WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana के बारे में पूरा जानकारी

Last updated on January 26th, 2024 at 12:42 pm

Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana के बारे में पूर्ण जानकारी जानने के लिये वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना व 2021-2022 में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में बताया गया है |

जैसा की आप जानते है हर वर्ष लाखों छात्र/छात्रा मेट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण हो रहें है | उन्ही में से 10 वीं बोर्ड में 1st डिवीज़न देने वाले छात्रों को 10,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दिए जाने की बात कहीं गयी |

mukhyamantri-balak-balika-protsahan-yojana-website-hindi

लेकिन इस राशि को बैंक अकाउंट में प्राप्त करने के लिए 5 स्टेप में आवेदन भरने होंगे | जिसके बाद E-Kalyan विभाग द्वारा सत्यापन कर वेरिफिकेशन कम्प्लीट किया जायेगा | यानि की जो छात्र प्रथम स्थान से उत्तीर्ण हुए है उन्हें 1st डिवीज़न का लाभ (Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2022) दिया जायेगा |

Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2021-22

डिपार्टमेंट का नामइ-कल्याण विभाग
स्कीम का नाममुख्यमंत्री बालक /बालिका प्रोत्साहन योजना 2022
स्कीम लागु किया गयाबिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा
आवेदन भरने का माध्यमऑनलाइन
लाभ किसको मिलेगा10वीं में पास छात्र / छात्रा
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://medhasoft.bih.nic.in

बिहार में Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana का उद्देश्य क्या है?

बिहार के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना को लाया गया है | इस योजना से बिहार के छात्र/छात्रा लाभ प्राप्त कर प्रोत्साहित होंगे | यानि की छात्रों को 10,000 रुपए प्रदान कर सशक्त बनाया जा सकता है | (इसे भी पढ़िए Rail Kaushal Vikas Yojna (ट्रेनिंग) Apply Online In Hindi)

इस योजना से लाभ प्राप्त कर हर घर के छात्र आगे पढ़ सकते है | जैसा की आपको पता है एक घर के एक बेटा और एक बेटी को ये लाभ दिए जायेंगे | इससे यह होगा की छात्रों को आगे भी पढने में मदद मिल सकता है |

इस योजना के तहत छात्र / छात्रों को आगे भी पढने में प्रोत्साहन मिलेगा यानि की वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है |

इस योजना के तहत छात्रों को लगेगा की आगे भी इसी तरह पढाई कर अच्छे अंक लाना चाहिए | इससे यह होगा की छात्र पढाई पर ध्यान देंगे |

जो छात्र गरीब परिवार से है उन्हें आर्थिक सहायता मिल सकता है | जैसा की आपको पता होगा गरीब परिवार द्वारा छात्रों को पढ़ाने के लिए उपयुक्त राशि जुट नहीं पाता है |

इससे यह होगा की राज्य में सम्पूर्ण शिक्षा का विकास होगा |

इससे होगा की प्रोत्साहन राशि देखकर जूनियर छात्र भी पढाई करने में मन लगायेंगे | यानि की जूनियर छात्र / छात्रा को आगे पढने में उत्साह मिलेगा |

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन  योजना के फायदे |

इस योजना का इस्तेमाल कर घर – घर के लगभग करोड़ो छात्राओं को फायदे होने वाला है | (इसे भी पढ़िए 1 Million में कितने लाख होतें हैं? पूरी जानकारी |)

जैसा की आपको पता होगा सरकारी वेबसाइट के अनुसार इस योजना के लिए तीन सौ करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है |

इस योजना के तहत हर धर्म के बेटे / बेटियां लाभ उठा सकती है |

इससे यह होगा की शिक्षा के क्षेत्रों में बहुत ही ज्यादा विकास होगा |

बहुत सारे छात्र पढाई करते करते नर्भस हो जाते है लेकिन इन लाभों को प्राप्त कर छात्रों को उच्च शिक्षा की ओर कदम बढेगा |

छात्र छात्रों को उच्च शिक्षा की ओर झुकाव बढेगा |

Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana के तहत लगने वाला दस्तावेज

– मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत दस्तावेजों की बात करें तो आपको बता दू आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए | अगर आप बिहार राज्य में रहने वाले निवासी है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | (इसे भी पढ़िए किसी भी विडियो से वॉटरमार्क कैसे हटाये?)

– आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए |

– मेट्रिक का मार्क्स शीट होना चाहिए |

– बैंक अकाउंट पासबुक

– इनकम सर्टिफिकेट

– पासपोर्ट साइज़ फोटो

– मोबाइल नंबर

– ईमेल आईडी

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2021-22 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

छात्र छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in पर जाएं | इसके बाद आपके सामने Medhasoft का Homepage ओपन होगा | (इसे भी पढ़िए लोन लेने के लिए ओरिजिनल सिबिल स्कोर चेक कैसे करें?)

आपके सामने अलग – अलग क्लास के लिए अलग ऑप्शन बनाएं गए है | इनमे से आप अपने आवश्यकता अनुसार किसी भी एक पर क्लिक कर सकते है | इसी पेज पर कन्या उत्थान योजना का भी लिंक मौजूद है |

स्टेप 1

सबसे पहले वेबसाइट पर जाने के बाद इनमें से किसी एक लिंक पर क्लिक करें | यहां पर (मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 2021 के लिए आवेदन करें) के ऑप्शन पर क्लिक करें |

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना (For University And Department Login

मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 2021 के लिए आवेदन करें

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2021 के लिए आवेदन करें.

mukhymantri-protsahan-rashi-yojna-2022

स्टेप 2

ऑनलाइन Apply करने के लिए  Students Click Here To Apply के बटन पर क्लिक करें |

apply-online-hindi

स्टेप 3

अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन इस साईट पर करना चाहते है तो New Student Registration पर क्लिक करें वहीँ एक बार Login कर चुके है तो Login For Already Registered Students के ऑप्शन पर क्लिक करें |

mukhyamantri-balak-balika-protsahan-yojana

स्टेप 4

इस पेज पर रजिस्ट्रेशन करने का पेज ओपन होगा |

यहाँ से आपको 5 स्टेप में आवेदन कम्प्लीट भरने होंगे, जो इस प्रकार है |

  1. Students Registration :
  2. Department And Book Verification :
  3. Upload Document :
  4. Apply For Scholarship & Finalization :
  5. Verify For Bank Payment :
opplyonline

फॉर्म कम्प्लीट भरने के बाद आसानी से ट्रैक भी कर सकते है | ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार कहा गया है की,

पोर्टल पर पंजीकरण के बाद कृपया विभागीय तथा बैंक से बैंक खाता के सत्यापन का इंतजार करें | सत्यापन के पश्चात सही पाए जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा | आपको इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने आवेदन को अंतिम रूप देना है तथा समय समय पर पोर्टल पर जाकर अपनी आवेदन की स्थिति को देखना है तथा त्रुटि रहने पर ईमेल के माध्यम से सूचित करना है | अपने आवेदन को अंतिम रूप देने के दस दिन के अंदर अपने दिए गए बैंक खाता को पोर्टल पर जरूर जाँच कर लें | कृपया यूजर आईडी और पासवर्ड, बैंक खाता, आधार , मोबाइल नंबर, ईमेल किसी अन्य से शेयर ना करें |

Bank Account Number Should Be In The Name Of Student Only. Joint Account Number Is Not Accepted.

बैंक खाता विद्यार्थी के नाम का होना अनिवार्य है, अन्यथा पैसा नहीं भेजा जायेगा। संयुक्त खाता भी मान्य नहीं है |

निष्कर्ष (Conclusion)

Websitehindi.Com के आर्टिकल में Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की ऑनलाइन आवेदन भरने का Process क्या है | अगर आप इस पोस्ट को पढ़ लेते है तो आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें | पोस्ट को पढ़कर मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन राशि का फायदे भी जान सकते है | आप हमारे वेबसाइट-हिंदी यूटूब चैनल और Desivids Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है |

“mukhyamantri balak balika protsahan yojana 2021”
“mukhyamantri balak balika protsahan yojana 2020”
“mukhyamantri balak/balika protsahan yojana”

“मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2020 21”
“मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार 2018”
“मैट्रिक प्रोत्साहन राशि 2021”
“ई कल्याण मुख्यमंत्री योजना 2020 10th pass”
“मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना 2020”
“मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना बिहार 2021”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top