पेज पर बहुत सारे बैंक का नाम दिखाई देंगे | आप जिस बैंक को जोड़ना चाहते है उस बैंक के ऑप्शन पर क्लिक करें |

स्टेप 6

यहां पर आप देखेंगे की आपका बैंक अकाउंट लिंक हो गया है | आगे बढ़ने के लिए Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें |

स्टेप 7

इसके आगे आपको Upi Pin सेट करने होंगे | आगे बढ़ने के लिए Set Upi Pin के आप्शन पर क्लिक करें |

स्टेप 8

इस पेज पर डेबिट कार्ड का लास्ट 6 डिजिट अंक, एक्सपायरी डेट और Cvv नंबर दर्ज कर Proceed के बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 9

यहां पर दो बार Upi पिन Confirm करने होंगे | इसके बाद आसानी से Upi App का सभी Features का लाभ ले सकते है |

Youtube विडियो देखिए |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Phonepe Upi Id Create Kaise Kare के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Upi इन सेट करने के लिए किस चीज की जरुरत होती है | अगर आपको यह विडियो और पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी इसका लाभ ले सके |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top