WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

NMMS Scholarship Scheme क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

हरियाणा सरकार के द्वारा NMMS Scholarship Scheme चलायी जा रही है, जिसके अंतर्गत पढाई करने वाले बच्चो को scholarship दी जा रही है |

अगर आपके घर में भी 08वीं कक्षा के बच्चा है तो आप इस फॉर्म को भरकर सबमिट कर सकते है | जिसके बाद पढाई करने के लिए पैसे प्राप्त हो सके |

बहुत सारे ऐसे बच्चे है तो पैसे की वजह से पढाई में रुकावट हो ही जाता है | ऐसे में NMMS Scholarship Scheme का लाभ लिए जा सकते है |

nmms-scholarship
nmms scholarship

NMMS Scholarship 2025: लाभ, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया पूरी जानकारी हिंदी में – Overviews

Article NameNMMS Scholarship Scheme
Type Of ArticleInternet
Department NameState Council of Educational Research & Training
Application ModeOnline Form
Official Website@scertharyana.gov.in
Home PageWWW.WEBSITEHINDI.COM

NMMS Scholarship Scheme योजना का मतलब क्या है? जानिए

सबसे पहले यह जानिए की NMMS का मतलब National Means-cum-Merit Scholarship Scheme होता है | इस योजना को हरियाणा में एजुकेशन डिपार्टमेंट के द्वारा जारी की गयी है |

असल में देखा जाये तो यह योजना भारत सरकार का योजना है, लेकिन हरियाणा में शिक्षा विभाग के द्वारा लागु की गयी है | अब हरियाणा के व्यक्ति इस योजना का फायदा ले सकते है |

NMMS yojna का उद्देश्य क्या है?

हरियाणा सरकार के द्वारा बच्चों के प्रति बहुत बड़ी मकसद है |

वर्ग 9वीं से 12वीं तक बच्चों को पढने के लिए ये योजना चलायी जा रही है, ताकि पढाई में किसी भी वजह से रुकावट न हो सके |

राज्य में जितने भी आर्थिक रूप से कमजोर बच्चें है उन्हें पढाई में मदद देने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है |

बहुत सारे बच्चें पैसे की वजह से स्कूल छोड़ देते है, इस गिनती को कम करने के लिए सरकार द्वारा स्कीम चलायी जा रही है |

इस scholarship से कितना पैसे मिलता है?

अगर आप इस फॉर्म को भरते है तो आपको आर्थिक मदद के लिए scholarship दिए जाते है |

ये राशि हर महीने 1000 रुपए सीधें छात्रों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजे जाते है | वहीं वर्ष में 12000 रुपए हो जाते है |

योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता क्या है?

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों का नामांकन सरकारी विद्यालय में होना चाहिए |

जिस स्कूल में छात्र पढाई कर रहा हो, उस विद्यालय में 8वीं वर्ग का छात्र होना चाहिए |

विद्यार्थी को योजना से संबंधित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा |

छात्र के परिवारिक आय तीन लाख पचास हजार से जायदा नहीं होना चाहिए |

योजना का लाभ लेने के लिए आयु सीमा

अगर आप इस स्कीम का लाभ लेने के बारे में सोंच रहें है तो आपको बता दूँ बचें की आयु 13 से 15 वर्ष के बिच होना चाहिए |

NMMS Scholarship Apply online Process

इस scholarship का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |

वेबसाइट पर जाने के लिए National Means cum Merit Scholarship (NMMS) फॉर्म के लिंक को ओपन करना होगा |

फॉर्म में सभी जानकारियां (पर्सनल डिटेल्स, बैंक खाता, आयु, पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर ) कम्पलीट करना होगा |

फॉर्म को भरने के बाद सबमिट करें और फीचर में किसी भी प्रकार के समस्याएं न हो इसके लिए फॉर्म का प्रिंट निकलकर रखें |

National Means cum Merit Scholarship (NMMS) FormClick Here

निष्कर्ष – इस लेख में NMMS Scholarship Scheme क्या है और आवेदन करने के बारे में जानकारी शेयर की गयी है | यदि आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार के समस्याएं हो रही है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top