WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

मेलेनिन क्या है? – Melanin In Hindi

Melanin In Hindi :- मेलेनिन क्या है? घरेलु उपयोग व फायदे जानने के लिए Health से संबंधित इस पोस्ट को पढ़िए | इस पोस्ट में मेलेनिन के मुख्य भूमिका के बारे में भी बताया गया है |

क्या आप त्वचा का देखभाल करना चाहते है | अगर आप सांवले रंग को गोरे रंग में बदलना चाहते है तो बहुत जरुरी है की आप अपने शरीर के त्वचा से मेलेनिन के स्तर को कम करें | आपको यह भी जानना बहुत आवश्यक है की मेलेनिन के प्रभाव को सही कैसे किया जाता है ?

Melanin-In-Hindi
Melanin

मेलेनिन क्या है? – Melanin In Hindi

मेलेनिन के स्तर कम करने से त्वचा सांवला नहीं होता है इसी वजह से लोग मेलेनिन से छुटकारा पाना चाहते है | लेकिन मुख्य बात यह भी ध्यान में रखना है की Melanin के कारण सूर्य की हानिकारक किरण त्वचा को प्रभावित नहीं करता है | (इसे भी पढ़ें खदिर का पेड़ (Khadir Tree) क्या है? खदिर के पेंड से फायदा और नुकसान हिन्दीमें)

ब्यूटी-पार्लर में बहुत सारे उत्पाद इस्तेमाल किये जाते है जिसके द्वारा दावा किया जाता है की केमिकल से भरपूर उत्पाद लगाने से फायदा मिलेगा लेकिन ये बिलकुल गलत है | बाजार के प्रोडक्ट इस्तेमाल करना हर किसी के हाथ में नहीं होता है | ये इतना महंगे होतें है की आम व्यक्ति को लगातार यूज करना संभव नहीं है |

मेलेनिन के फायदे

अगर आप बाजार के उत्पाद छोड़कर घरेलु उत्पाद अपनाना चाहते है तो Websitehindi.Com का पोस्ट आपके लिए है क्यूंकि इस पोस्ट में सरल उपायों के बारे में बताया गया है | (इसे भी पढ़ें सिर दर्द क्यों होता है? कारण-लक्षण देखकर उपचार करने का तरीका)

(1.) टमाटर का उपयोग

त्वचा से काली धब्बे और पिगमेंटेंशन ख़त्म करने के लिए विटामिन सी की जरुरत होती है जो यह सब विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट टमाटर में आसानी से मिल जाता है | अगर आप मेलेनिन को त्वचा से हटाना चाहते है तो टमाटर का पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाये |

टमाटर का पेस्ट त्वचा पर लगाते है तो काली त्वचा गोरा होने लगता है | इस विधि को हर रोज उपयोग करने से सांवली त्वचा में निखार आ सकता है | (इसे भी पढ़ें रेटिना में सूजन क्यों होती है? कारण लक्षण और उपचार हिंदी में |)

(2.) हल्दी के इस्तेमाल करने से कम होता है मेलेनिन (Melanin In Hindi)

त्वचा के सवलापन और दाग धब्बे को कम करने के लिए हल्दी बहुत Important है | इस विधि को इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच में गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार करना है | इस पेस्ट को 15-20 मिनट तक छोड़ने के बाद नार्मल पानी से साफ़ कर लेना है |

इसके बाद आप देखेंगे की त्वचा में बहुत फायदा मिलेगा | इस तरह से हल्दी का उपयोग कर प्रभावित त्वचा को ठीक कर सकते है |

(3.) Melanin कम करने के लिए उपयोगी है शहद

अगर आपके त्वचा पर मेलेनिन के वजह से डब्बे दिखाई दे रहें है तो शहद का उपयोग कर त्वचा में फायदा पहुंचा सकते है |

(4.) मेलेनिन को कम करता है बादाम

त्वचा से मेलेनिन को कम करने के लिए बादाम का उपयोग करने से बहुत फायदा मिलता है क्यूंकि इसमें एमिनो एसिड, विटामिन ई, फैटी एसिड मौजूद होता है | बादाम का इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच दूध की आवश्यकता होती है | (इसे भी पढ़ें बवासीर का ऑपरेशन कैसे होती है?)

सबसे पहले बादाम को भिगोकर रखें | इसके बाद पेस्ट बनाकर एक चममच दूध में मिश्रण की तरह तैयार करें | अब प्रभावित जगहों पर लगाकर 15 मिनट तक रखना है | इसके बाद पानी से साफ़ कर ले |

(5.) प्याज का उपयोग करें

प्रभावित त्वचा को ठीक करने के लिए प्याज का उपयोग करना गलत नहीं है | सबसे पहले प्याज को काटकर प्रभावित त्वचा पर रगड़े | इसके अलावा प्याज का रस त्वचा पर लगाकर कुछ समय के लिए रखना है | अब ताजे पानी से साफ करना है | इसके बाद देखेंगे की आपके त्वचा पर निखार आना शुरू हो जायेगा |

Conclusion

इस पोस्ट में Melanin In Hindi :- मेलेनिन क्या है? घरेलु फायदे बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की किस तरह घरेलु नुस्खे अपनाकर बाजार के उत्पाद को पीछा कर सकते है | मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल साईट पर शेयर करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top