WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

M.ed में नामांकन हेतु बिहार ने सूचनाएं जारी कर दी

Last updated on April 29th, 2019 at 01:14 pm

Med course : अगर आप एम.एड करना चाहते है तो बिहार के एजुकेशन वेबसाइट से आवेदन सबमिट कर सकते है |

हेल्लो दोस्तों वेबसाइट हिंदी में आप सभी का बहुत – बहुत स्वागत है | अगर आप बिहार से एम.एड करना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है | बिहार बोर्ड ने m.ed में नामांकन के लिए Notification प्रकाशित कर दी है |

यह सत्र 2019-21 तक चलायी जाएगी | इस कोर्स को NCTE द्वारा महाविद्यालय में संचालन किया जायेगा | बिहार संकल्प संख्या 472 के आलोक में नामांकन की करवाई होगा |

आतिथ्य संबंधित एक वर्षीय डिप्लोमा के बारे में जानकारी

MED COURSE में आवेदन करने से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन प्रारम्भ कराने की तिथि 25 अप्रैल 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2019
मेधा सूची निर्माण करने की तिथि 24 मई 2019
मेधा सूची का प्रकाशन 27 मई 2019
मेधा सूची पर अभ्यर्थी द्वारा आपत्ति प्राप्त करना 04 जून 2019
आपत्ति हल करने के बार अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 11 जून 2019
नामांकन समिति की बैठक 14  जून 2019
नामांकन हेतु सुचना देना 20 जून 2019
प्रथम सूची पर नामांकन 21 जून से 25 जून 2019
द्वितीय सूची हेतु काउंसलिंग 26 जून 2019
नामांकन के आधार पर मेधा सूची का प्रकाशन 27 जून से 04 जुलाई 2019
नामांकन प्रक्रिया बंद करने की तिथि 05 जुलाई 2019
कक्षा संचालन की तैयारी 05 जुलाई 2019

Med course के लिए आवेदन कैसे करें ?

M.ed में नामांकन ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा | पैसा का भुगतान ऑनलाइन ही होगा  |

  • बिहार शिक्षा विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट click here
  • सूचनाएं डाउनलोड करें | click here

नोट : सभी महाविद्यालय के प्राचार्य नामांकन हेतु अलग – अलग विज्ञापन प्रकाशित करेंगे |

अभ्यर्थी के लिए ख़ुशी की बात है की महाविद्यालय में 95 प्रतिशत नामांकन किया जायेगा | इसके पहले किसी कारण से सीट खाली रह जाता था |

अगले पोस्ट में MED COURSE में आवेदन fillup करने से संबंधित जानकारी प्रकाशित किया जायेगा | इससे संबंधित जानकारी के लिए कमेंट करें | धन्यवाद |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top