WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इनकम टैक्स रिटर्न ITR-1 फाइल कैसे करे- विडियो देखकर आईटीआर फाइलिंग करें

ITR 1 eFiling: किसी भी भारतीय नागरिक को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरुरी हो जाता है | यदि आप Online Itr File करने के बारे में सोंच रहें है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए |

इस लेख में एक विडियो भी मौजूद है जिसको देखने के बाद ITR 1 Efiling Online कर सकते है | वहीं सरकारी कर्मचारी (बैंक कर्मचारी, टीचर, स्टेट गवर्नमेंट, केन्द्रीय कर्मचारी) है तो Itr1 को ऑनलाइन फाइल कर सकते है |

ITR 1 efiling

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से पहले 26a, Form16 और AIS पेज को अच्छे से चेक करें, ताकि फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार के समस्याएं न हो सके | वहीं फॉर्म 16 नहीं होने पर Gross Total इनकम को कैलकुलेट करें |

ITR 1 eFiling: इनकम टैक्स रिटर्न ITR-1 फाइल कैसे करे

आई.टी.आर 1 फाइल करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं | वेबसाइट पर जाने के बाद पैन नंबर से Login करें |

ITR 1 eFiling Click Here
ITR-1-eFiling-online
ITR 1 eFiling online

Login करते ही इनकम टैक्स डैशबोर्ड में पर्सनल डिटेल्स को चेक करें | यदि सबकुछ सही है तो File Now पर क्लिक करें |

Income Tax Return के Current A.Y सेलेक्ट करें |

ऑनलाइन मोड सेलेक्ट कर Continue करें |

अगले पेज पर Start New FILING के बटन पर क्लिक करें

Individual सेलेक्ट कर Continue करें |

ITR 1 सेलेक्ट कर Proceed With ITR 1 पर क्लिक करें |

Ok बटन पर क्लिक करें

Lets Get Started पर क्लिक करें |

Other सेलेक्ट कर Continue करें |

यहां पर दिए गए सभी ऑप्शन को Confirmed करने होंगे, जो इस प्रकार है |

  • Personal Information
  • Gross Total Income
  • Total Deduction
  • Tax Paid
  • Total Tax Liability

सभी ऑप्शन को Confirm करने के बाद आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना है | आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | जिसके बाद ऑनलाइन E Verify कर सकते है |

ये भी पढ़ें: आईटीआर-4 फाइल ऐसे ही कम्पलीट भरें

नोट: किसी भी व्यक्ति के ITR File करने से पहले सभी जानकारियां और इनकम का श्रोत इकठ्ठा करें, ताकि फॉर्म भरते समय किसी भी तरह के समस्याएं न हो सके | स्टेप बाई स्टेप समझने के लिए यूट्यूब विडियो को जरुर देखें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top