WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

मध्य प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer) भर्ती के बारे में जानकारी

Last updated on February 10th, 2021 at 06:41 pm

Mp Community Health Officer :- राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के लिए आवेदन आमंत्रित किया है | अगर आप इस रिक्ति में रुची रखते है और पात्रता मानदंडों को पूरा करते है तो ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है |

आवेदन करने से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि :- 27 मई 2019

आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 09 जून 2019

आयु सीमा

सभी उम्मीदवारों की आयु सीमा :- अधिकतम 35 वर्ष

आयु में तिथि के अनुसार उम्मीदवार के आयु :- 01 जून 2019

योग्यता

बी.एस सी , नर्सिंग

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में भर्ती

Mp Community Health Officer

रिक्ति का विवरण

पद का नाम कुल पद
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी1015

केटेगरी के द्वारा रिक्ति

वर्ग पदों की संख्या
अनारक्षित498
अन्य पिछड़ा वर्ग142
अनुसूचित जाति162
अनुसूचित जनजाति203
विकलांग10

चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थियों द्वारा एम.पी ऑनलाइन के माध्यम से पंजीकरण एवं च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया की जावेगी , जिसका शुल्क अभ्यर्थी को स्वयं वहन करना होगा |
  • ब्रिज कोर्स प्रशिक्षण में चयन हेतु एम.पी ऑनलाइन मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा ऑनलाइन चयन प्रक्रिया परीक्षा आयोजित की जाएगी |
  • पात्र अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में भाग लेने के लिए एम.पी ऑनलाइन Portal पर अपना पंजीकरण समय सीमा में कराना आवश्यक है |
  • प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते समय निर्धारित प्रारूप में आवेदन करेंगे |
  • लिखित परीक्षा के दिनांक के लिए उम्मीदवार एम पी ऑनलाइन साईट से एडमिट कार्ड Download करें |
  • प्रवेश परीक्षा द्वारा चयन के लिए न्यूनतम अंक 40 % का प्रावधान रखा गया है |
  • सामान अंक होने के स्थिति में जिस अभ्यर्थी की उम्र ज्यादा होगी वह मेरिट में दुसरे अभ्यर्थियों से ऊपर होगा | समान उम्र होने की स्थिति में जिस अभ्यर्थी का कार्यानुभव ज्यादा होगा वह मेरिट में दुसरे अभ्यर्थियों से ऊपर होगा |
  • 100 एम.सी.क्यू प्रश्न को हल करना होगा |
  • प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 40 % अंक अर्जित करने वाले परीक्षार्थियों का कौशल एवं दक्षता आंकलन में उत्तीर्ण होने पर ही परीक्षार्थी Certificate कोर्स इन कम्युनिटी Health में प्रवेश हेतु पात्र होंगे | ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा एवं कौशल एवं दक्षता आंकलन के आधार पर मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी |
  • कौशल और दक्षता के आंकलन के लिए 02 स्किल्स का आंकलन किया जायेगा |
  • अंतिम मेरिट जारी किया जायेगा
  • सभी मानदंडों के अनुरूप चयनित अभ्यर्थियों की संख्या कुल पदों की संख्या से कम होने पर मिशन संचालक राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन आवश्यकता नुसार न्यूनतम अंकों की सीमा में कमी करने की कार्यवाही हेतु सक्षम होंगे |

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों के लिए आवेदन करना बहुत ही असान है | आप मध्य प्रदेश के वेबसाइट Http://Www.Nhmmp.Gov.In/ पर देख सकते है |

अधिक जानकारी के लिए Website साईट पर जाएँ |

हलाकि अभी आवेदन करने के लिए लिंक सक्रीय किया नही गया है | लिंक Open होने के बाद सभी जानकारी भरें और सबमिट करें |

4 thoughts on “मध्य प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer) भर्ती के बारे में जानकारी”

  1. Dear sir ,
    I just want to know that I have a kid of 15 months.
    And I want to take second maternity leave.
    So can i avail it.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top