घर पर रिकॉर्डिंग स्टूडियो कैसे बनाये ?

घर पर रिकॉर्डिंग स्टूडियो कैसे बनाये ? (How To Make A Home Music Recording Studio At Home In Hindi)

आज के समय में लोगों को म्यूजिक बनाना, Voice Record करना पसंदीदा विषय होते जा रहा है क्यूंकि बढ़ते टेक्नोलॉजी (Technology) को देखते हुए “Desivid Streaming App” और Youtube जैसे Platform जो उपलब्ध है |

अगर आप खुद से गाना या Voice रिकॉर्ड करके यूटूब प्लेटफार्म पर Upload करना चाहतें है तो आपके पास Home Music Recording Studio Tools होना अनिवार्य हैं | जिससे आप घर पर Voice Recordings Studio बनाकर Career को आगे लेकर जा सकतें हैं | अपना स्टूडियो की जरुरत तब पड़ती है जब आप रेगुलर Sound Recordings करते हों क्यूंकि घर में Setup नहीं होने से अन्य जगहों पर जाना बड़ी मुस्किल है |

Home Music Recording Studio website hindi
Home Music Recording Studio

घर पर रिकॉर्डिंग स्टूडियो कैसे बनाये ?

जब आप Bollywood, Hollywood या अन्य एल्बम का गाना सुनते होंगे तो उसी Quality में खुद का Voice Record करने के (How To Make A Voice Recording Studio In Home) बारे में सोंचते होंगे | आजकल घर पर स्टूडियो खोलना पहले की अपेक्षा आसान है क्यूंकि बढ़ते टेक्नोलॉजी में आसानी से सभी Equipment ऑनलाइन खरीद सकतें हैं |

सिखने-सिखाने वाला व्यक्ति के लिए Basic स्तर से उच्च कीमत में अनेक म्यूजिक उपकरण (Music Equipment) मिल जायेगा जिसे यूजर अपने आवश्यकता अनुसार खरीद सकता है जो निम्नलिखित हैं |

  • लैपटॉप/कंप्यूटर/डेस्कटॉप
  • सॉफ्टवेयर (Digital Audio  Workstation – Daw)
  • माइक्रोफोन
  • मिडी कीबोर्ड
  • माइक्रोफोन स्टैंड
  • ऑडियो इंटरफ़ेस
  • पॉप फ़िल्टर
  • Xlr केबल
  • हेड फोन
  • स्पीकर
  • ऑडियो मिक्सर
  • Vst प्लगइन

 

म्यूजिक इक्विपमेंट क्या है ? – What Is Music Equipment

Music Equipment एक Tools है जिसको म्यूजिक बनाने तथा Audio Record करने में इस्तेमाल किया जाता है |

लैपटॉप / कम्पुटर / डेस्कटॉप – Laptop / Computer / Desktop

संगीत / ऑडियो रिकॉर्डिंग से संबंधित सभी टूल को मैनेज करने के लिए एक कंप्यूटर की आवश्यकता होती है | इसी कंप्यूटर/Pc में Daw सॉफ्टवेर को Run करके ऑडियो Records करतें हैं |

अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप लेना चाहते है तो निचे दिए गए Specification के अनुसार ही लैपटॉप  का चुनाव करें |

Ram Size4 Gb, 8 Gb, 16 Gb
Hard Drive Size500 Gb, 1tb, 2tb
WindowsWindows 7, Windows 10
Processor TypeCore I3, Core I5, Core I7
ProcessorDual Core

 

Digital  Audio  Workstation – Daw – Software

जिस सॉफ्टवेर को उपयोग करके म्यूजिक कंपोज़ करना होता है उसे Digital  Audio  Workstation कहते है | यह इन्टरनेट पर अनेक प्रकार में उपलब्ध है जिसे आप Free में डाउनलोड कर सकते है हालाँकि रेगुलर यूज करने के लिए Premium Software खरीदना (Buy) पड़ता है | अगर आप सिखने के उद्देश्य से इस्तेमाल करना चाहते है तो किसी भी Daw – Software डाउनलोड कर सकते है |

Microphone

जब माइक्रोफोन का बात करे तो बहुत सारे यूजर को चुनाव करना मुस्किल हो जाता है क्यूंकि यह दो प्रकार में उपलब्ध होता है |

