-4.2 C
New York
बुधवार, जनवरी 7, 2026
होमInternetजॉइंट अकाउंट क्या होता है? (Joint Account Kya Hota Hai Hindi)

जॉइंट अकाउंट क्या होता है? (Joint Account Kya Hota Hai Hindi)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Joint Account Kya Hota Hai: अगर आप ज्वाइंट अकाउंट क्या होता है के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए क्यूंकि Websitehindi.Com के पोस्ट में जॉइंट अकाउंट खोलने के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है.

जैसा की आप जानते है बैंकों द्वारा अनेकों प्रकार के सुविधाएं दिए जाते है. अगर ग्राहक चाहे तो अपने पसंद के खाता किसी भी बैंक में खुलवा सकता है. यहां पर Joint Account खुलवाने की बात कर रहा हूं. जॉइंट अकाउंट ऐसी अकाउंट है जिसको दो या दो से अधिक लोग मिलकर खुलवाते है.

Joint Account Kya Hota Hai Hindi

जॉइंट अकाउंट क्या होता है? (Joint Account Kya Hota Hai Hindi)

जॉइंट अकाउंट (Joint Account) को दो या दो से अधिक लोग मिलकर इस खाते को खुलवाते है. अगर आप बिजनेस करते है या पति- पत्नी है तो आसानी से जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते है.

जॉइंट अकाउंट को एक परिवार मिलकर भी एक साथ खाता खुलवा सकता है. इसके लिए सीधें बैंक अकाउंट में जाना होगा. Joint Accounts ओपन करने के बाद दोनों अकाउंट होल्डर को बराबर सुविधा दिया जाता है. अगर एक अकाउंट होल्डर की मौत होती है तो दुसरे अकाउंट होल्डर भी अकाउंट को मैनेज कर सकता है. अब आप समझ गए होंगे जॉइंट अकाउंट क्या है? (Joint Account Kya Hai In Hindi)

इसे भी पढ़ें: Sbi इन्टरनेट बैंकिंग सेवा ऑनलाइन शुरू (activate) कैसे करे ?

जॉइंट अकाउंट के प्रकार (Types Of Joint Account In Hindi)

इस लेख में पांच प्रकार के जॉइंट अकाउंट के बारे में बताने वाला हूं. आप जिस प्रकार के अकाउंट ओपन करना चाहते है उसे आसानी से ओपन कर सकते है.

(1.) एनिवन या सर्वाइवर (Anyone Or Survivor)

इस खाते को दो या दो से अधिक लोग एक साथ मिलकर खाते को खुलवा सकते है. कहने का मतलब यह है की इस खाते को संयुक्त रूप से खोलने की अनुमति है.

अगर इन जॉइंट अकाउंट के किसी भी सदस्य की मौत होती है तो बाकि के सदस्य मैनेज कर सकता है.

(2.) फॉर्मर या सर्वाइवर (Former Or Survivor)

यह भी एक प्रकार के “जॉइंट अकाउंट” ही है. इस अकाउंट में दो या दो से अधिक लोग मिलकर खुलवा सकते है.

इस अकाउंट को केवल पहला अकाउंट होल्डर ही मैनेज करता है. अगर पहले अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो दुसरे खातेदार को मैनेज करने का परमिशन दिए जाते है.

इसे भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस बैंक से वर्चुअल डेबिट कार्ड एक्टिवेट कैसे करें.

(3.) माइनर अकाउंट (Minor Account)

यह अकाउंट छोटे बच्चों के लिए होता है. पिता अपने बच्चे के साथ माइनर अकाउंट खुलवा सकता है. लेकिन इस स्थिति में पर्रेंट्स इस खाते का इस्तेमाल करते है.

इस खाता को बच्चे और माता-पिता संयुक्त रूप से खोल सकते है.

नोट: रिजर्ब बैंक ऑफ़ इंडिया के गाइडलाइन अनुसार चार लोग से ज्यादा लोग एक साथ जॉइंट अकाउंट नहीं खोल सकते है. इस अकाउंट को खोलने के लिए चार लोग से अधिक लोगो को एक साथ खोलना माना है.

(4.) Either Or Survivor

यह एक प्रकार का जॉइंट अकाउंट ही है जिसको दो या दो से अधिक लोग खोल सकते है. इस अकाउंट पर सभी सदस्य को सामान्य हक़ होता है.

उदाहरण के लिए : अगर दो लोग इस अकाउंट को ओपन करते है तो दोनों को Saving Account पर बराबर हक़ होता है. दोनों लोग इस खाते को ऑपरेट कर सकते है.

(5.) Latter Or Survivor Joint

इस अकाउंट को दो लोग मिलकर एक साथ जॉइंट अकाउंट ओपन कर सकते है. कहने का मतलब यह है की अगर दो अकाउंट होल्डर खाता खुलवाते है तो दुसरे अकाउंट होल्डर ही इस अकाउंट का मालिक होता है. इस अकाउंट को 2nd अकाउंट होल्डर ही मैनेज करता है.

इसे भी पढ़ें: Register Hdfc Credit Card Online Net Banking एचडीएचसी क्रेडिट कार्ड से नेट बैंकिंग रजिस्टर करे!

जॉइंट अकाउंट खोलने के फायदे

जॉइंट अकाउंट ओपन करने के अनेकों फायदे है जो इस प्रकार है.

जॉइंट अकाउंट ओपन करने से किसी भी स्थिति में दूसरा अकाउंट होल्डर अकाउंट को मैनेज कर सकता है.

अगर पहले अकाउंट होल्डर की मौत होती है तो दुसरे अकाउंट होल्डर आसानी से मैनेज कर सकता है.

निष्कर्ष

इस लेख में जॉइंट अकाउंट क्या होता है? (Joint Account Kya Hota Hai Hindi) और खाता खोलने का प्रोसेस क्या है के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस लेख में जॉइंट अकाउंट के फायदे भी बताया गया है.

अगर आप खाता खुलवाना चाहते है तो डायरेक्ट बैंक के ब्रांच में जाकर खाता खुलवा सकते है. अगर आप बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित जानकारी जानना चाहते है तो  Website Hindi Youtube चैनल को Subscribe करें.

*Your Query

1- joint account kaise khole

2- sbi me joint account kaise khole

3- joint account ko single kaise kare

4- joint account ke fayde

5- What Documents Required for Joint Account

6- How to Open Joint Account in Indian Bank Account

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

3 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

3 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।