-4.2 C
New York
मंगलवार, जनवरी 20, 2026
होमInternetआईटीआर-4 फाइल ऐसे ही कम्पलीट भरें

आईटीआर-4 फाइल ऐसे ही कम्पलीट भरें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ITR 4 Filing Kaise Kare: प्रत्येक वर्ष सभी भारतीय को इनकम टैक्स फाइल करना जरुरी हो जाता है | यदि आपका इनकम नौकरी, बिजनेस, या अन्य माध्यम से है तो आप भारत के नागरिक होने के वजह से ITR 4 Filing कर पायेंगे |

आई.टी.आर फाइल करने के लिए आपके पास सभी जानकारी होना चाहिए, जिसके माध्यम से आप इनकम टैक्स फाइल कर सकते है | इनकम टैक्स से संबंधित सभी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़िए |

itr-4-filing-online
itr 4 filing Online

आईटीआर-4 फॉर्म को भरने से संबंधित स्टेप बाई स्टेप जानकारी के लिए वेबसाइट हिंदी के यूट्यूब विडियो जरुर देखें , क्यूंकि यहां पर पूरी जानकारी शेयर की गयी होती है |

ITR 4 Filing: आईटीआर-4 फाइल क्यों करें

यदि आपकी इनकम सैलरी और बिजनेस से आ रही है तो आप अपने अनुसार समझकर ही आईटीआर फाइल करें | वहीँ हमारे केश में बिजनेस है तो आईटीआर-4  फाइल करने वाला हूँ |

वहीं भारत के नागरिक होने की वजह से आपको आईटीआर फाइलिंग करना जरुरी हो जाता है | वहीं गवर्नमेंट के नियम के अनुसार भारत में किसी भी तरीका से कमाई करते है तो आपको आईटीआर फाइल करना होगा |

ये भी पढ़ें: ITR TDS: आइटीआर टीडीएस रिपोर्ट चेक कैसे करें?

आईटीआर-4 फाइल कैसे करें

आईटीआर-4 फाइल करने के लिए Income Tax Department के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं |

ITR File WebsiteClick Here

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद पैन कार्ड नंबर या आधार नंबर से Login करें |

Login करने के बाद File Now के बटन पर Click करें |

itr-4-filing-apply
itr 4 filing apply

यहीं से कम्पलीट फार्म भरने का विकल्प दिखाई देंगे |

फॉर्म भरते समय पर्सनल डिटेल्स चेक करें जिसके बाद  Bank Validated होना चाहिए |

यदि बैंक वेरीफाई हो गया है तो Online मोड से फॉर्म भरने की प्रोसेस बढ़ाएं |

फॉर्म भरने के लिए आई.टी.आर का प्रकार सेलेक्ट करें |

सभी इनकम को जोड़कर Gross Total इनकम को बॉक्स में Add करें |

सभी डिटेल्स भरने के बाद आधार नंबर से वेरिफिकेशन कम्पलीट कर पायेंगे |

आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा, जिसके बाद वन टाइम पासवर्ड वेरीफाई करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा |

आई.टी.आर फाइल करने के लिए आवश्यक चीजे

आई.टी.आर करने के लिए जरुरी चीजे है जो इस प्रकार है |

  • पैन कार्ड नंबर
  • पर्सनल डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर (एक्टिव)
  • इनकम से संबंधित जानकारी

नोट: फॉर्म भरने से पहले AIS , 26a रिकॉर्ड को देखें, ताकि आपकी Gross TOTAL इनकम और अन्य इनकम के बारे में सही – सही डिटेल्स का पता लग सके | वहीं दिए गए डिटेल्स में किसी भी प्रकार के गलतियां पाई जाती है तो सुधार करने का अधिकार भी आपके पास है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US