WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आईटीआर-4 फाइल ऐसे ही कम्पलीट भरें

ITR 4 Filing Kaise Kare: प्रत्येक वर्ष सभी भारतीय को इनकम टैक्स फाइल करना जरुरी हो जाता है | यदि आपका इनकम नौकरी, बिजनेस, या अन्य माध्यम से है तो आप भारत के नागरिक होने के वजह से ITR 4 Filing कर पायेंगे |

आई.टी.आर फाइल करने के लिए आपके पास सभी जानकारी होना चाहिए, जिसके माध्यम से आप इनकम टैक्स फाइल कर सकते है | इनकम टैक्स से संबंधित सभी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़िए |

itr-4-filing-online
itr 4 filing Online

आईटीआर-4 फॉर्म को भरने से संबंधित स्टेप बाई स्टेप जानकारी के लिए वेबसाइट हिंदी के यूट्यूब विडियो जरुर देखें , क्यूंकि यहां पर पूरी जानकारी शेयर की गयी होती है |

ITR 4 Filing: आईटीआर-4 फाइल क्यों करें

यदि आपकी इनकम सैलरी और बिजनेस से आ रही है तो आप अपने अनुसार समझकर ही आईटीआर फाइल करें | वहीँ हमारे केश में बिजनेस है तो आईटीआर-4  फाइल करने वाला हूँ |

वहीं भारत के नागरिक होने की वजह से आपको आईटीआर फाइलिंग करना जरुरी हो जाता है | वहीं गवर्नमेंट के नियम के अनुसार भारत में किसी भी तरीका से कमाई करते है तो आपको आईटीआर फाइल करना होगा |

ये भी पढ़ें: ITR TDS: आइटीआर टीडीएस रिपोर्ट चेक कैसे करें?

आईटीआर-4 फाइल कैसे करें

आईटीआर-4 फाइल करने के लिए Income Tax Department के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं |

ITR File WebsiteClick Here

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद पैन कार्ड नंबर या आधार नंबर से Login करें |

Login करने के बाद File Now के बटन पर Click करें |

itr-4-filing-apply
itr 4 filing apply

यहीं से कम्पलीट फार्म भरने का विकल्प दिखाई देंगे |

फॉर्म भरते समय पर्सनल डिटेल्स चेक करें जिसके बाद  Bank Validated होना चाहिए |

यदि बैंक वेरीफाई हो गया है तो Online मोड से फॉर्म भरने की प्रोसेस बढ़ाएं |

फॉर्म भरने के लिए आई.टी.आर का प्रकार सेलेक्ट करें |

सभी इनकम को जोड़कर Gross Total इनकम को बॉक्स में Add करें |

सभी डिटेल्स भरने के बाद आधार नंबर से वेरिफिकेशन कम्पलीट कर पायेंगे |

आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा, जिसके बाद वन टाइम पासवर्ड वेरीफाई करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा |

आई.टी.आर फाइल करने के लिए आवश्यक चीजे

आई.टी.आर करने के लिए जरुरी चीजे है जो इस प्रकार है |

  • पैन कार्ड नंबर
  • पर्सनल डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर (एक्टिव)
  • इनकम से संबंधित जानकारी

नोट: फॉर्म भरने से पहले AIS , 26a रिकॉर्ड को देखें, ताकि आपकी Gross TOTAL इनकम और अन्य इनकम के बारे में सही – सही डिटेल्स का पता लग सके | वहीं दिए गए डिटेल्स में किसी भी प्रकार के गलतियां पाई जाती है तो सुधार करने का अधिकार भी आपके पास है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top