-4.2 C
New York
बुधवार, जनवरी 7, 2026
होमInternetPaynearby में SBM Bank अकाउंट Open कैसे करें |

Paynearby में SBM Bank अकाउंट Open कैसे करें |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Paynearby में SBM Bank अकाउंट Open कैसे करें/ Paynear Aeps कंपनी का Account Opening अपडेट के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़िए |

पहले के समय में ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करना मुस्किल था लेकिन अब यही प्रक्रिया लोगो के लिए बहुत आसान हो गया है | लेकिन हम बात कर रहें है Paynearby का जिसमें अकाउंट ओपनिंग का Features जोड़ा गया है |

इसके पहले भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बरौदा और फिनो पेमेंट्स बैंक द्वारा ग्राहक का अकाउंट Open करने के लिए Csp केंद्र खोला गया था लेकिन यही Csp केंद्र आम लोगो के पास नहीं था |

paynearby-sbm-bank--open copy
sbm

जैसे – जैसे डिजिटल सेवा में विकास हुआ वैसे ही बहुत सारी Aeps कंपनी आधार से पैसे लेन-देन करने के लिए Csp Aeps Id देने लगी | लेकिन इसमें अकाउंट ओपनिंग का आप्शन नहीं था | लेकिन Paynear Aeps कंपनी द्वारा न्यू अपडेट में SBM Bank से बचत खाता खोलने का आप्शन दिया गया है | जहाँ से रिटेलर अपने ग्राहक को मात्र पाच मिनट में बचत खाता खोल सकता है |

SBM Bank से Paynear के Id में बचत खाता क्या है?

Paynearby भारत में पॉपुलर कंपनी है जिसके तहत आधार कार्ड से लेन-देन के साथ पैसे जमा – निकासी का काम होता है | लेकिन साल 2020 में Paynear के न्यू अपडेट में Bachat Khata नाम का एक Features आया है | (इसे भी पढ़ें कॉल आने पर हैलो (Hello) क्यों बोला जाता है?)

इस फीचर का नाम है SBM बैंक | इस बैंक के द्वारा कोई भी व्यक्ति Paynear Csp केंद्र पर जाकर SBM Bank का बचत खाता खुलवा सकता है | इस बचत खाता पर 500 रुपये से 49999 रुपये अकाउंट में रखा जा सकता है | यानि की आप अपने Goal के हिसाब से पैसे बचत कर सकते है |

SBM Bank में खाता खोलने के फायदे

अगर आप एसबीएम बैंक में खाता खुलवाते है तो रिटेलर के साथ ग्राहक को भी फायदा होनेवाला है | जो इस प्रकार निम्नलिखित है | (इसे भी पढ़ें Railway Station Master कैसे बने? रेलवे में स्टेशन मास्टर की योग्यता सैलरी और तैयारी)

  • खाते से पैसे निकासी करते समय बैंक द्वारा भेजे गए Otp का इस्तेमाल होता है जिसके वजह से यह Secure बन जाता है |
  • जमा किये गए रकम पर 5.5 प्रतिशत ब्याज मिलता है |
  • खाता खुलवाने के 90 दिन बाद खाते से पैसे कभी भी निकाल सकते है |
  • खाता खुलवाने के तुरंत बाद पैसे जमा करने की सुविधा |
  • आपका सोचा हुआ Goal तैयार होता है |
  • खाता Open करने पर रिटेलर को 25 रुपये कमिसन मिलता है |

 

youtube विडियो देखें |

Paynearby Account Opening क्या है? SBM बैंक में बचत खाता Open कैसे करे?

Paynearby रिटेलर Id द्वारा SBM बैंक में बचत खाता Open किया जाता है |  यानि की इस बैंक में Paynear Retailer से खाता खुलवा सकते है | (इसे भी पढ़ें Paynearby Vs Novopay इनमे से सबसे अच्छा Aeps कंपनी कौन है ?)

