Last updated on August 1st, 2022 at 12:00 pm
Money Transfer Yono Sbi To Other Sbi Bank Account : क्या आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से Other बैंक में लाखों रुपये ट्रान्सफर करना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट को पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में यह बताया गया है की एक बार में 50,000 रुपये ट्रान्सफर कैसे करें |
जैसा की आप जानते है फोन पे Upi App से एक बार में 25,000 रुपये ही ट्रान्सफर करने का मौका मिलता है | यानि की आप एक बार में ज्यादा रकम अन्य अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं कर सकते है | वहीँ Google Pay यानि की Gpay App से 50,000 रुपये एक बार में भेज सकते है |
इसके अलावा आपके पास कोई विकल्प नहीं है तो आप Yono App का इस्तेमाल कर अन्य स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या Other बैंक में लाखों रुपये ट्रान्सफर कर सकते है | आइये जानते है वो तरीका क्या है जिसको इस्तेमाल कर पैसे ट्रान्सफर करने का मौका मिलता है | (How To Transfer Money From Sbi Yono App To Other Bank Account)
Money Transfer करने के लिए आवश्यक चीजे |
वैसे से Google Pay App या अन्य Upi ऐप से पैसे ट्रान्सफर करने का मौका मिलता है जो विल्कुल फ्री होता है | लेकिन इस पोस्ट में बताऊंगा की आप Yono App का इस्तेमाल कर पैसे ट्रान्सफर कैसे करेंगे | (इसे भी पढ़िए प्यूमिक स्टोन (Pumice Stone) का यूज कैसे करें?)
– आपके पास State Bank Of India का अकाउंट होना चाहिए |
– Yono App पर अकाउंट बनाकर Login होना चाहिए |
– Yono App पर Login करने के लिए इन्टरनेट बैंकिंग या एटीएम कार्ड होना चाहिए |
– बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |
– आपके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के योनो एप में बैनेफिर्सरी नाम ऐड होना चाहिए |
– जिस बैंक में पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है उस बैंक का अकाउंट नंबर होना चाहिए | इसके बाद आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है |
Money Transfer Yono Sbi To Other Sbi Bank Account
योनो ऐप से अन्य स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पैसे कैसे भेजे ?
योनो ऐप से अन्य बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए सबसे पहले Yono App Open कर Username और पासवर्ड से Login करें |
स्टेप 1
आपके स्क्रीन पर Yono App का Homepage दिखाई देगा | इस पेज पर बहुत सारे ऑप्शन दिए हुए है लेकिन आप Fund Transfer के ऑप्शन पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़िए बिहार में निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?)
स्टेप 2
इस पेज पर भी बहुत सारे ऑप्शन दिए हुए है, लेकिन हम अन्य Sbi Bank एकाउंट्स में पैसे भेजने वाले है इसलिए Other Sbi Accounts के ऑप्शन पर क्लिक करता हूँ |
स्टेप 3
यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है की आपको बेनेफिसिअरी नाम ऐड होना चाहिए | अगर Beneficiary Name ऐड है तो सेलेक्ट करें |
स्टेप 4
इस पेज पर आप जितना अमाउंट भेजना चाहते है उसे ऐड करें तथा आपको पैसे भेजने का Purpose भी डालना होगा |
- Amount To Be Transferred : इस बॉक्स में उस Amount को दर्ज करें | जितना आप पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है |
- Purpose Of Transaction : यहाँ पर पैसे भेजने का रीज़न डालना होगा |
- Remarks : यहाँ पर Gift, Fees, Payments जैसे Word डाल सकते है |
- Submit : अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 5
आपके सामने वही डिटेल्स फिर से खुलकर आएगा | यहाँ पर सबकुछ ठीक है वेरीफाई करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 6
आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | बॉक्स में One Time Password भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 7
इसके बाद आपका पैसे Successfully ट्रान्सफर हो गए है | यहां पर Reference Number भी दिया हुआ है | इसे आप Save कर के रख भी सकते है |
Yono App से पैसे ट्रान्सफर करने के फायदे |
Yono ऐप से पैसे ट्रान्सफर करने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाता है | इस ऐप से Same बैंक में पैसे ट्रान्सफर करने के अलावा अन्य बैंकों में लाखों रुपये ट्रान्सफर करने का ऑप्शन मिल जाता है |
सबसे मुख्य बात यह है की Yono App में बेनेफिसिअरी नाम जोड़कर एक बार में पैसे ट्रान्सफर करने का आप्शन दिया रहता है |
निष्कर्ष (Conclusion)
“वेबसाइटहिंदी” के पोस्ट में योनो ऐप से पैसे ट्रान्सफर करने का तरीका (Money Transfer Yono Sbi To Other Sbi Bank Account) बताया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की ऐप में बेनेफिसिअरी नाम जोड़ने से फायदे क्या होतें है |
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट (फेसबुक, व्हाट्सएप) पर शेयर करें | आप इस Website Hindi Youtube चैनल और Desivids Youtube Channel को Subscribe कर सकते है | #money_transfer_yono_sbi_to_other_sbi_bank_account