पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) के तहत अपरेंटिस पद (Apprentice) हेतु भर्ती 2020

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) के अंतर्गत अपरेंटिस पद (Apprentice) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) में www.nfr.indianrailways.gov.in के द्वारा 4499 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

Northeast Frontier Railway
Northeast Frontier Railway

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Northeast Frontier Railway Recruitment

Website In Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्यानहीं

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

 

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि16 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि15 सितम्बर 2020

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

 

श्रेणीआयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु15 से 24 वर्ष

 

आवेदन शुल्क

 

वर्गशुल्क
आवेदन शुक100 रुपये |
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारनि:शुल्क

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

10 वीं कक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) न्यूनतम 50% अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण |

रिक्ति विवरण

 

पद का नामपदों की संख्या
Katihar (KIR) & TDH Workshop970
Alipurduar (APDJ)493
Rangia (RNY)435
Lumding (LMG) & S&T/ Workshop1302
Tinsukia (TSK)484
New Bongaigaon Workshop (NBQS) & EWS/ BNGN539
Dibrugarh Workshop (DBWS)276

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

आवेदन करें |यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) के लिए फॉर्म भर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे देखें ?

Desivid क्या है ? short video creator के बारे में फुल जानकारी !

भारत का ISRO तो पाकिस्तान की अंतरिक्ष एजेंसी का नाम क्या है?

निजोजित शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतनमान की स्वकृति के लिए कागजात सत्यापन | जल्दी करें |

ऑनलाइन एफ.आई.आर कैसे दर्ज करें ?

कहीं आप नकली चावल तो नहीं खा रहें है तो ऐसे करें पहचान !

Scroll to Top