Saturday, December 27, 2025
HomeInternetPaynearby Main Balance में पैसे Add कैसे करें

Paynearby Main Balance में पैसे Add कैसे करें

Paynearby Main Balance Me Paise Add Kaise Kare: यदि आप Paynear के New Retailer है तो बड़ी ही आसानी से Main Balance में Money ऐड कर सकते है. Wallet में पैसे डालने के दो तरीका बताने वाला हूं.

Paynearby के मेन वॉलेट में पैसे ऐड करने से संबंधित परेशानी नए रिटेलर को होती ही है. ऐसे में डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा सभी जानकारी दे दिया जाता है. लेकिन कुछ रिटेलर को यह परेशानी होती है तो आपको बता दू इस पोस्ट को पढने के बाद आप आसानी से पैसे ऐड कर सकते है.

Paynear के Wallet में पैसे डालने के तीन तरीका है जिसको आप लेख में लगाये गए Youtube विडियो को देखकर समझ सकते है. आइये जानते है Main Wallet में पैसे लोड कैसे करें (How To Load Money In Main Wallet)

Paynearby Main Balance Add kaise kare

Paynearby क्या है?

Paynear एक Aeps कंपनी है. जो गवर्नमेंट के प्रोग्राम को Digital Banking & Payments Industry के रूप में लांच करती है. इस कंपनी की शुरुआत अप्रैल 2016 में किया गया था. यदि आप ऑनलाइन वर्क करना चाहते है तो मात्र 1000 रुपये से शुरुआत कर बिजनेस खड़ा कर पायेंगे.

Paynear से Yes Bank और आईसीआईसीआई बैंक लिंक है जिसके चीफ Excutive ऑफिसर Anand कुमार बजाज है. वहीं पय्नेर को Nearby Technologies के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा Paynear द्वारा आधार से पैसे निकालने के साथ Banking संबंधित अनेकों कार्य किये जाते है.

अब तो Axis Bank का Saving और “Current Account” ओपन करने का Features आ गया है. यानि की कोई भी यूजर घर बैठे Customer का खाता ओपन कर सकते है.

Paynearby Main Balance में पैसे Add कैसे करें?

Paynearby के Main Balance (Wallet) में पैसे ऐड करने के लिए आपके पास पय्नेअरबाई का Retailer Id होना चाहिए. अगर आपके पास रिटेलर Account है तो जल्दी से मोबाइल नंबर से Login करें. यहां पर तीन तरीका बनाने वाला हूं जिसको आप स्टेप बाई स्टेप समझ सकते है.

मेथड 1 (ऑनलाइन नेट बैंकिंग, upi, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से पैसे ऐड करे)

मेथड 1 में पहला तरीका ऑनलाइन माध्यम से पैसे ऐड करना है. इस प्रोसेस में इन्टरनेट बैंकिंग, Upi, क्रेडिट कार्ड, Debit कार्ड से रुपये को Wallet में ऐड कर सकते है.

स्टेप 1 (Net Banking, Upi, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का पैसा ऐड करें)

सबसे पहले Paynear By App को ओपन करें.

Wallet पर क्लिक कीजिए.

यहां पर दो Wallet दिखाई देगा (1.) Main Balance (2.) Trade

आगे बढ़ने के लिए Main Balance के सामने Load + पर क्लिक करें.

Load Online पर क्लिक रहने दीजिए.

Enter Amount To Load के बॉक्स में अमाउंट को दर्ज कीजिए जितना आप लोड करना चाहते है.

Submit बटन पर क्लिक कीजिए.

यहां पर Payment करने के लिए मल्टीप्ल ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें से आप किसी भी एक Getway का इस्तेमाल कर सकते है. यदि आपके पास Debit Card मौजूद है तो आप आसानी से Payment कर पायेंगे.

इसके बाद सारा पैसा आपके Main Balance में ही प्राप्त हो जाता है.

मेथड 2 (Trade Wallet का पैसा ऐड कीजिए)

Paynear By App में Login करने के बाद Wallet पर क्लिक कीजिए.

यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें से Main Balance के सामने Load + पर क्लिक करें.

इसके अगले पेज पर ऑप्शन बदल जायेगा और ट्रान्सफर पर क्लिक कीजिए.

आप जितना पैसा ऐड करना चाहते है उतना Enter कर Trade पर क्लिक करें.

आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा. Otp दर्ज करते ही वेरीफाई करें.

अब आप देखेंगे की आपके Trade से पैसे Main Balance में आ जायेगा.

मेथड 3 (Beneficiary नाम जोड़कर पैसे ऐड करें)

Paynear में लिंक मोबाइल नंबर को Beneficiary के रूप में Net Banking या Yono App से लिंक कर पैसे भेज सकते है. इसके बाद भेजे गए पैसे का स्क्रीन शोर्ट अपलोड करना होगा.

Paynearby App में Login कर Wallet पर क्लिक करें.

यहां पर दो Wallet दिखाई देगा.

Main Balance के सामने Load + पर क्लिक कीजिए.

अगले स्टेप में ऑप्शन बदल जायेगा. आगे बढ़ने के लिए Claim Top Up पर क्लिक कीजिए.

यहां पर भेजे गए पैसे के स्क्रीन शोर्ट अपलोड कर Submit करें.

कुछ ही मिनट में आपका पैसा आपके Wallet में मौजूद होगा. इस तरह से आप Paynear का Beneficiary नाम जोड़कर पैसे ऐड कर सकते है.

Main Balance में Money ऐड करने के फायदे

यदि आप Paynear के Main बैलेंस में पैसे रखते है तो आपको बहुत सारे Binifits मिलने वाले है.

  • Paynearby से Money ट्रान्सफर करते समय Main Balance से ही पैसे कटवाना पड़ता है. इसलिए मेन बैलेंस में पैसे होना आवश्यक है.
  • इस पैसे से रिचार्ज कर सकते है.
  • Insurance करने के लिए मेन बैलेंस में पैसे होना चाहिए.
  • Paynear में सभी एक्टिविटी को करने के लिए बैलेंस की आवश्यकता होती है.
  • यहां से पैसे कहीं भी ट्रान्सफर कर सकते है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में Paynearby Main Balance में पैसे Add कैसे करें. के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की Paynear में रुपये डालने के लिए प्रोसेस क्या है. इस पोस्ट में एक विडियो भी अपलोड है जिसमें Full प्रोसेस बताया हूँ.

यदि आप Paynear Aeps Id लेना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में बताये. Paynearby से संबंधित किसी भी सवाल का जबाब जानने के लिए Youtube पर जा सकते है. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe कर सकते है.

इन्हें भी पढ़ें 

Your Query

1- Paynearby Main Balance Me Paise Add Kaise Kare
2- How to add money to Wallet in Paynearby
3- Paynearby Retailer Kaise Bane
4- I need more information about PayNearby.
5- PayNearby wallet recharge
6- paynearby helpline number
7- paynearby app download for pc
8- paynearby retailer login

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular