Phonepe Gpay से बिना इन्टरनेट के पेमेंट कैसे करें?

Last updated on January 26th, 2024 at 12:35 pm

Phonepe Gpay से बिना इन्टरनेट के पेमेंट कैसे करें? अगर आपके मोबाइल फोन में इन्टरनेट डेटा नहीं है तो आप बिना इन्टरनेट के ऑफलाइन पैसे ट्रान्सफर कर सकते है |

जैसा की आपको पता होगा आज के समय में पैसे की ट्रांसक्सन ऑनलाइन हो रही है | परन्तु ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए नेट की आवश्यकता होती है | अगर आपके मोबाइल फोन में इन्टरनेट नहीं है तो पैसे भुगतान करना मुस्किल हो सकता है |

phonepe-gpay-se-bina-internet-ke-payment-kaise-kare

अब बात होती है किसी कारण से मोबाइल में इन्टरनेट नहीं रहेगा तो क्या होगा तो आपको बता दू कुछ ट्रिक्स को अपना कर ऑनलाइन पेमेंट भुगतान कर पायेंगे | इस पोस्ट में Upi के बारे में डिटेल्स भी शेयर किया गया है |

UPI क्या होता है?

UPI का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI Full Form “Unified Payments Interface”) है | Upi की शुरुआत मोदी जी द्वारा नोटबंदी के बाद Bhim App का निर्माण करने से हुआ | जिसके बाद बहुत सारे प्राइवेट कंपनियां Upi App का निर्माण की जैसे Phonepe, Google Pay इत्यादि | (इसे भी पढ़िए Mobile Phone खो जाने पर सही Location पता कैसे करें?)

Upi एक आसान माध्यम है जिसके द्वारा भिन्न-भिन्न तरीको से 24 घंटे पैसे ट्रान्सफर कर सकते है | पैसे ट्रान्सफर करने वाला एप आने से डेबिट कार्ड, Credit कार्ड पीछे रह गए है | इसके बाद हिंदुस्तान में ऑनलाइन पैसे भुगतान करने की प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है |

आज के समय में UPI इतना तेजी से बढ़ रहा है की ऑनलाइन बैंक अकाउंट के अलावा Registerd मोबाइल नंबर और Qr कोड से पेमेंट करने का ऑप्शन मिलता है | यानि की इस ऐप से कुछ मिनटों / सेकंड में एक जगह से दुसरे जगह पैसे लेन – देन कर सकते है |

Phonepe Gpay : Bank Account से UPI Account जोड़कर Id कैसे बनाए?

अगर आप UPI Id बनाना चाहते है तो आपके पास बैंक अकाउंट के साथ बैंक से जुड़े डेबिट कार्ड / एटीएम कार्ड होना चाहिए | इसके साथ – साथ आपके पास बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए | इसके बाद आसानी से UPI Id क्रिएट कर सकते है | (इसे भी पढ़िए पॉलिटेक्निक / डिप्लोमा करने पर सैलरी कितनी मिलती है |)

अब सवाल यह होता है की आप ऑनलाइन पेमेंट करने व देखने के लिए कीस माध्यम का उपयोग करते है | पैसे से संबंधित देख रेख करने के लिए Play Store पर बहुत सारे Upi ऐप मौजूद है | इनमे से किसी भी एप को पेमेंट करने के लिए ऐप यूज कर सकते है |

Phonepe Gpay से बिना इन्टरनेट के पेमेंट कैसे करें?

अगर आप फोन पे, गूगल पे, भीम एप की तरह रुपए भेजना और बैलेंस चेक करना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़िए | इस पोस्ट में बिना इन्टरनेट के रुपये, मोबाइल से भेज सकते है | इस तरीका में किसी भी प्रकार के स्मार्टफोन और इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं होती है |

अगर आपके पास साधारण फोन है तो मात्र 2 मिनट में बैलेंस चेक करने के अलावा Money Transfer कर पायेंगे | आइये जानते है Upi से बिना इन्टरनेट के पैसे कैसे भेजे |

स्टेप 1 (Phonepe Gpay )

सबसे पहले मोबाइल (फोन) के डायल बॉक्स (Dial Box) में *99# डायल करें | जिस मोबाइल से बैलेंस चेक करना चाहते है उस फोन में बैंक / Upi से पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए |

स्टेप 2 (Phonepe Gpay )

अब आपके सामने Popup लिस्ट Open होगा | इस लिस्ट में दिए गए सभी Features का लाभ ले सकते है |

