हॉटस्टार एप का ऑटोपे सब्सक्रिप्शन कैंसिल ऐसे करें | Hotstar Subscription Cancel Kaise Kare

Hotstar Subscription Cancel: हॉटस्टार एप (Hotstar AAP) का सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं, ताकि किसी भी तरह के समस्याएं न हो सके |

यदि आप क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड से Hotstar का Subscription ले चुके है तो और Autopay के पहले कैंसिल करना चाहते है तो इस लेख को अंत जरुर पढ़ें |

अगर आप किसी Upi एप से सब्सक्रिप्शन करा चुके है तो आपको सब्सक्रिप्शन के अंतिम तिथि से पहले कैंसिल कर लेना चाहिए |  अगर आपको समझने में परेशानी हो रही है तो यूट्यूब विडियो जरुर देखें |

Hotstar-Subscription-Cancel
Hotstar Subscription Cancel

Hotstar Subscription Cancel Kaise Kare

सबसे पहले Hotstar App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें |

Hotstar App DownlaodClick Here

हॉटस्टार एप में मोबाइल नंबर से Login करें |

नोट: यहां पर Login करने का ऑप्शन दिखाई देगा | अगर आप अकाउंट में Login नहीं किए है तो मोबाइल नंबर से Login .करें |

लॉग इन करने के बाद My Space के आइकॉन पर क्लिक करें |

यहां से आगे बढ़ने के लिए Help & Settings पर क्लिक करें |

आगे बढ़ने के लिए Account Settings पर क्लिक करें |

I Still Want To Cancel के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए |

यहां Disney + Hotstar Super एक्सपायरी डेट दिखाई देगा, और यहां से आगे बढ़ें के लिए Cancel बटन पर क्लिक करें |

यहां पर Cancel Auto Renewal पर क्लिक करें |

Hotstar-Subscription-Cancel-website
Hotstar Subscription-Cancel website

अब आप देखेंगे की Hotstar App की सब्सक्रिप्शन कैंसिल हो गया होगा |

नोट: यदि आप Hotstar App का सब्सक्रिप्शन कैंसिल नहीं करते है तो आपको Renewal के समय एक्स्ट्रा पैसे भुगतान करना पड़ सकता है |

ये भी पढ़ें: बिहार बीएड में एडमिशन लेने के लिए 12वीं के बाद आवेदन कैसे करें

Scroll to Top