Paytm Bank से Aadhaar Number वेरीफाई कैसे करें?

Last updated on August 1st, 2022 at 12:00 pm

Paytm Bank से Aadhaar Number वेरीफाई कैसे करें? क्या आप Paytm यूज करते है तो आपको बता दू समय – समय पर आधार नंबर Verify करना पड़ सकता है | Websitehindi.Com के पोस्ट में बताऊंगा आधार डिटेल्स अपडेट कैसे करें |

जैसा की आप जानते है Paytm बैंक से जुड़े रहने के लिए हमेशा अपडेट रहना होता है | यही वजह है की आप बहुत सारे ऑफर्स और अन्य Features ला लाभ ले सकते है |

paytm-bank-se-aadhaar-number-verify-kaise-kare

लेकिन आधार अपडेट करना बहुत ही जरुरी है | अगर आप आधार डिटेल्स अपडेट कर देते है तो आपका पेटीएम अकाउंट का डेबिट कार्ड प्रोपर वर्क करेगा | आइये जानते है Paytm Bank से Aadhaar Number वेरीफाई करने का तरीका क्या है|

Paytm Payments Bank से आधार नंबर अपडेट करने के लिए जरुरी चीजे |

– पेटीएम एप (पेटीएम पेमेंट्स बैंक) से आधार अपडेट करने के लिए आपके पास Login और Password होना चाहिए |

– आपके पास आधार नंबर होना चाहिए |

Paytm Bank से Aadhaar Number वेरीफाई कैसे करें?

स्टेप 1

Paytm Payments Bank से आधार नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप में Login करें | Login करने के बाद Paytm Bank के ऑप्शन पर क्लिक कर पास कोड से Login करें | (इसे भी पढ़िए फ्री में cibil score चेक कैसे करें ?)

PAYTMBANK

स्टेप 2

यहाँ पर आधार अपडेट करने का ऑप्शन दिखाई देगा | आगे बढ़ने के लिए Update के ऑप्शन पर क्लिक करें |

aadhaar-number-update

स्टेप 3

यहां पर आधार डिटेल्स भरना है |

  1. Enter Your Aadhaar Number : इस बॉक्स में आधार नंबर टाइप करें |
  2. Name As Per Aadhaar : जिस तरह से आधार कार्ड में आपका नाम है वही नाम इस बॉक्स में दर्ज करें |
  3. I Consent Storing Of My Aadhaar Number In Encrypted Formate And Linking Of The Same With My Kyc : इस बॉक्स पर टिक करें |
  4. Submit : लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक करें |

paytm-bank-se-aadhar-link

Paytm KYC online verification Aadhar card

स्टेप 4

Aadhaar Details Verify Details Successfully का Message दिखाई देगा | इस तरह से Paytm Bank में Aadhar Number अपडेट कर सकते है |

paytm-payments-bank

यूटूब विडियो देखें |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Paytm Bank से Aadhaar Number वेरीफाई कैसे करें?  के बारे में बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की आधार वेरीफाई करने के लिए फुल Process क्या है |

इस तरह से आधार अपडेट करने से यह फायदा होता है की आपके डेबिट कार्ड क्लोज नहीं होगा | इसके अलावा यूटूब विडियो देखकर भी आप समझ सकते है की Adhar डिटेल्स सबमिट कैसे करें |

1 thought on “Paytm Bank से Aadhaar Number वेरीफाई कैसे करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top