Saturday, January 3, 2026
HomeInternetओलंपिक मेडल्स (Olympic Medals) का कीमत कितना होता है?

ओलंपिक मेडल्स (Olympic Medals) का कीमत कितना होता है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्या आपको पता है ओलिंपिक मेडल्स की कीमत कितना होता है? Olympic Medals Ka Price Kitna Hota Hai : अगर आप ओलिंपिक मेडल्स Gold, Silver और Bronze Medals की  कीमत जानना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़िए |

आये दिन देश से बहुत सारे खिलाडी ओलिंपिक में जीत हासिल करने की तैयारी करते है | ऐसे में वो जानना चाहते है की ओलंपिक खेल में Olympic Medal की Price कितना होता है | इस मौके पर आम लोग भी जानना चाहते है की गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मैडल की Price कितना होता है |

olympic-medals-ka-kimat-kitna-hota-hai
olympic medals

जब ओलंपिक का खेल शुरू होता है तो इसमें अलग – अलग देशों द्वारा तरह – तरह के खेल खेला जाता है | इन खेलों से तीन – तीन खिलाडियों को चुना जाता है जिसके लिए प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान शामिल है | यानि की पहले को गोल्ड, दुसरे को स्लिवर और तीसरे को ब्रोंज मेडल्स दिया जाता है |

Olympic Medals का कीमत कितना होता है? जानिए |

ओलंपिक मेडल्स जितना हर खिलाडी का सपना होता है ताकि वह देश के अलावा विदेशों में नाम कमा सके | फुटबॉल खिलाडी हो या बैडमिन्टन स्टार सभी मैडल जितना चाहते है इसके पहले भी भारत के लिए बैडमिन्टन खिलाडी सिन्धु और नीरज चोपड़ा द्वारा गोल्ड मैडल जीता गया है |

किसी भी मेडल्स का कीमत लगाना मुस्किल होता है क्यूंकि यह जीत का एक प्रतिक होता है लेकिन खिलाडी के मन में यह सवाल होता है की Olympic Medals का कीमत कितना होता है? (इसे भी पढ़िए सुपरकंप्यूटर (Supercomputer) क्या है? जानिए |)

ओलिंपिक मेडल्स की असली कीमत क्या है?

ओलिंपिक मेडल्स की असली कीमत अलग-अलग देशों के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है तो आपको बता दू गोल्ड मैडल में एक प्रतिशत गोल्ड, कॉपर 6.5 प्रतिशत होती है तो उस ओलंपिक मैडल की कीमत लाखों रुपये होता है |

बहुत सारे मेडल्स 25,000 रुपये तक भी होती है क्यूंकि इस तरह के मैडल में 90 प्रतिशत सिल्वर और 10 प्रतिशत कॉपर होता है | इस तरह से अनुमान लगा सकते है की धातु के अनुसार मैडल की कीमत क्या होती है |

आज के समय में मार्किट में विभिन्न प्रकार के मेडल्स मौजूद है जिसमें गोल्ड, कॉपर, सिल्वर के अलावा अन्य धातुएं मिली हुई होती है | जिसकी कीमत कम या ज्यादा हो सकता है |

Gold Medals का कीमत

Gold-Medals

ओलंपिक में पहली जीत के लिए गोल्ड मैडल दिए जाते है | आपको बता दू इस मैडल की वजन 556 ग्राम होती है जिसकी कीमत लगभग 61,000 रुपये हो सकते है पर आप यह सोंच रहें होंगे की इतना कम कैसे तो आपको बता दू गोल्ड मैडल पूरी तरीका से सोने का नहीं होता है |

गोल्ड मेडल्स में कुछ भाग सोने का तो अन्य भाग चांदी का होता है | इस तरह से आप अंदाजा लगा सकते है की इसकी कीमत कितना हो सकता है | (इसे भी पढ़िए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पेमेंट स्थिति चेक कैसे करें?)

Olympic Silver Medal का कीमत

Olympic-Silver-Medal

खेल में दुसरे स्थान पर जितने वाले खिलाडियों को सिल्वर का मैडल दिया जाता है जो की Pure Silver का बना होता है | जैसा की आप जानते है खिलाडियों को दिए जानेवाला मैडल करीब 550 ग्राम वजन का होता है |

इस हिसाब से आज के भाव के अनुसार सिल्वर मैडल की कीमत 34100.00 होतें है | जो खिलाडी मेडल्स जीतते है वो अपना शान मानकर रखें रहते है फिर भी कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है | (इसे भी पढ़ें Flight (Airplane) में यात्रा करते समय जानने योग्य बातें हिंदी में |)

Olympic Bronze Medals का कीमत

Olympic-Bronze-Medals

तीसरे स्थान पर आनेवाले खिलाडियों को कांस्य पदक दिया जाता है यानि की ओलंपिक में जो खिलाडी तीसरे नंबर पर जीत हासिल करते है उनको कॉपर और जिंक से मिला हुआ मेडल्स दिया जाता है |

इस पदक को जितने वाले खिलाडी को 450 ग्राम का Bronze Medal मैडल दिया जाता है | जिसकी कीमत लगभग 500 रुपये के निचे हो होता है | अब आप समझ गए होंगे की ओलंपिक मैडल का कीमत कितना होता है |

youtube विडियो देखिए

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में ओलिंपिक मेडल्स की कीमत कितना होता है? Olympic Medals Ka Price Kitna Hota Hai के बारे में बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Gold, Silver और Bronze Medals में किस तरह के धातु मिले होते है |

अगर आपको ओलंपिक मैडल से संबंधित आर्टिकल पसंद आये तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इस तरह के जानकारी प्राप्त कर सके | आप हमे सोशल मीडिया साईट पर भी Follow कर सकते है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here