-4.2 C
New York
गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमInternetPaynearby Password Forgot कैसे करें?

Paynearby Password Forgot कैसे करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Paynearby Password Forgot कैसे करें? अगर आप Paynearby रिटेलर Id का पासवर्ड भूल गए है तो मात्र 2 मिनट में पोस्ट को पढ़कर पासवर्ड बना सकते है | इसके लिए एक Smartphone की जरुरत होती है |

जैसा की आप जानते है Paynearby Retailer Id से घर बैठे आधार कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकते है | इसके अलावा Money Transfer , Insurance, बैलेंस चेक, अकाउंट ओपनिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है |

paynearby-password-forgot-kaise-kare

वहीँ Paynear में Login करने के लिए पासवर्ड की जरुरत होती है | अगर आप पुराने Password भूल गए है तो नए पासवर्ड बनाने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़ सकते है | आइए जानते है Paynearby का Paynearby Password Forgot Reset कैसे करे करें ?

Paynearby Password Reset करने के लिए आवश्यक चीजे |

अगर आप Paynear का पासवर्ड Reset करना चाहते है तो आपको बता दू आपके पास जरुरी चीजे भी होना चाहिए | (इसे भी पढ़िए Josh app पर Follower बढ़ाने का तरीका क्या है?)

– Paynear By से पंजीकृत मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए |

– आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए |

– Pan Number होना चाहिए |

Paynearby Password Forgot कैसे करें?

Paynear का पासवर्ड जानने के लिए सबसे पहले Play Store से एप डाउनलोड कर इनस्टॉल करें | एप इनस्टॉल करने के बाद Open करें और हमारे द्वारा बताये गए स्टेप को Follow करें |

स्टेप 1

यहां पर बहुत सारे Features की बात हो रही है | आगे बढ़ने के लिए Next करें | पर आप अपने आवश्यकता अनुसार Skip भी कर सकते है |

paynear

स्टेप 2

चार बार Next करने के बाद Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें |

paynearby

स्टेप 3

इस पेज पर Login करने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी | बॉक्स में Mobile Number दर्ज करें |

pay-near

स्टेप 4

मोबाइल नंबर दर्ज करते ही पासवर्ड दर्ज करने का बॉक्स दिखाई देगा लेकिन हमे Forgot Password के ऑप्शन पर क्लिक करने होंगे |

forgot-password

स्टेप 5

यहां पर मोबाइल नंबर दिए हुए है , आगे बढ़ने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें |

paynear-password-forgot

Paynearby password reset

स्टेप 6

पासवर्ड Forgot करने के लिए Pan Number की आवश्यकता है |

(1.) बॉक्स में Pan Number दर्ज करें |

(2.) Submit बटन पर क्लिक करें |

password-reset

स्टेप 7

इस स्टेप में आपको न्यू पासवर्ड सेट करने होंगे | इसके अलावा आपके मोबाइल नंबर पर Otp प्राप्त होगा |

(1.) दोनों बॉक्स में न्यू पासवर्ड टाइप कीजिए |

(2.) इस बॉक्स में Otp दर्ज करें |

(3.) Verify & Submit पर क्लिक करें |

paynearpassword

स्टेप 8

आपका पासवर्ड बनकर तैयार हो गया है | अब पासवर्ड दर्ज कर Login कर सकते है |

(1.) Enter Password : यहाँ पर पासवर्ड दर्ज करें |

(2.) Terms को सेलेक्ट करें |

(3.) Login के ऑप्शन पर क्लिक करें |

reset-password

स्टेप 9

यहां पर एक Popup पेज दिखाई देगा, आगे बढ़ने के लिए Location को Allow करने होंगे |

password-reset-kare

स्टेप 10

आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा | उस Otp को बॉक्स में भरिए | आगे बढ़ने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें | इसके बाद आप देखेंगे की आपके अकाउंट में login हो गया है |

paynearby-password-reset-hindi

youtube विडियो देखिए |

निष्कर्ष (Conclusion)

Websitehindi.Com के पोस्ट में Paynearby Password Forgot कैसे करें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Paynear का Password Reset कैसे करे | अगर आप Paynearby का Password Forgot करना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़िए |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post