Last updated on January 16th, 2024 at 06:12 pm
Moto Factory Reset For Motorola Mobile : मोटोरोला मोबाइल रिसेट कैसे करें? अगर आपके पास मोटोरोला मोबाइल है तो आप मात्र 2 मिनट में एंड्राइड फोन को रिसेट कर सकते है | आज के समय में बाजार में आनेवाली फ़ोन का डाटा डिलीट करना बहुत ही आसान है |
जैसा की आप जानते है समय-समय पर मोबाइल को Reset करना तब जरुरी हो जाता है जब आपके फ़ोन में प्रॉब्लम होती है | अगर आपके फ़ोन के किसी भी प्रकार के सेटिंग गड़बड़ हो जाये तो डायरेक्ट फ़ोन के App Performance को रिसेट कर देना चाहिए |
इससे होता यह है की आपके App के सभी सेटिंग डिफ़ॉल्ट हो जाता है, और आपके फ़ोन से Error ख़त्म हो जाता है | इस पोस्ट में Motorola Mobile Factory Reset करने का तरीका बताऊंगा , जो इस प्रकार है |
Moto Factory Reset For Motorola Mobile: मोटोरोला फ़ोन को रिसेट कैसे करें |
मोटोरोला फ़ोन को रिसेट करने से पहले आपको तय करना होगा की आपके फ़ोन में किसी भी प्रकार के बैकअप तो नहीं है . यदि आपके मोबाइल में फोटो , विडियो, कांटेक्ट नंबर है तो याद रखिए ये सभी हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा |
स्टेप 1
सबसे पहले मोटोरोला मोबाइल के Settings में जाये |
स्टेप 2
मोटोरोला फ़ोन के सेटिंग ओपन करने के बाद System के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
इस पेज पर भी बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा, लेकिन आपको Advanced के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 4
अब आप देखेंगे की इस पेज पर अनेकों ऑप्शन दिखाई देगा पर आपको Reset Options पर क्लिक करना है |
स्टेप 5
यहां पर तिन ऑप्शन दिखाई देगा जो इस प्रकार है . आप अपने जरुरत के अनुसार किसी एक ऑप्शन का चुनाव कर सकते है |
(1.) Reset Wi-Fi, Mobile & Bluetooth : यदि आपके मोबाइल के Wifi और ब्लूटूथ काम नहीं कर रहा है तो आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर सही कर सकते है |
(2.) Reset App Preferences : किसी भी ऐप से आपको प्रॉब्लम हो रही है और आपको पता नहीं है की वह कौन ऐप है तो आप प्रॉब्लम सोल्व करने के लिए इस ऑप्शन कर सहारा ले सकते है |
(3.) Erase All Data (Factory Reset) : मोबाइल में किसी भी प्रकार के गड़बड़ी होने पर आप अपने फ़ोन को सही कर सकते है | इस ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपको बता दू आपके फ़ोन के सभी डाटा डिलीट हो जायेगा |
यहां पर मै Erase All Data (Factory Reset) ऑप्शन पर क्लिक करने वाला हूँ |
स्टेप 6
आपके स्क्रीन पर यह कहा जा रहा है की इसके बाद आपके स्क्रीन का All Data Delete हो जायेगा | आगे बढ़ने के लिए Erase All Data पर क्लिक करें |
कुछ ही सेकंड वेट करने के बाद आपके मोबाइल का डाटा डिलीट हो जाता है | इस तरह से Moto Factory Reset For Motorola Mobile का डाटा डिलीट कर सकते है |
इसे भी पढ़िए |
- Public Examination Result को Nios वेबसाइट से कैसे देखें ?
- Nios Study Material Download Kaise Kare: स्टडी मटेरियल डाउनलोड
- Lic Accounts Create Kaise Kare : एलआईसी न्यू यूजर अकाउंट ऐसे बनाये |
- Portable USB Fan Cheap Price In India : सस्ती कीमत पर छोटे पंखे खरीदें |
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में Moto Factory Reset करने का तरीका बताया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की कैसे आप मोटोरोला फ़ोन को 2 मिनट में रिसेट कर सकते है | इस पोस्ट में एक Youtube विडियो भी लगाया हूँ जिसके बाद आसानी से Reset करने में मदद मिलेगा |