Kisan Vikas Patra(KVP) योजना में दिए गए ब्याज दर, लाभ व सुविधाएँ

Last updated on December 22nd, 2023 at 02:13 pm

Kisan Vikas Patra(KVP) योजना में दिए गए ब्याज दर, लाभ व सुविधाएँ के बारे में जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़ें. इस लेख में Interest Payable, Rates, Periodicity को डिटेल्स में बताया हूं.

यह एक भारत सरकार (डाकघर) के ऐसी योजना है जिसको इस्तेमाल कर बचत योजना का लाभ ले सकते है. यह डाकघर का ऐसी योजना है जिसके तरह पैसे निवेश करने पर 124 महीने में दुगुने रकम दिए जाते है.

kisan-vikas-patra-kvp-hindi
किसान विकास पत्र

यदि आप बैंकों में पैसे निवेश करने या किसी संस्थान से लाभ लेने से डरते है तो आपको किसी फ्रॉड के चिंता किए बिना पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) योजना का लाभ ले लेना चाहिए.

Kisan Vikas Patra क्या है?

किसान विकास पत्र एक ऐसी योजना है जिसके तहत गरीब और मिडिल फैमली से विलोंग करने वाले लोग आसानी से खाता खुलवा सकते है. केवीपी स्कीम के अंतर्गत भारत के कोई भी नागरिक नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकता है.

केवीपी स्कीम के तहत 7.2 % की ब्याज दर से खाता धारक को हर वर्ष लाभ मिलने वाला है. जिस व्यक्ति के पास अधिक पैसे है और वे ज्यादा रिटर्न लेना चाहते है तो नजदीकी डाकघरों में जाकर KVP Account Open कर सकते है.

इसे भी पढ़ें: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले ?

केवीपी अकाउंट कितने प्रकार के होते है?

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra (KVP) तीन प्रकार के है जो इस प्रकार निम्नलिखित है.

सिंगल अकाउंट : यह ऐसी अकाउंट है जिसको एक व्यक्ति द्वारा खोला जाता है. कहने का मतलब यह है की सिंगल खाते को एक व्यक्ति या एक बच्चे के नाम से केवीपी अकाउंट खुलवा सकते है.

जॉइंट अकाउंट A : Joint Account में एक या एक से अधिक व्यक्ति मिलकर एक ही अकाउंट को मैनेज कर सकते है. जॉइंट अकाउंट में एक ही अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा एक या तीन लोग मिलकर मैनेज कर सकते है.

जॉइंट अकाउंट B : इस तरह के जॉइंट अकाउंट में एक से अधिक लोग खाता खुलवा सकते है. लेकिन इस खाते में दोनों व्यक्ति में से कोई  एक व्यक्ति ही एक खाते को मैनेज कर सकता है.

KVP Account में पैसे कितने व कैसे जमा करें?

किसान विकास पत्र के अंतर्गत केवीपी अकाउंट में न्यूनतम 1000 रुपये से खाते ओपन कर सकते है. वहीं पैसे को 1000 रुपये के गुणांक में जमा किया जा सकता है. इस तरह से आप एक हजार से ऊपर के मूल्यों पर सर्टिफिकेट खरीद सकते है.

वहीं पैसे निवेश करने की कोई सीमा नहीं है. पैसे जमा करने के लिए अधिकतम पैसे निवेश कर सकते है. जिसका कोई लिमिट नहीं है.

इसे भी पढ़ें: आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) क्या है? योग्यता और चयन प्रक्रिया |

केवीपी अकाउंट को ट्रान्सफर करने की सुविधाएँ

किसान विकास पत्र खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दुसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रान्सफर कर सकते है. वहीं बैंकों का खाता एक बैंक से दुसरे बैंकों में ट्रान्सफर किया जा सकता है.

केवीपी खाते के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसान विकास पत्र अकाउंट ओपन करने के लिए सभी मूल्य दस्तावेजों के कॉपी आपके पास होना चाहिए जो इस प्रकार है.

  • आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / वोटर कार्ड
  • केवीपी अकाउंट के लिए आवेदन पत्र
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

इसे भी पढ़ें : आईएफएस ऑफिसर (IFS) कैसे बने? सैलरी, योग्यता अन्य जानकारी हिंदी में |

योग्यता (Kisan Vikas Patra Account Opening Eligibility)

केवीपी एकाउंट्स ओपनिंग के लिए जरुरी योग्यता होना चाहिए जो इस प्रकार है.

केवीपी अकाउंट ओपनिंग के लिए भारत के व्यस्क नागरिक होना चाहिए.

यदि आप बच्चे के लिए अकाउंट ओपन करना चाहते है तो इस स्थिति में अभिभावक या माता पिता ही इस अकाउंट में निवेश कर सकते है.

Account Open करने के लिए पहचान पत्र

Kisan Vikas Patra अकाउंट से समय से पहले पैसे निकलने पर क्या होगा?

किसान विकास पत्र अकाउंट से पैसे निकालने पर टर्म के अनुसार जुर्माना भी दिए जा सकते है.

यदि आप एक वर्ष से पहले पैसे निकालते है तो किसी भी प्रकार के ब्याज नही मिलेगा. वहीं सरकार के नियमो अनुसार जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

30 महीने से पहले पैसे निकालने पर बहुत ही कम दर पर ब्याज के साथ पैसे दिए जाते है.

अगर आप ढाई वर्ष के बाद पैसे निकलते है तो उतने ही दिन के फुल ब्याज के साथ बिना जुर्माना के पैसे मिलता है.

इसे भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस (Post Office) में नौकरी कैसे पाये

केवीपी अकाउंट के जमा किए जाने वाले पैसे का कैल्कुलेशन कैसे करें?

केवीपी खाते खुलवाने से पहले आपको यह पता करना होगा की उस वर्ष में ब्याज दर कितना दिया जा रहा है. सबकुछ जानने के बाद गूगल में Kisan Vikas Patra (KVP) Calculator सर्च करें.

आपके स्क्रीन पर अनेकों वेबसाइट दिखाई देगा. आप अपने आवश्यकता अनुसार किसी भी Kisan Vikas Patra (KVP) Calculator का इस्तेमाल कर सकते है.

Check KVP Calculator Maturity

केवीपी अकाउंट मैच्योरिटी पर कितना टैक्स लगता है?

कहीं भी किसी भी स्थिति में पैसे जमा करेने पर टीडीएस ब्याज के रूप में काटा जाता है. लेकिन Kisan Vikas Patra अकाउंट के तहत मैच्योरिटी  के समय छुट दिए जाते है.

इसे भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस बैंक से वर्चुअल डेबिट कार्ड एक्टिवेट कैसे करें.

केवीपी अकाउंट के फायदे

  • यदि आप किसान विकास प्रमाणपत्र के तहत पैसे जमा करते है तो आपको बता दूँ यह अपने ग्राहक को मैच्योरिटी देने की गारंटी देता है
  • यदि आप किसी रकम को 10 वर्ष 4 महीने के लिए पैसे निवेश करते है तो आपका पैसा दुगुना हो जायेगा.
  • किसी भी केवीपी अकाउंट को एक ब्रांच से दुसरे ब्रांच में किसी के भी नाम ट्रान्सफर किया जा सकता है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में Kisan Vikas Patra(KVP) योजना में दिए गए ब्याज दर, लाभ व सुविधाएँ के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं. इस लेख में यह भी बताया हूं की किसान विकास पत्र में निवेश करने के फायदे क्या है?

यदि आप केवीपी अकाउंट खुलवाना चाहते है तो नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाये. पोस्ट ऑफिस में जाकर केवीपी अकाउंट खुलवाने की बात करें. इसके बाद KVP Form भरकर डाकघर में जमा करें. यहां पर ध्यान रहें आपके सेविंग अकाउंट में उतना पैसे होना चाहिए. इससे संबंधित ज्यादा जानने के लिए वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल का विडियो देखे व Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe करें.

1 thought on “Kisan Vikas Patra(KVP) योजना में दिए गए ब्याज दर, लाभ व सुविधाएँ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top