अगर आप Money Send करना चाहते है तो 1 दबाकर Send के ऑप्शन पर क्लिक करें |

1.Send Money

  1. Request Money
  1. Check Balance
  1. My Profile
  1. Pending Request
  1. Transition
  1. UPI Pin
upi

स्टेप 2 (Phonepe Gpay)

अगले पेज में Money Send करने का माध्यम सेलेक्ट करना होगा | आपको तय करना होगा की आप (मोबाइल नंबर, Upi, बैक अकाउंट) किस माध्यम से पैसे भेजना चाहते है |

यहाँ पर मै बैक अकाउंट और Ifsc कोड से पैसे भेजना चाहता हूँ इसलिए IFSC, A/C no सेलेक्ट करने वाला हूँ |

आगे बढ़ने के लिए 5 दबाकर Send के ऑप्शन पर क्लिक करता हूँ |

transfer-money

स्टेप 3 (Phonepe Gpay)

Enter ? IFSC Code? Of Your Beneficiary

यहाँ पर आपको Ifsc कोड दर्ज करने की बात कही जा रही है | बॉक्स में Ifsc Code दर्ज कर Send के ऑप्शन पर क्लिक करें |

ifsc-with-account-no

स्टेप 4

Enter The Complete A/C No. Of Beneficiary

इस बॉक्स में बैंक अकाउंट नंबर दर्ज कर Send के ऑप्शन पर क्लिक करें |

account-number-se-payment-kaise-kare

स्टेप 5

Enter Amount In Rs

आप जितना Amount भेजना चाहते है उस Amount को बॉक्स में दर्ज कर Send के ऑप्शन पर क्लिक करें |

paise-transfer-kare

स्टेप 6

Enter A Remark (Enter 1 To Skip)

इस पेज पर Remark में कुछ लिख सकते है की किसलिए पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है |

अगर आप Remark में कुछ नहीं लिखना चाहते है तो Skip करें |

Skip करने के लिए 1 दबाकर Send के ऑप्शन पर क्लिक करें |

स्टेप 7

Enter Upi Pin To Proceed

इस पेज पर बैंक से संबंधित डिटेल्स दिखाई दे रहा है | अब जरुरत है बॉक्स में Upi पिन दर्ज कर Send के ऑप्शन पर क्लिक करें |

phonepe gpay

स्टेप 8

इसके बाद आप देखेंगे की आपका पैसे अन्य बैंक में ट्रान्सफर हो गया है | यह मेथड बहुत ही आसान था | इसमें किसी भी प्रकार के इन्टनेट की आवश्यकता नहीं है | अगर आप किसी ऐसे जगह पर रहते है जहां पर इन्टरनेट काम नहीं करता है तो इस ट्रिक्स को अपनाकर पैसे भेज सकते है |

बिना इन्टरनेट के होनेवाली परेशानियां

अगर आप बिना इन्टरनेट के पैसे भेजना व बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपको बता दू यह केवल एयरटेल, बीएसएनएल, Vi, Mtnl पर काम करता है | वहीं Jio नंबर से पैसे भेजना चाहते तो सबसे दुःख की बात यह है की इसमें Jio सर्विस काम नहीं करता है |

पैसे भेजने के लिए यह प्लेटफार्म Best है लेकिन सबसे दुःख की बात यह होती है की आपको मात्र 5,000 रुपये ही एक दिन में भेजने का मौका मिलता है |

Mobile Phone से बिना इन्टरनेट के पेमेंट करने के फायदे |

– इस ट्रिक्स में किसी भी प्रकार के स्मार्टफोन की आवश्यकता नहीं होती है | यानि की आप नार्मल फोन से भी ये काम कर सकते है |

– इसमें किसी भी प्रकार के इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं होती है |

– बैंक बंद है तो भी आप आसानी से पैसे भेज सकते है |

– यह अन्य ऐप से Secure है क्यूंकि इसे Forgot नही किया जा सकता है | क्यूंकि इसमें Upi Id मुख्य होता है |

-छोटे-छोटे रकम भेजने के लिए यह Service अच्छा माना जाता है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Phonepe Gpay से बिना इन्टरनेट के पेमेंट कैसे करें? के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की बिना इन्टरनेट के पैसे भेजने के फायदे और नुकसान क्या है |

सबसे मुख्य बात यह है की Google Pay और अन्य Upi ऐप के बिना भी पेमेंट करने का मौका मिलता है | अगर आप पांच हजार रुपये तक पैसे भेजना और बैलेंस चेक करना चाहते है तो सिंपल फोन से भी पैसे भेजा सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top