-4.2 C
New York
शुक्रवार, जनवरी 9, 2026
होमInternetइनकम टैक्स रिटर्न ITR-1 फाइल कैसे करे- विडियो देखकर आईटीआर फाइलिंग करें

इनकम टैक्स रिटर्न ITR-1 फाइल कैसे करे- विडियो देखकर आईटीआर फाइलिंग करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ITR 1 eFiling: किसी भी भारतीय नागरिक को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरुरी हो जाता है | यदि आप Online Itr File करने के बारे में सोंच रहें है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए |

इस लेख में एक विडियो भी मौजूद है जिसको देखने के बाद ITR 1 Efiling Online कर सकते है | वहीं सरकारी कर्मचारी (बैंक कर्मचारी, टीचर, स्टेट गवर्नमेंट, केन्द्रीय कर्मचारी) है तो Itr1 को ऑनलाइन फाइल कर सकते है |

itr 1 efiling kaise kare
ITR 1 efiling

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से पहले 26a, Form16 और AIS पेज को अच्छे से चेक करें, ताकि फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार के समस्याएं न हो सके | वहीं फॉर्म 16 नहीं होने पर Gross Total इनकम को कैलकुलेट करें |

ITR 1 eFiling: इनकम टैक्स रिटर्न ITR-1 फाइल कैसे करे

आई.टी.आर 1 फाइल करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं | वेबसाइट पर जाने के बाद पैन नंबर से Login करें |

ITR 1 eFiling Click Here
ITR-1-eFiling-online
ITR 1 eFiling online

Login करते ही इनकम टैक्स डैशबोर्ड में पर्सनल डिटेल्स को चेक करें | यदि सबकुछ सही है तो File Now पर क्लिक करें |

Income Tax Return के Current A.Y सेलेक्ट करें |

ऑनलाइन मोड सेलेक्ट कर Continue करें |

अगले पेज पर Start New FILING के बटन पर क्लिक करें

Individual सेलेक्ट कर Continue करें |

ITR 1 सेलेक्ट कर Proceed With ITR 1 पर क्लिक करें |

Ok बटन पर क्लिक करें

Lets Get Started पर क्लिक करें |

Other सेलेक्ट कर Continue करें |

यहां पर दिए गए सभी ऑप्शन को Confirmed करने होंगे, जो इस प्रकार है |

  • Personal Information
  • Gross Total Income
  • Total Deduction
  • Tax Paid
  • Total Tax Liability

सभी ऑप्शन को Confirm करने के बाद आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना है | आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | जिसके बाद ऑनलाइन E Verify कर सकते है |

ये भी पढ़ें: आईटीआर-4 फाइल ऐसे ही कम्पलीट भरें

नोट: किसी भी व्यक्ति के ITR File करने से पहले सभी जानकारियां और इनकम का श्रोत इकठ्ठा करें, ताकि फॉर्म भरते समय किसी भी तरह के समस्याएं न हो सके | स्टेप बाई स्टेप समझने के लिए यूट्यूब विडियो को जरुर देखें |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post