WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

फोन चोरी होने पर क्या करें ?

Last updated on December 1st, 2022 at 12:00 pm

मोबाइल चोरी होने पर क्या करें ? – (Mobile Chori Ho Jaye To Kya Kare) : जब किसी का मोबाइल खो जाये तो उस व्यक्ति के पास परेशानी के अलावां कुछ नहीं होता है फिर भी कोशिश करने वाले की हर नही होती है |

अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो चुपचाप बैठे रहने से कुछ नहीं होगा | इसके लिए रिपोर्ट (Mobile Chori Application In Hindi) करना बहुत जरुरी है | इस लेख में मोबाइल चोरी हो जाये तो क्या करे (Mobile Chori Ho Jaye To Kya Kare) के बारे में सरल टिप्स और ट्रिक्स बताया जायेगा |

Mobile Chori Ho Jaye To Kya Kare
Mobile Chori Ho Jaye To Kya Kare

फोन चोरी होने पर क्या करें ?

आज के समय में फोन ऐसा डिवाइस है जिसको लेकर रहना अनिवार्य / आदत हो गया है | इसी आदत के वजह से कभी भी मोबाइल (फोन) गुम होने का डर बना रहता है . तो आइये जानते है फोन खो जाने के बाद क्या करें |

 

  • अगर आपका फोन कहीं खो गया है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करनी चाहिए |
  • मोबाइल चोरी होने से पहले हर व्यक्ति को Imei ( International Mobile Equipment Identity) नंबर कही लिख कर या Screenshot लेकर रख लेना चाहिए . क्यूंकि आई.एम.ई.आई (Imei Number Se Mobile Kaise Pata Kare) नंबर की जरुरत थाने में रिपोर्ट करते समय होती है |
  • Imei नंबर मोबाइल से निकालने के लिए *#06# डायल करें | अगर आप मोबाइल चोरी होने के बाद ढूँढ रहें है तो मोबाइल के बॉक्स या मोबाइल खरीदते समय दिए गए रसीद में होगा |
  • “चोरी” होने के तुरंत बाद Temporary कुछ दिनों के लिए Sim बंद करवाना चाहिए इसके लिए 198 पर उसी कंपनी के कस्टमर केयर से बात करें | सबकुछ सही बताने के बाद आपका मोबाइल क्लोज कर दिया जाता है |
  • अधिकतर Cash में Police के पास रिपोर्ट करने पर खोया मोबाइल मिलने की संभावना बढ़ जाती है |

 

Google द्वारा खोया मोबाइल कैसे खोजे ?

[नोट : – यह सर्विस तभी वर्क करेगा जब आपका मोबाइल On होने के साथ – सतह इन्टरनेट डाटा और Location On होगा | क्यूंकि यह जीपीएस द्वारा काम करता है | ]

गूगल द्वारा गुम हुए मोबाइल खोजने के लिए Android Device Manager पर जाना है यह सर्विस Google द्वारा फ्री में यूज करने के लिए निर्माण किया गया है |

अगले स्क्रीन पर Find My Device का आप्शन दिखाई देगा | इस पेज पर उस जीमेल Id से Login करना है जिस जीमेल का इस्तेमाल चोरी हुए फोन में Login है |

Login करने के बाद मॉडल Name दिखाई देगा जिसको सेलेक्ट करना होगा |

यहाँ पर यह भी दिखाई देगा की आपका मोबाइल अभी किस स्थान (Location) पर मौजूद है |

Mobile Chori Application In Hindi
Mobile Chori Application In Hindi

इसके बाद आप अपने मोबाइल को ढूँढ सकते है और आवश्यकता अनुसार रिंग करने का भी आप्शन मिल जाता है | इस प्रक्रिया से मोबाइल मिलने का संभावना तब बढ़ जाता है जब आपका मोबाइल गलती से घर में कही गुम हो जाता है |

थर्ड पार्टी एप के माध्यम से गुम मोबाइल को खोजना

हूहले Play Store पर बहुते App मैजूद है जिसके माध्यम से आसानी से मोबाइल ट्रैक कर सकते है | लेकिन यह सर्विस तभी काम करता है जब पहले से आपके मोबाइल में एप इंस्टाल हो | अगर आप पहले से सतर्क रहना चाहते है तो Third Party का App इंस्टाल करना न भूले |

इस पोस्ट में चोरी होने के बाद मोबाइल को कैसे ढूंढे ? (Mobile Chori Ho Jaye To Kya Kare In Hindi) के बारे में सरल जानकारी शेयर किया गया है | अगर आपके साथ ऐसी घटना होती है तो सबसे पहले पुलिस स्टेशन में सिकायत दर्ज करना अनिवार्य है | आपका मोबाइल पुलिस ही ढूँढ सकती है . क्यूंकि उनके पास वैसा सर्विस होता है जिसके माध्यम से वो किसी भी फोन को ट्रैक कर सकती है |

कुछ स्थिति में स्वयं से खोजने का प्रयास करना चाहिए . क्यूंकि Google का Android Device Manager सर्विस बहुत ही मजेदार है | अगर आपका फोन घर में ही कहीं गुम हो गया है तो इस सर्विस का इस्तेमाल कर आसानी से ढूँढ सकते है | मुझे उम्मुद है गुम मोबाइल कैसे खोजे ? पोस्ट हेल्पफुल होगा | धन्यवाद |


इसे भी पढ़ें |

ऑनलाइन/ऑफलाइन न्यू मूवी देखने का तरीका !

Best premium Video Editing Apps In Android Phone [हिंदी]

राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन कैसे करे ?

वोटर कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ?

Jiomart Official App क्या है ? जिओमार्ट किराने समान के लिए किस प्रकार उपयोगी है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top