मोबाइल में बिना इन्टरनेट के लाइव टीवी कैसे देखें ?

Last updated on November 1st, 2022 at 12:00 pm

बिना इन्टरनेट के मोबाइल में लाइव टीवी कैसे चलाये ? (How To Watch Live Tv In Android Without Internet) यह सवाल बहुत अजीब है क्यूंकि Live Tv केवल Dish Tv पर ही बिना इन्टरनेट के देखा जाता है |

घर या ऑफिस में Dish टीवी तो सभी देखते है मगर मोबाइल में बिना Net के टीवी देखना असंभव है लेकिन भारत में जब से Jio Sim आया तब से इन्टरनेट फ्री जैसा ही हो गया है | आजकल के लोग Live Streaming Live Tv App पर घंटो एपिसोड देख रहें है लेकिन उन्हें डाटा खर्च करना होता है | अब ऐसा नहीं होगा दूरदर्शन ने एक ऐसा एप का निर्माण किया है जिसके द्वारा बिना इन्टरनेट (Live Tv Without Data Charges) के Live टीवी देख सकते है |

Live Tv kaise chalaye bina internet
Live Tv

फ्री में Live Tv गिने-चुने शहर (पटना, दिल्ली, मुंबई, रायपुर, लखनऊ, भोपाल, अहमदाबाद, औरंगाबाद, गुवहाटी, बंगलुरु, कलकाता) में दिखाया जा रहा है | अगर यह Free Dish Tv की तरह बढियां साबित होता है तो देश के अन्य सभी राज्यों में सुविधा मुहैया कराया जा सकता है |

मोबाइल में बिना इन्टरनेट के लाइव टीवी कैसे देखें ?- Can I Watch Tv On My Phone Without Internet?

बिना इन्टरनेट के मोबाइल में लाइव टीवी देखने के लिए एंड्राइड फोन (Smartphone) होना चाहिए जिसमें किसी भी App को इनस्टॉल कर सके | इसके बाद एक Device की जरुरत होती है जिसका नाम Dvb-T2 Tv Tuner Dongle हैं | इस डिवाइस को Amazon.Com से भी खरीद सकते है |

Dvb-T2 Tv Tuner Dongle
Dvb-T2 Tv Tuner Dongle

एंड्राइड मोबाइल में फ्री टीवी देखने के लिए सबसे पहले मोबाइल Otg से Dvb-T2 Tv Tuner Dongle डिवाइस को कनेक्ट करना होगा | इसके बाद Play Store से Tv-On-Go Doordarshan India App डाउनलोड करके Open करें | इसके बाद आपके मोबाइल में दूरदर्शन के चैनल दिखाई देगा | फिर आसानी से Live टीवी (Free Tv Without Internet) का आनंद ले सकते है |

इस पोस्ट में बिना इन्टरनेट (Live Tv Without Data Connection) के लाइव टीवी देखने का तरीका बनाया गया है अगर आपके पास Dvb-T2 Tv Dongle डिवाइस है तो फ्री में दूरदर्शन टीवी देख सकते है |


इसे भी पढ़ें |

जमीन खरीदने से पहले ये सावधानियां बरतें

गिलोय के मुख्य फायदा जो आपको पता नहीं होगा !

क्या है साउंड कार्ड ? पूर्ण जानकारी |

इन्टरनेट क्या है ? इन्टरनेट यूज करने के फायदा और नुकसान

DTP क्या हैं ? जॉब के लिए career कैसे बनाये !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top