Last updated on February 10th, 2021 at 06:42 pm
ignou courses :- प्रत्येक वर्ष 12 वीं और ग्रेजुएशन करने के बाद लाखो विद्यार्थी डिग्री कोर्स करने के लिए अच्छे कॉलेज की तलाश में रहते है | यूनिवर्सिटी मिलने के बाद भी नामांकन लेना मुस्किल होता है |
इग्नोऊ से डिग्री करने के लिए सूचनाएं जारी (Notification issued for nomination in Ignou) क्या आप इग्नोऊ से पी.एड , एम.फिल जैसे कोर्स में नामांकन लेना चाहते है तो आपके लिए बहुत ही अच्छा न्यूज़ है | इंदिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय (Indira Gandhi national open university) ने degree कोर्स के लिए सूचनाएं प्रकाशित की है | आप जून 2019 में ऑनलाइन फॉर्म fillup कर सकते है |
ignou courses के लिए फॉर्म admission भरने का तरीका
इन्गोऊ में सभी काम लगभग ऑनलाइन ही होता है | आवेदन करने के लिए ignou के ऑफिसियल links से फ्रेस पंजीकरण करें | इसके बाद अभ्यर्थी को एक यूजर आयडी और पासवर्ड प्रदान किया जाता है | जिससे वह आगे की फॉर्म ऑनलाइन भर सकता है |
एडमिशन के लिए अवेलेबल कोर्स
अगर आप इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से नामांकन लेना चाहते है तो निम्न डिग्री के लिए आवेदन कर सकते है |
- पी एच डी :- विषय – रशयन विज्ञान , अंग्रेजी , पर्यावरण विज्ञान , ललित कला , लिंग और विज्ञान अध्ययन , भू विज्ञान, हिंदी , संगीत , सामाजिक कार्य , संखिकी , महिला अध्ययन , अनुवाद अध्ययन , ग्रामीण विकाश पत्रकारिता और जनसंचार प्रबंध में पी एच डी कर सकते है |
- एम फिल :- रसायन विज्ञान , वाणिज्य , पत्रकारिता और जन संचार , अनुवाद अध्ययन में एम.फिल कर सकते है |
रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
किसी भी डिग्री कोर्स में रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन्गोऊ के वेबसाइट पर जाना होगा | आप website पर ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक मिल जायेगा |
Ignou registration online click here
इसके बाद आप अपने योग्यता के अनुसार ignou courses के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |