WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

मोबाइल नंबर पर आधार नंबर व एनरोलमेंट नंबर प्राप्त कैसे करें

Contents hide
Aadhaar number : इस post में जानकारी मिलेगा की किस तरह से आधार नंबर और एनरोलमेंट नंबर मोबाइल नंबर पर प्राप्त किया जा सकता हैं | अगर आप कहीं जाते हैं | और अचानक आधार या एनरोलमेंट नंबर की आवश्यकता होती है |उस समय आपके पास आधार कार्ड या एनरोलमेंट नंबर नहीं रहे तो आपको परेशान होने की जरुरात नहीं हैं | एक मिनट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर प्राप्त किया जा सकता हैं |
इसके लिए आपके पास आधार से मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए | तभी आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकतें हैं | आधार एनरोलमेंट नंबर का भी पता मोबाइल नंबर पर लगा सकतें हैं | बस मेरे स्टेप को फॉलो करें | अगर नहीं समझ में आये तो मेरा विडियो देखकर जानकारी प्राप्त करे |

मोबाइल पर आधार व एनरोलमेंट नंबर प्राप्त कैसे करें |

स्टेप 1

मोबाइल नंबर पर आधार नंबर प्राप्त करने के लिए आधार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | aadhaar के साईट पर जाये | आपके सामने एक पेज खुलेगा | 
यहाँ पर Retrieve lost uid/eid पर क्लिक करें |

स्टेप 2

अब आप next पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपके नाम और मोबाइल नंबर भरना हैं |
  1. aadhaar number uid :- अगर आपको आधार नंबर प्राप्त करना हैं तो यहाँ टिक करें |
  2. Enrollment number eid :- अगर आपको एनरोलमेंट नंबर प्राप्त करना हैं तो यहाँ टिक करें |
  3. Name:- अपना पूरा नाम भरे |
  4. Email:-  अगर आप ईमेल पर प्राप्त करना चाहतें हैं | तो रजिस्टर ईमेल आयडी enter करें |
  5. mobile:-  मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर enter करे |
  6. Enter security code :-  यहाँ पर captcha सिक्यूरिटी कोड टाइप करें |
  7. send one time password :-  यहाँ पर क्लिक करे
aadhaar number

अब आपको मोबाइल नंबर verify करना है | 

  1. Enter otp :- मोबाइल पर देखकर otp टाइप करें |
  2. verify otp :-  वेरीफाई बटन पर क्लिक करें |
इस तरह से कभी भी मोबाइल नंबर पर aadhaar number व एनरोलमेंट नंबर प्राप्त कर सकते हैं |

अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मिडिया पर शेयर करें | और वेबसाइट हिंदी का फेसबुक पेज लाइक करें |

1 thought on “मोबाइल नंबर पर आधार नंबर व एनरोलमेंट नंबर प्राप्त कैसे करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top