Last updated on April 29th, 2019 at 12:33 pm
PDPET Bridge course principal verification कैसे करे » 1 से 5 कक्षा में पढ़ाने वाले b.ed teachers को टीचर रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्रिंसिपल वेरिफिकेशन करना आवश्यक है |
पिछले पोस्ट में pdpet ब्रिज कोर्स के रिलेटेड लगभग सभी जानकारी बताया गया है | जिस तरह से d.el.ed का रजिस्ट्रेशन और प्रिंसिपल वेरिफिकेशन हुआ था | उसी प्रकार bridge course का भी प्रोसेस है | आप खुद से भी रजिस्टर और वेरीफाई कर सकते है |
पिछला पोस्ट में टीचर रजिस्ट्रेशन करने का तरीका बताया था | अगर आप फिर भी जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए | B.ed Teacher pdpet bridge course apply इस तरह करे शिक्षक / शिक्षिका का registration करने के बाद Bridge course principal verification करना अनिवार्य है | वरना एडमिशन conformed नही होगा |
♦ Bridge course principal verification कैसे करे ?
⇒ स्टेप 1
Bridge course principal verification करने के लिए nios के वेबसाइट पर जाना होगा | या डायरेक्ट प्रिंसिपल वेरिफिकेशन करने के लिए निचे के लिंक पर क्लिक कीजिये |
principal verification click here
प्रिंसिपल का न्यू रजिस्ट्रेशन करने के लिए click here पर क्लिक कीजिये |
⇒ स्टेप 2
इस फॉर्म में प्रिंसिपल और स्कूल का डिटेल्स डालकर Bridge course principal verification करना है |
1. UDISE of school :- इस बॉक्स में स्कूल का udise कोड टाइप कीजिये |
2. Type of school :- शिक्षक का प्रकार सेलेक्ट करे | सरकारी टीचर है तो Government
3. Name of school :-स्कूल का नाम टाइप कीजिये |
4. Name of principal :- प्रिंसिपल का नाम टाइप कीजिये |
5. Number of untrained teacher :- जिस शिक्षक का वेरिफिकेशन करना है | उनका स्थान संख्या टाइप कीजिये |
6. Email :- ईमेल आयडी टाइप कीजिये |
7. mobile :- मोबाइल नंबर डालिए |
8. Adhar card & voter card number :- वोटर या आधार नंबर इंटर कीजिये |
9. password :- दोनों बॉक्स में पासवर्ड टाइप कीजिये |
10. submit :- सबमिट पर क्लिक करे |
⇒ स्टेप 3
इस पेज पर untrained teachers को सेलेक्ट करके वेरीफाई करना है | अगर टीचर का नाम नही है तो बॉक्स में नाम टाइप करके search data पर क्लिक कीजिये |
1. application status :- payment conformed सेलेक्ट कीजिये |
2. Name :- यहाँ पर टीचर का नाम टाइप कीजिये |
3. conform admission for selected records :- पर क्लिक कीजिये |
आपके मोबाइल नंबर पर एक sms आएगा | उसमे लिखा होगा admission conformed
इस तरह से Bridge course principal verification करने पर एडमिशन कांफोर्म हो जायेगा | इससे रिलेटेड कोई सुझाव हो तो कमेंट करके बताइए | website hindi android app download click here धन्यवाद |