जिओ फोन नेक्स्ट ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें? Jio Phone Next Online Booking Kaise Kare In Hindi : क्या आप जिओ स्मार्टफोन खरीदने के के लिए रेडी है तो आपको जानना होगा की ऑफर में Jio Next Online Booking कैसे करें?
जैसा की आप जानते है इंडिया में बहुत सारे इंडियन और चाइना कंपनी बेहतर फ्यूचर का फोन लेकर भारतीय बाजार में जगह बना ली है | ऐसे में यह देखना है की किस कंपनी का Phone सस्ते में बहुत ज्यादा सुविधाएं प्रदान कर रहीं है |
स्मार्टफोन में बहुत सरे सुविधाएं चाइना सेट दे रही है लेकिन यह जरुरी नहीं की जिस कंपनी का Phone आप खरीदने जा रहें है वह Success करेगा या नहीं | उन्हीं में से भारतीय कंपनी जिओ भी शामिल है जिसका नाम सभी जानते है | वे अपने यूजर को बहुत ही कम दामों में Jio Phone Next बुकिंग करने का ऑफर्स दे रहीं है |
Jio Next स्मार्टफोन सस्ता क्यूँ है?
जैसा की आप जानते है बाजार में बहुत सारे बिदेशी कंपनी है जो कमजोर टाइप के Phone का निर्माण करती है | लेकिन जिओ एक ब्रांड है जो बेहतर तरीके से Service प्रदान करता है | पहले भी Jio Phone भारत में प्रसिद्ध रहा है | उसी तरह जिओ स्मार्टफोन अपने यूजर के लिए सस्ते में लॉन्च करने वाली है | ऐसा नहीं है की सस्ता Phone होने की वजह से फ्यूचर नहीं होंगे | इस Phone में बहुत सरे सुविधाएं उपलब्ध है जो अन्य Phone में शायद नही मिलेगा |
Jio Phone Next के Specifications हिंदी में जानिए |
कोई भी व्यक्ति फ़ोन खरीदने के पहले स्पेसिफिकेशन को देखता है | अगर यूजर के अनुसार Specifications उपलब्ध होता है तो आसानी से बुकिंग किया जा सकता है | (इसे भी पढ़िए Jiomart Official App क्या है ? जिओमार्ट किराने समान के लिए किस प्रकार उपयोगी है |)
इस फोन में कैमरा, बैटरी, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, नेटवर्क, प्रोसेसर और डिस्प्ले अन्य फोन से बेहतर दिया गया है जो की इतने मूल्य में अधिक सुविधाएं देने वाले ब्रांड बाजार में उपलब्ध नहीं है | सबसे मुख्य बात यह है की जिओ अकेले नहीं बल्कि Google के साथ मिलकर काम करने वाली है |
Display – 5.45” Hd+ Screen
Display Size – 5.45 Inches
Display Resolution – 720 X 1440
Refresh Rate – 60 Hz
Cover Glass – Corning Gorilla Glass
Camera- 13 Mp Rear / 8 Mp Front
Aperture – Rear Auto Focus F-1/3”(13mp)
Flash – Rear Led Flash Light
Video Recording – 1080p @30fps Front & Rear Camera
Battery- 3500 Mah Battery
Removable Li – Polymer
Charging – 5v/1.5a
Processor- Qualcomm Snapdragon Qm215
Cpu – Qualcomm Snapdragon Qm215
Cpu Speed – Up To 1.3ghz
Cpu Core – 4 Cores
Memory – 2 Gb Ram
Storage – 32 Gb In-Built Storage
Micro Sd Card – Yes
Expandable Storage – 512 G
Network- 4g Enabled
Sim Card- Dual Sim
Sim Size – Dual Sim-Nano
Wi-Fi, Bluetooth And More
Wlan – 802.11 B/G/N Agps
Bluetooth – Bluetooth V4.1
Usb Interface – Micro Usb
Audio Jack – 3.5mm
Otg Support – Yes
Sensors – Accelerometer (G Sensor)
Mic: Dual Mems Digital Mic
Jio Next Online Booking करने का तरीका |
जैसा की आप जानते है जिओ फोन गरीब लोगो के लिए लॉन्च किया गया है | इस फोन का कीमत इतना कम है की आसानी से गरीबी रेखा से निचे के लोग ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है | अगर आपके Pass पैसे नहीं है तो आसानी से घर बैठे Jio Next स्मार्टफोन खरीद सकते है |
जिओ अपने साईट पर जिओ फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बता दिया है | यहाँ से यह भी साफ़ – साफ पता चल गया है की जिओ फोन को अलग – अलग मेथड से ख़रीदा जा सकता है | आइये जानते है Jio Phone Next Booking कैसे करें?
जिओ फोन नेक्स्ट बुकिंग कैसे करें?
Jio Phone Next बूकिंग्न करने का तरीका के बारे में बात करें तो आपको बता दू जिओ Phone को अलग – अलग तरीका से बुकिंग कर सकते है जो इस प्रकार है |
मेथड 1
जिओ फोन बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन एक माध्यम है जहां से फोन को आर्डर कर सकते है | (इसे भी पढ़िए यूपी फ्री लैपटॉप योजना (UP Free Laptop Yojana) का लाभ कैसे ले |)
सबसे पहले https://www.jio.com/next साईट पर जाए और Jio Next फोन के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते है | फोन के स्क्रीन को आगे पीछे करने पर A Am Interested का एक ऑप्शन दिखाई देगा |
अगर आप ऑनलाइन आर्डर करना चाहते है तो A Am Interested के ऑप्शन पर क्लिक करें | या आप डायरेक्ट आर्डर के लिए बुक करना कहते है तो https://www.jio.com/jiophone-next/registration क लिंक पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है |
पंजीकरण करने के लिए आपसे मोबाइल नंबर देना होगा | मोबाइल नंबर से Otp वेरीफाई से वेरीफाई करना होगा |
वेरीफाई करने के बाद करने के बाद एड्रेस भरना होगा | एड्रेस भरने के बाद Submit करें Submit करते ही आपका रिक्वेस्ट जिओ के पास दर्ज हो जायेगा |
इसके बाद Customer केयर द्वारा एक कॉल आएगा | यानी की कॉल के मध्यमम से आपको बता दिया जायेगा की आप फोन लेने वाले है या नहीं | इस तरह से आसानी से ऑनलाइन बुकिंग के लिए रिक्वेस्ट दर्ज कर सकते है |
मेथड 2
अगर आप वेबसाइट से बुकिंग नहीं करना चाहते है तो जिओ ऐप से घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है | इसके लिए जिओ App डाउनलोड करके आर्डर करने वाला लिंक पर क्लिक कीजिये | इसके बाद मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना होगा | वेरीफाई करने के बाद एड्रेस ऐड करते है तो आपका रिक्वेस्ट दर्ज हो जायेगा | इसके बाद आपके Pass कॉल आएगा की नजदीकी Store से मोबाइल खरीद ले |
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में जिओ फोन नेक्स्ट ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें? Jio Phone Next Online Booking Kaise Kare In Hindi. के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की जिओ फोन का बुकिंग कैसे किया जाता है |
Online book karne me kuchh paise kam lagte hai kya. Cash back milta hai ya nahi.
no, free booking