Condenser  Micro Phone :- कंडेंसर माइक्रो फोन को शांत जगह पर रिकॉर्ड करने के लिए यूज किया जाता है अर्थात इसे Studio Recordings में इस्तेमाल करते है | इसमें कम आवाज को भी रिकॉर्ड करने की क्षमता होती है |

Dynamic Microphone :- इसे Live Program में यूज किया जाता है | यह मुख्यत ऊँची आवाज को रिकॉर्ड करता है अर्थात इस Mic के सामने तेज बोलना पड़ता है |

Midi Keyboard

इस Device को अंग्रेजी में Musical Instrument Digital Interface कहते है अर्थात यह Midi Keyboard के नाम से प्रचलित है | सॉफ्टवेयर के द्वारा म्यूजिक Compose करने के लिए Midi कीबोर्ड का इस्तेमाल करते है | इस कीबोर्ड से मन पसंद धुन बजाकर रिकॉर्ड करते है |

Microphone Stand

नाम से ही पता चलता है की यह Microphone का स्टैंड है | Mic को स्थिर रखने के लिए माइक्रोफोन को स्टैंड के साथ Hold किया जाता है | कम कीमत वाला भी स्टैंड खरीद कर काम चला सकते है |

Audio Interface

Analog Signal को Digital Signal में बदलने के लिए ऑडियो इंटरफ़ेस डिवाइस का उपयोग किया जाता है क्यूंकि यूजर का Voice एनालॉग Form में होता है जिससे सॉफ्टवेयर (Daw) समझ नहीं पता है |

यहाँ पर आपको अच्छे Quality के ऑडियो इंटरफ़ेस Buy करना होता है | निचे दिए गए लिंक से बढियाँ डिवाइस खरीद सकतें है |

Pop Filter

आवाज का Quality बढ़ाने के लिए पॉप फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जाता है | पॉप फ़िल्टर को माइक्रोफोन के आगे लगाया जाता है ताकि खराब नॉइज़ (Unwanted Noise) अर्थात सांसों की आवाज रिकॉर्ड न हो |

Xlr Cable

इस केबल के द्वारा माइक्रोफोन को ऑडियो इंटरफ़ेस के साथ Connect किया जाता है |

Head Phone

रिकॉर्ड करते समय निकलने वाली Sound को सुनने के लिए एक हेड फोन का होना आवश्यक है | इसे आप हेड पर लगाकर रख सकते है |

Speaker

रिकॉर्डिंग या गाना को सुनने के लिए Speaker की आवश्यकता होती है | अगर एक व्यक्ति स्टूडियो में वर्क करता है तो आप हैडफ़ोन से काम चला सकते है लेकिन एक से अधिक लोगो को सुनना है तो Speaker का होना अति आवश्यक है |

Audio Mixer

ऑडियो को मिक्स करने के लिए ऑडियो मिक्सर डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है | इससे एक ही चैनल में बहुत सारे साउंड इस्तेमाल कर Mix कर सकते है | इससे संगीत में Effect, Echo इत्यादि Feature लगाकर Quality बढ़ा सकते है |

Vst Plugin

Vst का पूरा नाम Virtual Studio Technology है जिसे सॉफ्टवेयर के अंदर Plugins के रूप में इस्तेमाल किया जाता है | इस प्लगइन से हम अनेक प्रकार के ऑडियो Effect लगते है | इसे Free या Premium ऑनलाइन इन्टरनेट से डाउनलोड किया जाता है |

इस पोस्ट में घर पर रिकॉर्डिंग स्टूडियो कैसे बनाये ? (How To Make A Recording Studio At Home In Hindi) के बारे में पूर्ण विवरण दिया गया है | इन सभी Setup को खरीदकर आप स्वयं का संगीत स्टूडियो बना सकते है |


#home_studio  #recording_studio

इसे भी पढ़ें !

पेटीम सर्विस एजेंट बनकर 20000 रूपये से ज्यादा की कमाई

Reliance jio कंपनी का नवीनतम प्रोडक्ट JioGlass किस प्रकार उपयोगी है !

सभी बैंकों का बैलेंस जानने के लिए missed call नंबर की सूची !

इग्नोऊ से Volunteering For A Better World – VBW पाठ्यक्रम तीन महीने में कम्प्लीट – पूरा विवरण देखें !

बैचलर ऑफ आर्ट्स (BFA) पाठ्यक्रम के बारे में पूर्ण जानकारी !

1 thought on “घर पर रिकॉर्डिंग स्टूडियो कैसे बनाये ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top