Thursday, January 1, 2026
HomeInternetIRCTC से घर बैठे railway ticket booking कन्फर्म कैसे करें?

IRCTC से घर बैठे railway ticket booking कन्फर्म कैसे करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

IRCTC से घर बैठे railway ticket booking कन्फर्म कैसे करें? क्या आप जानते है ऑनलाइन मेथड से रेलवे टिकेट बुकिंग करने का तरीका क्या है | जैसा की आप जानते है आज के समय में टिकेट बुकिंग करने के बहुत सारे माध्यम हो गए है |

आप अपने जरुरत के अनुसार CSP, रेलवे काउंटर या खुद के मोबाइल से टिकेट बुकिंग कर सकते है | अब आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है | अगर आपके पास मोबाइल या लैपटॉप नहीं है तो साइबर कैफे से आप अपना टिकेट बुक कर पायेंगे |

irctc-railway-ticket-booking-confirm-hindi

कभी – कभी ऐसा होता है की समय के अभाव में स्टेशन जाना मुस्किल हो जाता है, टिकेट लेने के लिए, ऐसे में आप अपने ऑफिस या घर से ऑनलाइन टिकेट बुकिंग कर पायेंगे | आइये जानते है IRCTC से घर बैठे railway ticket booking कन्फर्म कैसे करें?

irctc ticket booking करने के लिए आवश्यक चीजे |

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से टिकेट बुकिग करने की सोंच रहें है तो आपके पास निम्नलिखित में से सभी चीजे अनिवार्य रूप से होने चाहिए |

– irctc वेबसाइट पर आपका अकाउंट होना चाहिए, ताकि आप login करके आसानी से टिकेट बुक कर सकें |

– आपके पास एक email id होना चाहिए |

– आपके पास एक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए , इस मोबाइल नंबर पर यात्रा से संबंधित मेसेज प्राप्त होता है |

– पैसेंजर का नाम और एड्रेस दर्ज होना अति आवश्यक है |

– पेमेंट भुगतान करने के लिए आपके पास पेमेंट मेथड होना अनिवार्य है |

IRCTC से घर बैठे railway ticket booking कन्फर्म कैसे करें?

irctc से टिकेट बुकिंग करने के लिए पोस्ट में बताये गए स्टेप बाई स्टेप को follow करें | (इसे भी पढ़िए किसी भी विडियो से वॉटरमार्क कैसे हटाये?)

स्टेप 1

सबसे पहले www.irctc.co.in पर visit करें | वेबसाइट के homepage पर जाने के बाद login पर क्लिक कर लॉग इन id और पासवर्ड से login करें |

स्टेप 2

इस पेज पर book ticket का पेज ओपन होगा | इस पेज पर डिटेल्स ऐड कर ट्रेन सर्च करें |

  1. from : जहां से ट्रेन पकड़ने वाले है उस स्टेशन का कोड या नाम टाइप करें |
  2. DD/MM/YYY : इस बॉक्स में डेट सेलेक्ट करें, जिस दिन आप सफ़र करने वाले है |
  3. to : जिस जगह पर ट्रेन पकड़कर उतरने वाले है उस स्टेशन का कोड / स्टेशन का नाम टाइप करें |
  4. search बटन पर क्लिक करें |

rail-ticket-confirm

स्टेप 3

यहां पर बहुत सारे ट्रेन का लिस्ट दिखाई देगा | आप जिस ट्रेन में सफ़र करना चाहते है उस ट्रेन को choose करें |

मान लीजिए आपको SLEEPER का टिकेट चाहिए तो refresh बटन पर क्लिक करें |

irctcavailability

स्टेप 4

refresh करने के बाद available सीट दिखाई देगा | यहां पर ग्रीन कलर में available लिखा होगा |

