-4.2 C
New York
रविवार, जनवरी 18, 2026
होमInternetइंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले ?

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भारत में पॉपुलर Payment Bank में से एक है | India Post Payments Bank Ltd (IPPB) प्रत्येक शहर और गांव में ऑनलाइन/ऑफलाइन सुविधा प्रदान कर रही है | आप पोस्ट ऑफिस बचत खाता के बदले ऑनलाइन Saving Account खोल सकते है |

अन्य सभी बैंकों के तरह किसी भी सरकारी या गैर सरकारी बैंक में फाउंड ट्रान्सफर करने की सुविधा मिल जाता है | (यूटूब विडियो के लिए निचे जाये |)

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में सुविधाएँ :-

आई.पी.पी.बी (IPPB) में ऑनलाइन खाता खोलने के बाद जरुरत के सभी सुविधाएँ उपल्बद्ध है |

 

  • ऑनलाइन खाता मात्र 5 मिनट में खोलने का मौका |
  • Ippb में खाता जीरो बैलेंस पर खोलने की सुविधा |
  • Fund Transfer :- यहाँ से किसी भी बैंक में पैसा ट्रान्सफर किया जा सकता है |
  • New Beneficiary :- दो मिनट में न्यू बेनेफिसिअरी जोड़ने की सुविधा |
  • किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच के Saving Account से लिंक करने का सुविधा
  • Pay By QR :- क्यु.आर कोड Scan कर लेन-देन करने की सुविधा
  • View Balance :- दो सेकेंड में बैलेंस चेक करें |
  • Passbook Statement :- खाता का विवरण किसी भी समय जानने की सुविधा |
  • Pay Bills :- बिल पेमेंट (इलेक्ट्रिसिटी, मोबाइल , ब्रॉडबैंड, Dth रिचार्ज, Gas, टैक्स, Loan, वाटर बिल, Insurance, Rental, Toll Recharge, एलपीजी सिलिंडर, केबल टीवी, हेल्थ Insurance) करने की सुविधा |
  • Services :- यहाँ से Post Office अकाउंट के खाता में बदलाव हेतु रिक्वेस्ट Submit कर सकते है |

 

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खोलने हेतु दस्तवेज

I.p.p.b बैंक में खाता खोलने के लिए आपके आधार नंबर से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |

  • आधार कार्ड नंबर
  • Pan कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आयडी
  • स्मार्ट फ़ोन

 

पांच मिनट में ऑनलाइन खाता Active कैसे करें ?

  • सबसे पहले Smart Phone/ एंड्राइड मोबाइल में Ippb Mobile Banking एंड्राइड एप्लीकेशन Install कर Open करें |
  • सभी Permission Allow करें |

Open Your Account Now पर क्लिक करें |

Basic Information

  • Mobile Number :- मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • Pan :- पैन कार्ड नंबर दर्ज करें |
  • Continue :- कंटिन्यू पर क्लिक करें |

Ippb Mobile Banking

Authenticate With OTP

दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर O.T.P आएगा | इस पेज पर One Time Password (Otp) दर्ज करें |

 

Authenticate With OTP ippb

Aadhar Number

इस पेज पर आधार नंबर या आधार वर्चुअल आयडी टाइप कर Submit पर क्लिक करें |

aadhaar number for ippb

 

Aadhar OTP Authentication

आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर एक One Time Password (OTP) आएगा | उस 6 डिजिट नंबर को दर्ज करें |

aadhaar otp for ippb

Account Opening Form

यहाँ सभी डिटेल्स दर्ज करने का आप्शन दिया गया है | बारी-बारी सभी पर क्लिक कर इनफार्मेशन दर्ज कर Save करें | Continue पर क्लिक करें |

Personal Information

Pan & Communication Address

Nominee Details

Additional Information

Account Information

Account Opening Form

Confirmation

सभी Banking Option पर क्लिक कर Confirm करें |

Confirmation ippb

Aadhar OTP Authentication

आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर एक One Time Password (OTP) आएगा | उस 6 डिजिट नंबर को दर्ज कर Submit करें |

Aadhar OTP Authentication payment bank

Account Created Successfully

India-Post-Payments-Bank-ltd में खाता खुल चूका है | आपके मोबाइल नंबर पर Customer Id और Account Number आएगा |

Go To Home पर क्लिक करें |

ippb Account Created Successfully

Ippb App पर लॉग इन होने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा |

Login पर क्लिक करें |

Registration

  1. Account Number :- खाता संख्या दर्ज करें |
  2. Customer Id :- कस्टमर आयडी दर्ज करें |
  3. Date Of Birth :- जन्म तारीख दर्ज करें |
  4. Mobile Number :- मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  5. Register :- रजिस्टर पर क्लिक करें |

 

Registration ippb online account open

 

Set MPIN

चार अंक का एम.पिन टाइप कर Set MPIN पर क्लिक करें |

ippb account set mpin

Authenticate With Otp

प्रमाणित करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर पर छ: अंक का कोड आएगा | OTP दर्ज कर Submit करें |

Registration Successful

आपका रजिस्ट्रेशन पूर्णरूप से हो गया है | अब आप Mpin से लॉग इन कर सकते है |

india post payments bank account opening hindi

अब आप लाभी – भी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स एप्लीकेशन से ऑनलाइन फाउंड ट्रान्सफर कर सकते है |

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank Ltd) से संबंधित अन्य जानकारी हेतु कमेंट करें | धन्यवाद |

 

Medha Sift के द्वारा छात्र-छात्रों का लिस्ट कैसे देखें ?

Nishtha App क्या है? निष्ठा एप्लीकेशन के बारे में पूर्ण जानकारी

Medhasoft वेबसाइट पर NEW STUDENT ENTRY कैसे करे ?

मोबाइल नंबर पर आधार नंबर व एनरोलमेंट नंबर प्राप्त कैसे करें

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

2 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US

2 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।