WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आईटीआई क्या है? आईटीआई कोर्स (ITI Course) कहां से करें फुल जानकारी |

आईटीआई क्या है? (ITI Course Kya Hai In Hindi), आईटीआई कोर्स क्यों करें? (ITI Full Form In Hindi) के बारे में जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में I.T.I Course का डिटेल्स शेयर है |

10वीं और 12वीं कोर्स करने के बाद सभी छात्र कुछ न कुछ करना चाहते है | जिसमें से आईटीआई कोर्स (ITI Course) बहुत ही ज्यादा किये जाने वाला कोर्स है | अगर आप टेक्निकल कोर्स करने की चाह रखते है तो ITI Course आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है |

iti-course
आईटीआई

आईटीआई क्या होता है? (ITI Kya Hai In Hindi)

बहुत सारे स्टूडेंट आईटीआई के बारे में जानना चाहते है कि ITI Kya Hai और ITI Course Kya Hota Hai तो आपको बता दूँ आईटीआई को हिंदी में “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” तथा अंग्रेजी में Industrial Training Institute कहा जाता है | (इसे भी पढ़ें 10 फ्री फाइल मैनेजर एंड्राइड एप 2021)

आईटीआई एक ऐसा कोर्स है जिसके माध्यम से व्यावसायिक प्रशिक्षण के बारे में सिखने का मौका  मिलता है | जो छात्र टेक्निकल फील्ड में औद्योगिक कौशल और कार्यो के लिए शिक्षित होना चाहते है वे आईटीआई कोर्स को कर सकते है |

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में ITI Admission Process के बारे में भी बताया गया है और पोस्ट में यह भी बताया गया है कि ITI Vocational Training करने के फायदे क्या है |

आईटीआई फुल फॉर्म क्या है? ITI Ka Full Form In Hindi

आईटीआई का फुल फॉर्म यानि की पूरा नाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व अंग्रेजी में ITI Full Form ‘Industrial Training Institute’ होता है |

आईटीआई एडमिशन लेने के लिए योग्यता

आज के समय में आईटीआई में एडमिशन कराना बहुत ही आसान है | आईटीआई मे दाखिला लेने के लिए छात्रों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए |

आईटीआई में नामांकन लेने की आयु सीमा

जो उम्मीदवार आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है उनका उम्र 14 वर्ष से 40 वर्ष होना चाहिए | अगर आपकी उम्र चालीस वर्ष के निचे है तो आप दाखिला लेने के लिए योग्य हो सकते है |

आईटीआई कोर्स पूरा करने में कितना समय लगता है?

अगर आप आईटीआई में नामांकन लेना चाहते है तो आपको पाठ्यक्रम का प्रकार के बारे  में जानना होगा | आईटीआई कोर्स अलग – अलग प्रकार के अनुसार 6 महीने से 2 वर्ष में कम्प्लीट होता है |

ITI कम्प्लीट करने के बाद क्या करें?

आईटीआई कोर्स करने के बाद बहुत सारे जॉब का विकल्प दिखाई देने लगता है | आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार सरकारी नौकरी या प्राइवेट जॉब कर सकते है | इसके अलावा Apprenticeship और Higher Studies में करने का आप्शन होता है |

ITI के बाद सैलरी

आईटीआई करने के बाद सरकारी जॉब या प्राइवेट जॉब में नौकरी करने पर अलग – अलग विभाग के अनुसार कम या ज्यादा सैलरी मिलता है | प्राइवेट जॉब में औसतन 8,000 रुपये से 20,000 रुपये सैलरी मिलता है |

यदि आप किसी कंपनी में जॉब करना चाहते है तो आपके अनुभव के आधार पर ये सैलरी कम या ज्यादा भी हो सकता है वही सरकारी जॉब में 45,000 रुपये से 65, रुपये तक सैलरी मिलता है |

आईटीआई पाठ्यक्रमों की सूची

(1.) टेक्निकल पाठ्यक्रम

मचिनिस्ट : Machinist

मचिनिस्ट ग्राइंडर : Machinist Grinder

मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर : Mechanic Computer Hardware

इलेक्ट्रीशियन : Electrician

इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक : Electronic Mechanic

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिस्ट : Electronics Mechanic

वायरमैन : Wireman

डाटा प्रिपरेशन And कंप्यूटर सॉफ्टवेयर : Data Preparation And Computer Software

एम्ब्रायडरी एंड नीडल वर्क : Embroidery And Needle Work

फैशन टेक्नोलॉजी : Fashion Technology

डेस्क टॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर : Desk Top Publishing Operator

