-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमEducationइन्दिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय क्या है ?

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय क्या है ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Ignou Kya Hai : भारतीय संसदीय अधिनियम के द्वारा इन्दिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है | यह विश्वविद्यालय १९८५ में स्थापित हुआ था | इस केंद्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में है |
१९८७ के समय इन्दिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय में ४५२५ छात्रो को डिप्लोमा से दूरस्थ शिक्षा शुरू किया गया था |
कहा जाता है की भारत देश के आलावा ३३ से अधिक देशो के छात्र / छात्रा लगभग ३५ लाख से भी अधिक स्टडी करते है | इसी विश्वविद्यालय को भारत का राष्ट्रिय संसाधन केंद्र कहा जाता है | इन्दिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है |
इन्दिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय छात्रो को मुक्त और दूरवती शिक्षा किआ सुविधा देता है | इस विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण और शैक्षणिक विधियों का केंद्र माना जाता है |

Ignou Kya Hai (इग्नोऊ क्या है ?)

ignou का पूरा नाम इन्दिरा गाँधी नेशनल open यूनिवर्सिटी यानि की इन्दिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है | छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए इस विश्वविद्यालय से मौका मिलता है | छात्र / छात्रा मुक्त , दुर्वती शिक्षा पा सकते है |

amazon पर account बनाकर शोपिंग कैसे करें ?

दुर्गा पूजा त्यौहार

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय का उदेश्य

इस विश्वविद्यालय शिक्षा लेने पर छात्रो को मुक्त और दूरस्थ के साथ – साथ उच्च शिक्षा का अधयन्न करने का अवसर मिलता है | जो भी छात्र / छात्र इस विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करते है वह बहुत साड़ी परेशानी से मुक्त होते है |
हमारे यहाँ वैसे छात्र है | जो गरीब हैं, पढने का पैसा नही है | वह इन्दिरा गाँधी मुक्त विश्वविध्यालय से शिक्षा न्यूनतम राशी में हासिल कर सकता है | इस विश्वविद्यालय के द्वारा समाज के सभी वर्गों को उच्च शिक्षा देना होता है |
समाज को व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रदान करना इस विश्वविद्यालय के द्वारा होता है | भारत में ऐसी विश्वविद्यालय का होना उच्च शिक्षा , समुदायिक शिक्षा और नित्य व्यवसायिक विकाश का बढ़ावा देना |

इन्दिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय से फायदा क्या होगा ?

इन्दिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय को भारत देश में रहने से अर्थव्यवस्था ठीक रहेगा | हमारे देश में रोजगार खोजने वाले छात्रो को डिप्लोमा , डिग्री, बी.एड तथा अन्य प्रमाण पात्र इग्नोऊ के द्वारा संचालित होगा |
छोटे घर या समाज के लोग को उच्च शिक्षा देने में मदद करता है | इसलिए देश के सभी वर्गों के लोग इस विश्वविद्यालय से शिक्षा ले सकता है |
प्रत्येक घर में उच्च शिक्षा से शिक्षित होने पर अधयन्न और ज्ञान का बढ़ावा मिलेगा | जो लोग उच्च शिक्षा को हासिल कर लेंगे | शोध प्रशिक्षण , पुन्प्रशिक्षण योग्य अवसर मिलेगा |

Ignou यूनिवर्सिटी में नामांकन कैसे करवाए ?

इग्नोऊ से नामांकन करवाना बहुत ही सरल तरीका है | इग्नो अपने छात्र / छात्रो को बढ़िया सुविधा provide करता है | इग्नोऊ से नामांकन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है |इसके लिए ईमेल , मोबाइल नंबर और जिस स्टार पर नामांकन करवानी है पुरे डॉक्यूमेंट होनी चाहिए |
नामांकन करने के लिए इग्नोऊ के साईट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है | विशेष जानकारी के लिए इग्नोऊ साईट से पता लगा स्वकते है | अगर नजदीक में ऐसा महाविद्यालय हो जहाँ पर इग्नोऊ का स्टडी होता हो | उस महाविद्यालय से रजिस्ट्रेशन का जानकारी हो जायेगा |

नामांकन के लिए दस्तवेज

नामांकन लेने के लिए मूल्य दस्तवेज को स्कैन करके अपलोड करना पड़ता है | scan किया हुआ फोटोग्राफ कम से कम 100kb का हो | scan किया गया हस्ताक्षर कम से कम 100 kb का होना चाहिये | आवेदक के आयु प्रमाण पत्र का कापी होना चाहिये |
अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग , श्रेणी प्रमाण पात्र की scan की हुई कापी 400 kb का होना चाहिए |प्रासंगिक शैक्षिक योग्यता स्कैन कापी 400kb का होना चाहिए | जो छात्र गरीबी रेखा से निचे हो उस छात्र के पास BPL प्रमाण पात्र कापी 400 kb का होना चाहिए |

पेमेंट कैसे करे |

इस विश्वविद्यालय में पैसा भुगतान चार तरीका  से किया जा सकता है |
  1. क्रेडिट कार्ड (master/visa)
  2. डेबिट कार्ड (master/visa/rupay)
  3. नेट बैंकिंग
  4. एटीएम कार्ड (pnb)
इन चार में स्वे किसी एक से पैसा भुगतान कर सकते है |

रजिस्ट्रेशन करने के बाद क्या करे |

नामांकन के लिए एप्लीकेशन रजिस्टर करने के बाद उपयोगकर्ता अपना नाम , ईमेल , पासवर्ड यद् रखे | बाद में कभी – भी स्टेटस जानने के लिए login करना पद सकता है | उपयोगकर्ता  को ईमेल और sms के द्वारा जानकारी भेजा जाता है इसे हमेशा याद रखे |
अब आप (Ignou kya hai ) इग्नोऊ में कभी – भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है | अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो share करे |

read also

10th के बाद क्या करे |

Paisalive क्या है इससे पैसा कमाई करें

google drive क्या है

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

30 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US

30 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।