मार्कशीट लोन कैसे लें ?

Last updated on October 1st, 2022 at 12:00 pm

आजकल देश में बेरोजगारी होने की वजह से सभी युवा परेशान हैं | उनके पास कोई नौकरी नहीं है | ताकि अपना जीवन को ठीक ढंग से चला सके | इस पोस्ट में जानेंगे की बिजनेस या पढाई करने के लिए Marksheet Loan कैसे ले ?

अधिकतर युवा 10Th और 12Th करने के बाद ही पढाई छोड़ देतें है | उनके पास नौकरी का कोई विकल्प नहीं होता है ताकि वें जॉब ले सकें | युवा को देने के लिए सरकार के पास कोई रोजगार भी नहीं है क्यूंकि देश में लुटेरे अधिक हो गए हैं | इस लेख में 10th 12th Pass Marksheet Loan लेने का तरीका बताऊंगा |

Marksheet Loan kaise le
Marksheet Loan kaise le

10th 12th Pass Marksheet पर Loan कैसे लें ?

सर्टिफिकेट (Certificate) पर लोन लेने के लिए सबसे पहले नजदीकी बैंक में जाना होगा ताकि आपका Eligibility चेक किया जा सकें | कभी – कभी Bank के खराब हालात के वजह से बैंक लोन देना पसंद नहीं करती है इसीलिए पता करे की कौन सी बैंक Loan देने के लिए Agree हैं |

इन्टरनेट पर बैंक से लोन लेने के लिए Form भी मौजूद है . लेकिन कभी – कभी आवेदन डालने के बाद भी कोई चांस नहीं मिलता है | कुछ लोग आगे पढाई करने के लिए एजुकेशन लोन लेना पसंद करते है वो भी बैंक से ले सकते है |

Certificate 10th 12th Pass Marksheet Loan लेने के लिए दस्तावेज

अगर आप लोन लेना चाहते है तो मुख्य दस्तावेज दिखाना होगा . जो निम्नलिखित हैं |

  • सर्टिफिकेट जिसपर लोन Apply करना है |
  • आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कॉलेज से प्रमाणित दस्तवेज
  • बिजली बिल, राशन कार्ड, टेलीफ़ोन बिल
  • तीन महीने या छ: महीने पुराने बैंक स्टेटमेंट

ऊपर बताये गए सभी दस्तवेज होने पर लोन के लिए आवेदन भर सकते है |

मार्कशीट लोन कहाँ से प्राप्त करें ?

मार्कशीट लोन लेने के लिए सरकारी बैंक, गैर सरकारी बैंक या फाइनेंस कंपनियां के पास आवेदन भर सकते है | ये आपको उचित ब्याज दर पर लोन प्रदान करती है लेकिन फाइनेंस कंपनियां Bank से ज्यादा Interest Rates लेती है क्यूंकि ये कम समय में #Loan प्रदान करती है | कुछ Bank ऐसा भी है जो आपको लोन देती है लेकिन ग्राहक को लोन लेने में बहुत समय लगता है हकीकत यही है की बैंक कर्मचारी अपने आदमी को लोन Provid करते है ताकि उन्हें कमाई करने का मौका मिल सके |

Indian Banks That Offer Marksheet Loan – भारतीय बैंक जो मार्कशीट लोन देते हैं

ICICI Bank

Bank Of Baroda

Punjab National Bank

HDFC Bank

United Bank Of India

Dena Bank

Axis Bank

UCO Bank

State Bank Of India

Syndicate Bank

Non-Banking Finance Company (NBFC)

Canara Bank

SBBJ

Union Bank

इस लेख में Marksheet Loan कैसे ले ? से संबंधित जानकारी Share किया गया है | अगर आप 10 वीं 12 वीं पर लोन लेना चाहते है तो नजदीकी बैंक से संपर्क करें | एक बात और बता दूँ की आजकल लोन के नाम पर ठगी हो रही है | कभी भी एजुकेशन लोन (Certificate Loan) लेने से पहले जांच – पड़ताल जरुर करें |


इसे भी पढ़ें |

FAU-G Game क्या हैं ? भारतियों के लिए FauG किस प्रकार उपयोगी है |

टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते हैं ? जानिए हिंदी में

पंचायत और ग्रामीण विकास (PNRD) के तहत Panchayat & Rural Development, Assam हेतु भर्ती 2020

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के तहत विभिन्न पदों हेतु भर्ती 2020

भारत की सबसे महंगी शब्जी जिसको करोडपति भी खाने से पहले दस बार सोंचेगा |

5 thoughts on “मार्कशीट लोन कैसे लें ?”

  1. Mujhe makan banana he mujhe loan ki jarurt he to aap mujhe loan dene ki krpa kare 100000 tak loan dene ki krpa kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top