WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Jamin Ka Rasid Kaise Kate :जमीन का रसीद कैसे काटे 2023 में

Last updated on December 13th, 2022 at 10:25 pm

यदि आप जमीन का रसीद कैसे काटे (Jamin Ka Rasid Kaise Kate) के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में जमीन के रसीद काटने के साथ – साथ स्थिति चेक करने के बारे में बताया हूं.

इस लेख में यह भी बताया हूं की जमीन का स्थिति (Status) जाँच कैसे करें. अगर आप पिछले वर्ष से जमीन का रसीद नहीं कटवाए है तो इस आर्टिकल को पढ़कर Jamin Ka Rasid ऑनलाइन घर बैठे काट सकते है.

Jamin Ka Rasid Kaise Kate

Jamin Ka Rasid Kaise Kate

इसके पहले किसान भाइयों को रसीद कटवाने के लिए ऑफिस के चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है यदि आपके जमीन का सरकारी बकाया रह गया है तो ऑनलाइन वेबसाइट से बकाया पैसे का भुगतान कर सकते है.

इस लेख में रसीद काटवाने के बारे में Full प्रोसेस भी बताया गया है. इस लेख में एक विडियो भी लगाया हूं. इस विडियो को देखने के बाद सिंपल स्टेप में “Jamin Ka Rasid” काटवा सकते है.

लगान भुगतान क्या है?

जमीन पर लगने वाले टैक्स को डिजिटल तरीका से भुगतान करने के लिए वेबसाइट का निर्माण किया गया है. किसानो को टैक्सपेयर के लिए जमीन का टक्स जमा करने को ही ऑनलाइन लगान कहा जाता है.

यदि आप ऑनलाइन लगान का भुगतान करना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट bhulagan.bihar.gov.in साईट पर जाये. बिहार के लगान साईट पर जाकर ऑनलाइन पैसे पेड कर सकते है.

जमीन का रसीद भुगतान के फायदे?

समय – समय पर जमीन का रसीद कटवाना अनिवार्य हो जाता है. यदि आप जमीन का रसीद नहीं कटवाते है तो सरकार के नजर में गलत सन्देश जाता है. यहां तक की सरकार आपके जमीन को नीलामी भी करवा सकती है.

जमीन का रसीद कटवाने का मतलब की आपका मालिकाना हक़ बना रहता है.

समय – समय पर रसीद का पैसा भुगतान करने से आपको अतरिक्त शुल्क नही देना होता है.

लगान का रसीद कटवाने से सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाते है.

 

जमीन का रसीद कटवाने के लिए आवश्यक जानकारी (डाक्यूमेंट्स)

 

जमीन का रसीद कटवाते समय जरुरी जानकारी आपके पास होना अनिवार्य है, जो इस प्रकार है.

  • जिला का नाम
  • अंचल का नाम
  • हल्का का नाम
  • मौजा का नाम
  • भाग वर्तमान संख्या
  • पृष्ठ संख्या वर्तमान
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन के मालिक का नाम

 

जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे (Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate)

स्टेप 1

जमीन का रसीद कटवाने के लिए सबसे पहले भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के वेबसाइट पर जाये. यहां पर एक लिंक शेयर कर रहा हूं इस लिंक से “ऑनलाइन लगान” कटवा सकते है. लगान कटवाने के लिए स्टेप बाई स्टेप को फॉलो करें.

PAY LINK JAMIN KA RASID

स्टेप 2

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Pay Online Lagaan के बटन पर क्लिक कीजिए.

jaminkarasid website hindi

स्टेप 3

इस पेज पर एक फॉर्म ओपन होगा. फॉर्म ओपन होने के बाद जीला का नाम, अंचल, हल्का, मौजा, भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या सिलेक्ट करना होगा.

(1.) जिला का नाम : यहां पर जिला का नाम सिलेक्ट कीजिए.

(2.) अंचल का नाम : अंचल का नाम सेलेक्ट करें.

(3.) आगे बढ़ें: इस बटन पर क्ल्सिक कीजिए.

(4.) हल्का का नाम : हल्का का नाम सेलेक्ट करें.

(5.) मौजा का नाम : मौजा का नाम सिलेक्ट करें.

(6.) भाग वर्तमान : भाग वर्तमान संख्या दर्ज करें.

(7.) पृष्ठ संख्या वर्तमान :  पृष्ट संख्या दर्ज करें.

(8.) सुरक्षा कोड : सुरक्षा कोड टाइप कीजिए.

(9.) खोजें : इस बटन पर क्ल्सिक कीजिए.

Bhumi Jankari

 

स्टेप 4

नोट: यदि आपको वर्तमान पृष्ट संख्या और भाग संख्या के बारे में पता नहीं है तो निचे दिए गए इस बटन पर क्लिक करके भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या जान सकते है.

भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान जानने के लिए जमाबन्दी पंजी देखे

 

यहां पर न्यू टैब में एक पेज दिखाई देगा, यह वही पेज है जिसपर जमीन पर लगने वाले लगान का भुगतान करने के लिए बकाया दिया गया है. आप आपने बकाया को देखकर पैसे का भुगतान कर सकते है.

सबसे पहले Remmitter Name , Mobile Number और Address दर्ज करें .

आगे बढ़ने के लिए ऑनलाइन भुगतान करें  के बटन पर क्लिक करें.

Property Registration Details of Bihar

स्टेप 5

इस पेज पर पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई देगा.

यहां पर Payment Details कम्प्लीट करना होगा.

नोट: यहां पर दो तरीका से पेमेंट का भुगतान कर सकते है. सबसे आसान ऑनलाइन माध्यम और बैंक काउंटर यानि की ऑफलाइन माध्यम से पैसे भुगतान करने का मौका दिया जाता है.

E-Payment पर टिक कीजिए.

बैंक का नाम सिलेक्ट कीजिए.

Submit बटन पर क्लिक कीजिए.

 

स्टेप 6

यहां पर मै Sbi Net Banking सेलेक्ट कर रहा हूं. क्यूंकि इन्टरनेट बैंकिंग में अतरिक्त चार्ज नहीं देना होगा.

आप अपने जरुरत के अनुसार Credit Card या Other Bank Net Banking का इस्तेमाल कर सकते है.

स्टेप 7

यहां से बैंक के वेबसाइट पर Redirect करता है. अब आप नेट बैंकिंग में Login कर पैसे को भुगतान कर सकते है.

Payment Succesfull पेड करने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का जमीन का रसीद प्रिंट आउट कर सकते है.

निष्कर्ष (CONCLUSION)

इस लेख में जमीन का रसीद कैसे काटे 2023 में (Jamin Ka Rasid Kaise Kate) का Full प्रक्रिया बताया हूँ. इस लेख में यह भी बताया गया है की जमीन का रसीद काटते समय की प्रकार के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी.

इस पोस्ट में यह भी बताया हूं की भाग संख्या और पृष्ठ संख्या नहीं रहने पर क्या करना होता है. इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखने के बाद आसानी से पेमेंट का भुगतान कर सकते है.

इसे भी पढ़ें 

 

Your Query

1- Jamin Ka Rasid
2- jamin ka rasid kaise kate
3- jamin ka rasid kaise kate jharkhand
4- online jamin ka rasid kaise kate
5- jharkhand me jamin ka rasid kaise kate
6- jamin ka rasid kaise katega jharkhand

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top