स्टेप 1

खाता खोलने के लिए Paynear रिटेलर Wallet में कम से कम 500 रुपये होना चाहिए इसके बाद आसानी से खाता खोल सकते है |

सबसे पहले Paynearby Retailer App ओपन करें और Bachat Khata के आप्शन पर क्लिक करें |

sbmbank
sbmbank

स्टेप 2

अब आपके स्क्रीन पर अगला पेज Open होगा | इस पेज पर 500 रुपये से अकाउंट खोलने के बारे में लिखा गया है | आगे बढ़ने के लिए Next बटन पर क्लिक करें |

paynearby opening account

स्टेप 3

अगर आप किसी व्यक्ति को खाता खुलवाते है तो कमिसन के रूप में 25 रुपये मिलता  है | आगे बढ़ने के लिए Next बटन पर क्लिक करें |

bachat -khata
bachat -khata

स्टेप 4

इस पेज पर Customer का Mobile नंबर दर्ज करना है |

mobile-number

स्टेप 5

आप अपने बचत के अनुसार Goal सेलेक्ट करें | यहाँ पर बहुत सारे आप्शन मिलेगा जिसमें से किसी एक को सेलेक्ट करें |

sbm-bank-goal

स्टेप 6

इस पेज पर Goal Amount सेट करना है की आप कितना तक जमा करना चाहते है |

  1. Goal Amount: टोटल Amount दर्ज करें जितना आप Deposit करना चाहते है |
  2. Opening Deposit: जितना से आप खाता खुलवाना चाहते है उस रकत को भरिए |
  3. Confirm: कन्फर्म बटन पर क्लिक करें |

paynear-bachat-khata

स्टेप 7

अगले स्क्रीन पर Ekyc करने के लिए Fingerprint डिवाइस सेलेक्ट करना है | हम यहाँ पर Startek सेलेक्ट कर रहें है | (इसे भी पढ़ें Sbi इन्टरनेट बैंकिंग सेवा ऑनलाइन शुरू (activate) कैसे करे ?)

paynearby-sbm-bank-account

स्टेप 8

बॉक्स में Aadhar Number दर्ज कर Scan Finger पर क्लिक करें |

sbmbankaccont

स्टेप 9

फिंगर Scan Success हो गया है Submit पर क्लिक करें |

sbm-me-khata

स्टेप 10

यहाँ पर Successful का Message दिखाई देता है | (इसे भी पढ़ें त्रिकटु चूर्ण के फायदे और नुकसान (Trikatu Churna Ke Fayde In Hindi))

sbm-account
sbm-account

स्टेप 11

अगले स्क्रीन पर Basic Details, Address Details, Other Details, Nominee Details, Customer Picture, लेने के बाद Photo Verified हो जायेगा |

यानि की अगले स्क्रीन पर Photo Verified का Message दिखाई देगा |

 

स्टेप 12

अगले स्क्रीन पर Goal Confirm करना है | Confirm पर क्लिक करें |

account-opening

स्टेप 13

Congratulations: आपका खाता आसानी से Open हो गया है | Done पर क्लिक करें | अब आप अपने खाते में Balance देख सकते है |  इसके बाद आप अपने मर्जी के अनुसार पैसे जमा निकासी कर सकते है |

sbm-bank-hindi

Paynear से SBM बैंक में खाता खुलवाने पर सावधानियां |

अगर आप SBM बैंक से खाता खुलवा रहें है तो ध्यान रहे आपको कोई अकाउंट नंबर और Ifsc कोड नहीं मिलने वाला है | खाते में पैसे जमा करने के लिए ग्राहक का मोबाइल नंबर यूज होता है | मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद पैसे जमा या निकासी कर सकते है |

SBM बैंक में 49999 रुपये तक Goal सेलेक्ट कर सकते है | अगर आप लाखों रुपये का Goal चुनना चाहते है तो यह बैंक आपके लिए नहीं है |

निष्कर्ष (Conclusion)

Website Hindi.Com के पोस्ट में Paynearby में SBM Bank अकाउंट Open कैसे करें/ Paynear Aeps कंपनी का Account Opening अपडेट के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है | अगर आप ऑनलाइन खाता खुलवाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए |

विशेष जानकारी के लिए Youtube विडियो देखे | अगर आपको पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव या बदलाव हो तो कमेंट बॉक्स में बतायें |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

2 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

2 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।