WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन (NBCC) के तहत Engineer (Civil & Electrical) पदों पर भर्ती 2020

राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (National Buildings Construction Corporation (NBCC) के अंतर्गत Engineer (Civil & Electrical) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन (National Buildings Construction Corporation) में http://www.nbccindia.com/nbccindia/index.jsp के द्वारा 100 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

NBCC india Recruitment
NBCC india Recruitment

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website in Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्या04/2020

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

 

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि11 नवम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि15 दिन तक

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

 

श्रेणीआयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु35 वर्ष

 

आवेदन शुल्क

 

वर्गशुल्क
सामान्य वर्ग500 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजातिनि:शुल्क

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

पद का नामक्वालिफिकेशन
इंजिनियर (सिविल)BE /B Tech. Degree in Civil Engineering or equivalent from Govt. Recognized University/ Institute
इंजिनियर (इलेक्ट्रिकल)BE /B Tech.Degree in Electrical Engineering or equivalent from Govt. Recognized University

 

रिक्ति विवरण

 

पद का नामपदों की संख्या
Engineer (Civil)80
Engineer (Electrical)20

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

आवेदन करें |यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (National Buildings Construction Corporation (NBCC) के लिए फॉर्म भर सकते है |


इसे भी पढ़ें | 

थर-थर कांपत बाड़ी बरती तिवईया जी | अभिषेक कुमार का छठ गीत 2020 डाउनलोड

फ्लिकर वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाये? और फोटो अपलोड करने का तरीका

सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कर सुरक्षित कैसे करें ?

एयरप्लेन मोड (flight mode) क्या है? यूज करने का तरीका |

ईपीएफ बैलेंस चेक कैसे करे ?

Scroll to Top