मौल्डर : Moulder

टर्नर : Turner

मैकेनिक मोटर व्हीकल : Mechanic Motor Vehicle

मैकेनिक रेडियो And टेलीविज़न : Mechanic Radio And Television

वेल्डर गैस एंड इलेक्ट्रिक : Welder Gas And Electric

स्टेनोग्राफी हिंदी : Stenography Hindi

सर्वेयर : Surveyor

ऑपरेटर एडवांस्ड मशीन टूल्स : Operator Advanced Machine Tools

ड्राफ्ट्समैन सिविल : Draughtsman Civil

ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल :  Mechanical

एलेक्ट्रोप्लाटर : Electroplater

फिटर : Fitter

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी And इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटेनेंस : Information Technology And Electronics System Maintenanc

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक : Instrument Mechanic

लिफ्ट मैकेनिक : Lift Mechanic

मैकेनिक डीजल : Mechanic Diesel

आर्किटेक्चरल असिस्टेंट : Architectural Assistant

कम्पुटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट : Computer Operator And Programming Assistant

कटिंग एंड सेविंग : Cutting And Sewing

मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर : Mechanic Refrigeration And Air CondITIoner

मैकेनिक ट्रेक्टर : Mechanic Tractor

प्लम्बर : Plumber

शीट मेटल वर्कर : Sheet Metal Worker

स्टेनोग्राफी इंग्लिश : Stenography English

(2.) नॉन टेक्निकल पाठ्यक्रम

 

कटिंग एंड सेविंग : Cutting And Sewing

एम्ब्रायडरी एंड नीडल वर्क : Embroidery And Needle Work

कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट : Computer Operator And Programming Assistant

फैशन टेक्नोलॉजी : Fashion Technology

डाटा प्रिपरेशन एंड कंप्यूटर सॉफ्टवेयर : Data Preparation And Computer Software

डेस्क टॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर : Desk Top Publishing Operator

स्टेनोग्राफी इंग्लिश : Stenography English

स्टेनोग्राफी हिंदी : Stenography Hindi

भारत के टॉप आईटीआई कॉलेज (ITI Colleges In India)

सालबोनी गवर्नमेंट आईटीआई : Salboni Government ITI
गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट उलुन्दुरपेट : Government Industrial Training Institute Ulundurpet
गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट तिरुचेंदुर : Government Industrial Training Institute Tiruchendur
गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पुरुलिया : Govt Industrial Training Institute, Purulia
गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट रे बरेली : Government Industrial Training Institute (Women/Mahila)Rae Bareli
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट साधुरा : Industrial Training Institute Sadhaura
गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट त्रिची : Government Industrial Training Institute, Trichy
गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट महिला मदुरै : Government Industrial Training Institute (Women) Madurai
गवर्नमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सूरत : Industrial training institute, Mandvi (Surat) (Government)
गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (महिला) नमकाल : Government Industrial Training Institute (Women), Namakkal

आईटीआई कोर्स कैसे करे?

बहुत सारे छात्रों के मन में इस तरह का सवाल होता है कि आईटीआई कोर्स कैसे करें? आईटीआई में एडमिशन लेने से पहले क्या – क्या करना होता है तो आपको बता दूँ आईटीआई में एडमिशन कराने से पहले ITI के ट्रेड के बारे में जानना होगा |

आपको यह तय करना होगा कि आपको रूचि किस विषय में ज्यादा है | अगर आपका इंटरेस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में है तो इलेक्ट्रिकल ट्रेड की ओर जा सकते है | कहने का मतलब यह है कि आपको उसी सब्जेक्ट का चुनाव करना चाहिए जिसको आप ज्यादा पसंद करते हो |

अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन कराते है तो आपको Entrance Exam देना होगा | विभाग द्वारा लिए गए एंट्रेंस एग्जाम में पास होने पर मेरिट लिस्ट तैयार होता है | मेरिट लिस्ट के अनुसार ही लिस्ट में नाम दिखाई देता है |

अगर आप प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन कराना चाहते हो तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है | ऐसे बहुत सारे कॉलेज है जहां से 22,000 रुपये से 45,000 रुपये में आईटीआई कराया जाता है | अगर प्राइवेट की ओर जाना चाहते है तो कभी भी नामांकन ले सकते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.Com के पोस्ट में आईटीआई क्या है? (ITI Kya Hai In Hindi), आईटीआई कोर्स क्यों करें? (ITI Full Form In Hindi) के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है कि आईटीआई कोर्स में एडमिशन कैसे कराये?

अगर आपके पास अधिक पैसा है तो मान्यता प्राप्त प्राइवेट इंस्टिट्यूट में दाखिला ले सकते है | दाखिला लेने से पहले इंस्टिट्यूट के बारे में अच्छे से जानकारियां प्राप्त करें क्यूंकि कुछ इंस्टिट्यूट फर्जी भी होतें है |

मुझे उम्मीद है ITI Kaise Kare पोस्ट आपको पसंद आया होगा | अगर आपको अच्छा लगे तो सोशल साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी इसका लाभ ले सके | इसके अलावा Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top