Kbc Hot Seat का पंजीकरण कैसे करे ?
क्या आप जानते है Kbc Hot Seat पर बैठने के लिए कितने मुश्किलों का सामना करना पड़ता है | अगर आप भी अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में जाना चाहते है तो लेख को पूरा पढ़ें |
जैसा की आप जानते है जो व्यक्ति K.B.C के लिए Registration करता है उसे किस्मत को आगे ले जाने का मौका मिलता है | कौन बनेगा करोड़पति में चुने गए व्यक्ति को अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर पूछे गए सवालों का जबाब देना पड़ता है | इसमें जो विजेता जितने रकम तक सही जबाब देता है उन्हें उनके बैंक खता में भेज दिया जाता है |
के.बी.सी में जाने के लिए उम्मीदवार के पास General Knowledge का तथा अन्य टॉप टोपिक्स के बारे में जानकारियां होना चाहिए | KBC शो को 2000 ई. में शुरू किया गया था तब से यह दर्शकों के दिल पर राज करता है | पिछले बार केबीसी रजिस्ट्रेशन मई महीने में शुरू किया गया था | Kbc Hot Seat पर बैठने के लिए सबसे पहले K.B.C Registration करना होता है |
Kon Banega Crorepati – KBC Registration In India !
KBC में Registration कैसे करें ?
केबीसी पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले Google Play Store से Sonyliv App डाउनलोड व इनस्टॉल करना होगा या आप Sony Live वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
Sonyliv App डाउनलोड करने के बाद ओपन करें |
जैसे ही एप्लीकेशन Open करेंगे वैसे ही Permission देना पड़ेगा फिर Google Account या Facebook अकाउंट से Login करें |
KBC Registration Of Sonyliv App
- KBC Registration करने के लिए सबसे पहले KBC लिंक पर क्लिक करना है |
- आपके सामने एक Popup फॉर्म खुलेगा इसे सही-सही भरकर Submit करें |
- अब आपके स्क्रीन पर एक Massage आएगा की आपका रजिस्ट्रेशन Successfully हो गया है |
सोनी लिव एप पर Register होने के बाद क्या करें ?
Sonyliv एप पर रजिस्टर करने के बाद एपिसोड के टाइम पर रात 9 बजे से अमिताभ बच्चन के सवालों का जबाब देना होता है |
सवालों का जबाब एप या Sms के माध्यम से भेजे |
एयरटेल, Jio, बीएसएनएल, आईडिया से Sms द्वारा जबाब देने के लिए Massage में जबाब टाइप करके 509093 भेज दें |
इसके बाद आपके एप में पॉइंट बनता है |
Sms के द्वारा जबाब इस प्रकार दे सकतें है |
मान लीजिए आपका जबाब B है और आप पुरुष है जिसकी उम्र 32 वर्ष है तो Sms बॉक्स में KBC B 30 M टाइप करके 509093 भेजें |
जिस प्रतिभागियों का जबाब सही होता है उन्हें रैंडम द्वारा Shortlist किया जाता है जिसके बाद KBC से Call करके संपर्क किया जाता है |
इस पोस्ट में KBC Registration कैसे करे ? के बारे में विवरण दिया गया है | आप Sonyliv App या Website के माध्यम से रजिस्टर कर सकते है | 2020 में Coronavirus के वजह से बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ा है | कौन बनेगा करोडपति (Kaun Banega Crorepati) के बारे में Latest जानकारी जानने के लिए Sonyliv App देख सकते है |
#kbc_me_kaise_jaye
इसे भी पढ़े |
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)के तहत डिप्पलोमा अपरेंटिस के लिए आवेदन !
अपने स्मार्टफोन से मच्छरों को कैसे भगाएं
घर पर रिकॉर्डिंग स्टूडियो कैसे बनाये ?
Jiomeet क्या है ? यह किस प्रकार उपयोगी है !