Instagram Account Verify इस तरह करें | आज के समय में इन्स्टाग्राम के बारे में किसी को बताने की जरुरत नहीं है | लगभग देश के हर लड़के-लड़कियाँ इन्स्टाग्राम और फेसबुक के बारे में अच्छी तरह जानते है |
अगर आपके पास Followers है और आगे बढ़ना चाहते है तो बिना देरी किये इन्स्टा-ग्राम अकाउंट वेरीफाई करा सकते है | वेरीफाई करने के लिए पहचान Id से Apply करना होता है | लेकिन आपको बता दू ब्लू टिक बहुत ही कम यूजर को मिला है |
आइये जानते है Instagram Account Verify कैसे होता है? और ऑनलाइन इन्स्टाग्राम वेरिफिकेशन करने का Process क्या है? अगर आप योग्य है तो Verification के लिए Apply कर सकते है |
Instagram Account Verify क्या है?
इन्स्टाग्राम की बात तो आपको बता दू यह एक प्रकार का अकाउंट होता है जिसे वेरीफाई करवाना पड़ता है | इससे पता चलता है की यह अकाउंट बिजनेस, क्रिएटर, सेलेब्रिटी का Instagram Verified अकाउंट है |
अगर आपका अकाउंट वेरीफाई होता है तो आपके ओरिजिनल नाम और नाम के आगे ग्रीन टिक दिखाई देता है | इससे यह पहचान होता है की Verify अकाउंट किसी Creator, सेलेब्रिटी का है |
Instagram Verification Eligibility Criteria In Hindi
इन्स्टाग्राम वेरीफाई करवाने से पहले आपको यह जानना चाहिए की आपका अकाउंट Eligible है या नहीं | अगर आपका Instagram खाता वेरीफाई करने योग्य नहीं है तो किसी भी कीमत पर वेरीफाई नहीं हो सकता है |
यहाँ पर कुछ स्टेप बता रहा हूँ जिसको अपनाकर Instagram Account को वेरिफिकेशन के लिए Apply कर सकते है |
अगर आप अकाउंट वेरीफाई करने के लिए Apply कर रहें है तो सोंच लीजिए आपका अकाउंट Fan पेज तो नहीं है | वेरीफाई करवाने के लिए आपका अकाउंट ब्रांड या रियल पर्सन का होना चाहिए |
किसी भी तरीका से आपका अकाउंट प्राइवेट नहीं होना चाहिए | वेरीफाई में देने के लिए आपका अकाउंट पब्लिक होना चाहिए तो आसानी से अकाउंट वेरीफाई के लिए Apply कर सकते है |
अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए भेज रहें है तो आपका अकाउंट में फोटो, नाम और बायो सेट होना चाहिए इसके अलावा आपका अकाउंट पॉपुलर होना चाहिए तथा 5K या 10K Followers है तो वेरिफिकेशन के लिए भेज सकते है |
इन्स्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करें?
अगर आपके अकाउंट वेरीफाई के लिए Eligible है तो आप Instagram अकाउंट को Blue Tick Verified Badge हेतु वेरिफिकेशन में भेज सकते है | इसके बाद Instagram Team द्वारा अकाउंट चेक करने के बाद वेरीफाई कर दिया जाता है | आइये जानते है इस पोस्ट में की स्टेप बाई स्टेप अकाउंट वेरीफाई कैसे किया जाता है |
स्टेप 1
सबसे पहले किसी भी फोन में Instagram App ओपन करें और उस अकाउंट का चुनाव कीजिए जिसको वेरीफाई करना चाहते है |
स्टेप 2
आगे बढ़ने के लिए अकाउंट के साइडबार पर क्लिक कर Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
यहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन दिया रहता है | आगे बढ़ने के लिए Account के आप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 4
यहाँ पर Request Verification के आप्शन पर क्लिक करना है |
स्टेप 5
वेरीफाई में भेजने से पहले आपको सभी डिटेल्स यहाँ पर दर्ज करना होगा | अगर आप कुछ भी गलत करते है तो आपके वेरिफिकेशन में प्रॉब्लम हो सकता है | आगे बढ़ने से पहले नाम, डॉक्यूमेंट टाइप और Category इत्यादि को जरुर भरिए |
वेरिफिकेशन में भेजने के लिए आपको डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करना होता है | डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट भी Upload कर सकते है | इसके अलावा आपका अकाउंट अन्य सोशल साईट से लिंक है से अकाउंट सेलेक्ट कीजिए |
सबकुछ सही – सही भरने के बाद वेरिफिकेशन के लिए Submit कर दे | इसके बाद Instagram Team द्वारा वेरीफाई करने के बाद आपके ईमेल पर एक मेल प्राप्त होता है | इस तरह से Instagram अकाउंट को Verify करने के लिए Apply कर सकते है | (इसे भी पढ़ें गणित हल करने के 5 टॉप सॉफ्टवेयर के बारे में जानिए |)
इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई करने के फायदे
अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई करवाने के लिए भेजते है तो वेरीफाई होने के बाद बहुत सारे फायदे हो सकते है | कहा जाता है की अकाउंट वेरीफाई होने के बाद नाम के सामने ग्रीन टिक लग जाता है जिससे पता चलता है की आपका अकाउंट विश्वसनीय है |
अकाउंट verify करने के बाद followers अधिक मात्रा में बढ़ने लगते है क्यूंकि आपका अकाउंट सभी को दिखाई देता है और यह वही हुआ की अगर आपका अकाउंट ज्यादा पॉपुलर है तो followers बढ़ेंगे ही |
verified अकाउंट होने की वजह से अकाउंट मालिक के पास sponsored Post करने का मौका मिलता है जिससे आपकी कमाई instagram से हो होस्ट है | यानि की ऑनलाइन कमाई करने का बहुत बड़ा ऑप्शन है |
अब आप समज्ख गए होंगे की Instagram account Verify होने के बाद user को फायदा क्या होता है |
निष्कर्ष (Conclusion)
Websitehindi.Com के पोस्ट में Instagram Account Verify कैसे करें के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की इन्स्टाग्राम वेरिफिकेशन में भेजने का योग्यता क्या – क्या होनी चाहिए |
मुझे उम्मीद है Instagram Verification Process आपको पसंद आया होगा | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी इसका लाभ ले सके |
Mere 1000 subscribe kar do