Monday, December 29, 2025
HomeEducationMCA Course क्या है? Qualification, Fees, Job, Salary MCA पूरी जानकारी हिंदी...

MCA Course क्या है? Qualification, Fees, Job, Salary MCA पूरी जानकारी हिंदी में

अगर आप अच्छी कमी करना चाहते है और Software Engineer, Programmer और IT Expert बनना पसंद है तो आपको MCA Course कर लेना चाहिए |

इससे यह होगा की आपका करियर बन जायेगा और आप अच्छी नौकरी के साथ -साथ मोती सैलरी भी उठा सकते है | वहीँ कंप्यूटर से लगाव रखने वाले छात्रों के लिए बढ़िया मौका होता है, वे Computer Field में करियर बना सकते है |

mca-course
mca course

MCA Course क्या है?

MCA Course एक पीजी डिग्री कोर्स है, जिसके ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है | यदि आप कंप्यूटर सॉफ्टवेर बनाना, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, एप्लीकेशन, वेबसाइट डेवलपमेंट जैसी कार्य करना चाहते है तो इस कोर्स को जरुर करें |

एम.सी.ए करने के लिए आपके पास पहले से ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए, जिसके बाद आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य हो सकते है |

MCA Qualification

एम सी ए कोर्स को करने के लिए आपके पास पहले से ग्रेजुएशन डिग्री होना जरुरी है | जिसके बाद आप MCA course में एडमिशन ले सकते है |

मतलब की BCA, B.Sc (Computer / IT / Maths) , B.A / B.Com पढने वाले छात्र mca पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के पात्र हो सकते है |

इस कोर्स को करने में 3 साल का समय लगता था, लेकिन  कुछ नियमो में बदलाव होने की वजह स २ वर्ष में इस कोर्स को कम्पलीट कर सकते है |

ये भी पढ़िए: Medical Certificate Format: चिकित्सा प्रमाण पत्र डाउनलोड यहां से करें

MCA Course Fees

सभी छात्रों को कोर्स में एडमिशन लेने से पहले यह भी जानना आवश्यक होता है की एडमिशन लेने के लिए कितना शुल्क भुगतान करना होता है |

ऐसे देखा जाये तो सरकारी कॉलेज में 25 हजार रुपये से 65 हजार रुपये तक शुल्क भुगतान करना होता है |

वहीँ प्राइवेट कॉलेज में 01 लाख रुपये से 3 लाख रुपये प्रति वर्ष भुगतान करना पड़ता है | यह जो फीस है आपके कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए ऊपर निर्भर करता है की आपको कितना भुगतान करना होगा |

MCA के बाद Job कहाँ मिलता है?

अगर आप इस कोर्स को कर लेते है तो आपको विभिन प्रकार के जॉब ऑफर किये जाते है , जो इस प्रकार है |

  • सॉफ्टवेर डेवलपर
  • वेब डेवलपर
  • डाटा एनालिस्ट
  • सिस्टम इंजिनियर
  • नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
  • साइबर सिक्यूरिटी एक्सपर्ट

अगर आप इनमें से किसी भी पोस्ट पर नौकरी करते है तो आपको MCA Salary सैलरी दिए जाते है |

फ्रेशर वाले कैंडिडेट को 25 हजार से 45 हजार रुपये प्रति महिना सैलरी दिए जाते है |

वहीँ 2-3 वर्ष का अनुभव होने पर आपको 65 हजार से लाखों रुपये कमाई हो सकता है |

अगर किसी बड़ी कंपनी MNC मे जोब लगत है तो अपको 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये पैकेज मिलता है |

एमसीए कोर्स में एडमिशन कैसे लें?

अगर आप एम.सी.ए कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले entrance exam क्लियर करना होगा | जिसके बाद मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन ले सकते है |

कुछ प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट ग्रेजुएशन के मार्क्स के अनुसार एडमिशन लिए जाने की बात कही गयी है | मतलब आप स्पॉट एडमिशन ले सकते है | इसमें तभी एडमिशन मिलता है, जब एम सी ए के लिए सीट खाली रह जाये | ऐसे में आपको कॉलेज से कांटेक्ट करना होगा |

इस लेख में MCA Course के बारे में योग्यता, आयु सीमा और अन्य डिटेल्स शेयर की गयी है | यदि आप इस कोर्स को करना चाहते है तो आपको ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट देना होगा, जिसके बाद आप एडमिशन लेने के पात्र हो सकते है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -