Last updated on January 30th, 2021 at 02:41 pm
निजोजित शिक्षकों (Nijojit Shikshak) का प्रशिक्षित वेतनमान की स्वकृति के लिए कागजात सत्यापन
जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा बिहार राज्य के सभी जिला में एक आवेदन प्रकाशित किया गया है जिसके अनुसार NIOS द्वारा सभी प्रशिक्षित शिक्षकों को कागजात सत्यापन कराना हैं |
उपर्युक्त संस्थान राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (National Institute Of Open Schooling – NIOS) से प्रशिक्षण सत्र 2017-2019 में आयोजित DELED परीक्षा में सभी अप्रशिक्षित शिक्षक उत्तीर्ण किये हैं | वे सभी प्रशिक्षित शिक्षक / शिक्षिकाएं सही समय पर कागजात सत्यापन करा लें |
Verification Of Papers For Acceptance Of Trained Pay Scale Of The Employed Teachers
प्रारम्भिक शिक्षक को नियमानुसार परीक्षाफल प्रकाशन के तिथि से प्रशिक्षित वेतनमान की स्वकृति दी जानी है |
⇓Niyojit Shikshak Download Official Application
अत : NIOS द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी / पंचायत सचिव – ग्राम पंचायत नियोजन इकाई / पंचायत नियोजन इकाई / सचिव प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा परीक्षा उत्तीर्णता से संबंधित कागजात का सत्यापन कराना है |
कार्यपालक पदाधिकारी के पास आवेदन लिखने का तरीका
नोट : आवेदन पत्र लिखते समय नाम, स्थान और दिनांक में बदलाव कर सकतें हैं | |
सेवा में
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह
सचिव प्रखंड नियोजन इकाई रोहतास |
विषय :- प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र सत्यापन के संबंध में |
महाशय,
उपर्युक्त विषय के संदर्भ में कहना है कि मै अमृता कुमारी पंचायत शिक्षक , म. वि. विद्यालय रोहतास में वर्ग I – V में कार्यरत हूँ | मै nios संस्थान से सत्र 2017 – 2019 की आयोजित डीएलएड (D.el.ed) की उत्तीर्ण की हूँ , जिसका परीक्षा फल प्रकाशन तिथि 22.05.2019 है | जिला पदस्थापना रोहतास के ज्ञापांक L-1625 दिनांक 18.07.2020 के आलोक में नियोजन इकाई के द्वारा अंक पत्रों के सत्यापन के उपरांत प्रशिक्षित वेतन की स्वकृति प्राप्त करनी है |
अत: इस आवेदन पत्र के साथ मैं प्रशिक्षण का अंक प्रमाण पत्र का छाया प्रति सलग्न कर श्री मान की सेवा में सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ समर्पित कर रही हूँ | अग्रेत्तर कार्रवाई करने की कृपा की जाय |
अनुलग्नक
एन.आई.ओ.एस से निर्गत प्रशिक्षण का अंक पत्र का छाया प्रति |
मूल प्रमाण पत्र का छाया प्रति |
NIOS प्रशिक्षण के पहचान पत्र का छाया प्रति |
विश्वसनीया
अमृता कुमारी
म. वि. रोहतास
दिनांक: 24.07.2020
इसे भी पढ़ें |
सहकारी समितियां क्या है ? आज के समाज में सहकारी समितियां का उपयोगिता
घर के खाली जगह (कमरा) में “एटीएम मशीन” कैसे लगाएं !
पेटीम सर्विस एजेंट बनकर 20000 रूपये से ज्यादा की कमाई
इन्टरनेट को छोड़कर स्मार्टफोन पर आने वाली सभी कॉल बंद करने का ट्रिक्स
ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडल्ट एजुकेशन (PGDAE Course) के बारे में पूर्ण जानकारी !