आप जिस तिथि को सफ़र करना चाहते है उस तिथि को सेलेक्ट करें |

  1. ग्रीन कलर में available बटन पर क्लिक करें |
  2. book now के ऑप्शन पर क्लिक करें |

irctc-availability

स्टेप 5

अब आपके स्क्रीन पर popup पेज दिखाई देगा | यात्रा करने से संबंधित आप अच्छे से सभी निर्देश पढ़ लिए है | अगर आप सहमत है तो i agree के बटन पर क्लिक करें |

train-registration

स्टेप 6

इस पेज पर passenger डिटेल्स और एड्रेस भरने के बाद पेमेंट करना होगा |

  1. passenger details : इस बॉक्स में पैसेंजर का नाम, उम्र, जेंडर सेलेक्ट करें |
  2. contact details : बॉक्स में पैसेंजर का मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  3. your destination address : इस बॉक्स में पैसेंजर का एड्रेस दर्ज करें |
  4. अगर आपके पास gst है तो भरे वरना इसे छोड़ दें क्यूंकि यह ऑप्शनल है |
  5. other pereferences पर टिक कर अन्य बेनिफिट्स ले सकते है |
  6. अगर आप ट्रेवल इन्सुरांस लेना चाहते है तो yes पर क्लिक करें वरना no रहने दें |
  7. payment method सेलेक्ट करने के लिए इन दोनों में से किसी एक को choose करें |
  8. आगे बढ़ने के लिए continue के ऑप्शन पर क्ल्सिक करें |

ticket-booking

स्टेप 7

इस पेज पर पैसेंजर डिटेल्स hide किया हुआ है |

  1. पहले वाला बॉक्स में captcha दर्ज करें |
  2. continue के ऑप्शन पर क्लिक करें |

irctc-online ticket booking train local

स्टेप 8

यहां से payment method का चुनाव करना है |

irctc pay (credit card / debit card/ upi ) पर क्लिक करने के बाद pay & book के ऑप्शन पर क्लिक करें |

tickets booking train

स्टेप 9

आप देखेंगे की इस पेज पर multipal ऑप्शन दिए है है जहां से आप अपने जरुरत के अनुसार पेमेंट भुगतान कर सकते है |

  1. net banking के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  2. यहां से बैंक सेलेक्ट करें |
  3. pay के ऑप्शन पर क्लिक करें |
train ticket booking app
train ticket booking app

स्टेप 10

irctc का वेबसाइट net बैंकिंग के पेज पर redirect होगा | इसके बाद आसानी से net banking में login कर पेमेंट कर पायेंगे |

paytm ticket booking train

स्टेप 11

पेमेंट भुगतान करने के बाद successfully पैसे भुगतान हो जायेगा | इस तरह से आप पेमेंट भुगतान कम्प्लीट कर आसानी से रेलवे टिकेट काट सकते है |

rail

online train ticket booking करने के फायदे |

जैसा की आपको पता है ऑनलाइन टिकेट बुकिंग करने के कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान भी है | लेकिन इस पोस्ट में केवल फायदे के बारे में बताने वाला हूँ | (इसे भी पढ़िए Rail Kaushal Vikas Yojna (ट्रेनिंग) Apply Online In Hindi)

  • ऑनलाइन irctc वेबसाइट से दिन या रात कभी भी टिकेट बुक कर सकते है |
  • टिकेट बुकिंग करने के लिए कहीं भी आपको जाने की आवश्यकता नहीं है |
  • घर बैठे मोबाइल से भी टिकेट बुकिंग कर सकते है |
  • टिकेट कैंसिल करने पर रिफंड आपके अकाउंट में आएगा |
  • समय की बचत होती है क्यूंकि आपको कहीं जाने की जरुरत नही है और आप घर बैठे टिकेट बुकिंग कर सकते है |
  • टिकेट बुकिंग करना बहुत ही सरल है |

ट्रेन में सफ़र करने के लिए आवश्यक चीजे |

अगर आप टिकेट बुकिंग कर चुके है तो सफ़र के लिए आपको ready हो जाना चाहिए | इसके साथ आपके आवश्यक चीजे भी लेकर जाना चाहिए |

  • यात्रा करते समय यात्री के पास टिकेट होना आवश्यक है |
  • अगर आपके पास टिकेट नहीं है तो मोबाइल से message भी दिखा सकते है |
  • यात्री के पास पहचान पत्र होना जरुरी है जैसे आधार कार्ड
  • जैसा की आप जानते है 2 वर्षो से कोरोना महामारी से सभी को परेशानी हो रही है | ऐसे में आपके पास covid-19 वैक्सीन का सर्टिफिकेट होना चाहिए |

निष्कर्ष (conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में IRCTC से घर बैठे railway ticket booking कन्फर्म कैसे करें?  के बारे में बताया हूँ | पोस्ट में यह भी बताया हूँ की रेलवे टिकेट बुक करने का प्रोसेस क्या है | इस तरह से आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here