-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमInternetफोन चोरी होने पर क्या करें ?

फोन चोरी होने पर क्या करें ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मोबाइल चोरी होने पर क्या करें ? – (Mobile Chori Ho Jaye To Kya Kare) : जब किसी का मोबाइल खो जाये तो उस व्यक्ति के पास परेशानी के अलावां कुछ नहीं होता है फिर भी कोशिश करने वाले की हर नही होती है |

अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो चुपचाप बैठे रहने से कुछ नहीं होगा | इसके लिए रिपोर्ट (Mobile Chori Application In Hindi) करना बहुत जरुरी है | इस लेख में मोबाइल चोरी हो जाये तो क्या करे (Mobile Chori Ho Jaye To Kya Kare) के बारे में सरल टिप्स और ट्रिक्स बताया जायेगा |

Mobile Chori Ho Jaye To Kya Kare
Mobile Chori Ho Jaye To Kya Kare

फोन चोरी होने पर क्या करें ?

आज के समय में फोन ऐसा डिवाइस है जिसको लेकर रहना अनिवार्य / आदत हो गया है | इसी आदत के वजह से कभी भी मोबाइल (फोन) गुम होने का डर बना रहता है . तो आइये जानते है फोन खो जाने के बाद क्या करें |

 

  • अगर आपका फोन कहीं खो गया है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करनी चाहिए |
  • मोबाइल चोरी होने से पहले हर व्यक्ति को Imei ( International Mobile Equipment Identity) नंबर कही लिख कर या Screenshot लेकर रख लेना चाहिए . क्यूंकि आई.एम.ई.आई (Imei Number Se Mobile Kaise Pata Kare) नंबर की जरुरत थाने में रिपोर्ट करते समय होती है |
  • Imei नंबर मोबाइल से निकालने के लिए *#06# डायल करें | अगर आप मोबाइल चोरी होने के बाद ढूँढ रहें है तो मोबाइल के बॉक्स या मोबाइल खरीदते समय दिए गए रसीद में होगा |
  • “चोरी” होने के तुरंत बाद Temporary कुछ दिनों के लिए Sim बंद करवाना चाहिए इसके लिए 198 पर उसी कंपनी के कस्टमर केयर से बात करें | सबकुछ सही बताने के बाद आपका मोबाइल क्लोज कर दिया जाता है |
  • अधिकतर Cash में Police के पास रिपोर्ट करने पर खोया मोबाइल मिलने की संभावना बढ़ जाती है |

 

Google द्वारा खोया मोबाइल कैसे खोजे ?

[नोट : – यह सर्विस तभी वर्क करेगा जब आपका मोबाइल On होने के साथ – सतह इन्टरनेट डाटा और Location On होगा | क्यूंकि यह जीपीएस द्वारा काम करता है | ]

गूगल द्वारा गुम हुए मोबाइल खोजने के लिए Android Device Manager पर जाना है यह सर्विस Google द्वारा फ्री में यूज करने के लिए निर्माण किया गया है |

अगले स्क्रीन पर Find My Device का आप्शन दिखाई देगा | इस पेज पर उस जीमेल Id से Login करना है जिस जीमेल का इस्तेमाल चोरी हुए फोन में Login है |

Login करने के बाद मॉडल Name दिखाई देगा जिसको सेलेक्ट करना होगा |

यहाँ पर यह भी दिखाई देगा की आपका मोबाइल अभी किस स्थान (Location) पर मौजूद है |

Mobile Chori Application In Hindi
Mobile Chori Application In Hindi

इसके बाद आप अपने मोबाइल को ढूँढ सकते है और आवश्यकता अनुसार रिंग करने का भी आप्शन मिल जाता है | इस प्रक्रिया से मोबाइल मिलने का संभावना तब बढ़ जाता है जब आपका मोबाइल गलती से घर में कही गुम हो जाता है |

थर्ड पार्टी एप के माध्यम से गुम मोबाइल को खोजना

हूहले Play Store पर बहुते App मैजूद है जिसके माध्यम से आसानी से मोबाइल ट्रैक कर सकते है | लेकिन यह सर्विस तभी काम करता है जब पहले से आपके मोबाइल में एप इंस्टाल हो | अगर आप पहले से सतर्क रहना चाहते है तो Third Party का App इंस्टाल करना न भूले |

इस पोस्ट में चोरी होने के बाद मोबाइल को कैसे ढूंढे ? (Mobile Chori Ho Jaye To Kya Kare In Hindi) के बारे में सरल जानकारी शेयर किया गया है | अगर आपके साथ ऐसी घटना होती है तो सबसे पहले पुलिस स्टेशन में सिकायत दर्ज करना अनिवार्य है | आपका मोबाइल पुलिस ही ढूँढ सकती है . क्यूंकि उनके पास वैसा सर्विस होता है जिसके माध्यम से वो किसी भी फोन को ट्रैक कर सकती है |

कुछ स्थिति में स्वयं से खोजने का प्रयास करना चाहिए . क्यूंकि Google का Android Device Manager सर्विस बहुत ही मजेदार है | अगर आपका फोन घर में ही कहीं गुम हो गया है तो इस सर्विस का इस्तेमाल कर आसानी से ढूँढ सकते है | मुझे उम्मुद है गुम मोबाइल कैसे खोजे ? पोस्ट हेल्पफुल होगा | धन्यवाद |


इसे भी पढ़ें |

ऑनलाइन/ऑफलाइन न्यू मूवी देखने का तरीका !

Best premium Video Editing Apps In Android Phone [हिंदी]

राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन कैसे करे ?

वोटर कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ?

Jiomart Official App क्या है ? जिओमार्ट किराने समान के लिए किस प्रकार उपयोगी है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US