Last updated on January 22nd, 2024 at 02:49 pm
Paynearby Password Forgot कैसे करें? अगर आप Paynearby रिटेलर Id का पासवर्ड भूल गए है तो मात्र 2 मिनट में पोस्ट को पढ़कर पासवर्ड बना सकते है | इसके लिए एक Smartphone की जरुरत होती है |
जैसा की आप जानते है Paynearby Retailer Id से घर बैठे आधार कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकते है | इसके अलावा Money Transfer , Insurance, बैलेंस चेक, अकाउंट ओपनिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है |
वहीँ Paynear में Login करने के लिए पासवर्ड की जरुरत होती है | अगर आप पुराने Password भूल गए है तो नए पासवर्ड बनाने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़ सकते है | आइए जानते है Paynearby का Paynearby Password Forgot Reset कैसे करे करें ?
Paynearby Password Reset करने के लिए आवश्यक चीजे |
अगर आप Paynear का पासवर्ड Reset करना चाहते है तो आपको बता दू आपके पास जरुरी चीजे भी होना चाहिए | (इसे भी पढ़िए Josh app पर Follower बढ़ाने का तरीका क्या है?)
– Paynear By से पंजीकृत मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए |
– आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए |
– Pan Number होना चाहिए |
Paynearby Password Forgot कैसे करें?
Paynear का पासवर्ड जानने के लिए सबसे पहले Play Store से एप डाउनलोड कर इनस्टॉल करें | एप इनस्टॉल करने के बाद Open करें और हमारे द्वारा बताये गए स्टेप को Follow करें |
स्टेप 1
यहां पर बहुत सारे Features की बात हो रही है | आगे बढ़ने के लिए Next करें | पर आप अपने आवश्यकता अनुसार Skip भी कर सकते है |
स्टेप 2
चार बार Next करने के बाद Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
इस पेज पर Login करने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी | बॉक्स में Mobile Number दर्ज करें |
स्टेप 4
मोबाइल नंबर दर्ज करते ही पासवर्ड दर्ज करने का बॉक्स दिखाई देगा लेकिन हमे Forgot Password के ऑप्शन पर क्लिक करने होंगे |
स्टेप 5
यहां पर मोबाइल नंबर दिए हुए है , आगे बढ़ने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें |
Paynearby password reset
स्टेप 6
पासवर्ड Forgot करने के लिए Pan Number की आवश्यकता है |
(1.) बॉक्स में Pan Number दर्ज करें |
(2.) Submit बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 7
इस स्टेप में आपको न्यू पासवर्ड सेट करने होंगे | इसके अलावा आपके मोबाइल नंबर पर Otp प्राप्त होगा |
(1.) दोनों बॉक्स में न्यू पासवर्ड टाइप कीजिए |
(2.) इस बॉक्स में Otp दर्ज करें |
(3.) Verify & Submit पर क्लिक करें |
स्टेप 8
आपका पासवर्ड बनकर तैयार हो गया है | अब पासवर्ड दर्ज कर Login कर सकते है |
(1.) Enter Password : यहाँ पर पासवर्ड दर्ज करें |
(2.) Terms को सेलेक्ट करें |
(3.) Login के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 9
यहां पर एक Popup पेज दिखाई देगा, आगे बढ़ने के लिए Location को Allow करने होंगे |
स्टेप 10
आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा | उस Otp को बॉक्स में भरिए | आगे बढ़ने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें | इसके बाद आप देखेंगे की आपके अकाउंट में login हो गया है |
youtube विडियो देखिए |
निष्कर्ष (Conclusion)
Websitehindi.Com के पोस्ट में Paynearby Password Forgot कैसे करें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Paynear का Password Reset कैसे करे | अगर आप Paynearby का Password Forgot करना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़िए |
Paynearby password reset
PayNearby password customer care number
Paynearby password kaise banaye
Paynearby password example
PayNearby login
Paynearby Referral Code
Village chatti ki chori t lasadiya jila udaipur RJ 313027