-4.2 C
New York
गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमInternetHealth Insurance Kya Hai? हेल्थ इंश्योरेंस क्या होता है – पूरी जानकारी...

Health Insurance Kya Hai? हेल्थ इंश्योरेंस क्या होता है – पूरी जानकारी हिंदी में (2026)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Health Insurance Kya Hai: यदि किसी को बीमारी हो जाये तो इलाज करने में घर, और सम्पति का बिक जाना आम बात है | ऐसे में Health Insurance आपके लिए बढियां विकल्प हो सकता है | अगर आप बिमा करा लेते है तो आपको हेल्थ को लेकर किसी भी प्रकार के समस्याएं नहीं होने वाला है |

वेबसाइट हिंदी के इस लेख में Health Insurance Kab Aur Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इसके बीमा कंपनी से कांटेक्ट करना होता है |

Health Insurance Kya Hai
Health Insurance Kya Hai

Health Insurance Kya Hai?

हेल्थ इन्सुरेंस एक प्रकार की मेडिकल इन्सुरेंस पालिसी होती है है जो बीना कंपनियों  के द्वारा इलाज में खर्च किये गए रकम को कवर करती है |

मतलब की Health Insurance Premium Plan खरीद लेने के बाद आपको हेल्थ में किसी भी प्रकार के समस्याएं होने पर सोंचना नहीं पड़ता है | आपको बीना देरी किये इलाज में लगने वाली रकम बीमा कंपनी द्वारा भरा जाता है |

Health Insurance Lena Kyu Jaruri Hai?

हर किसी के मन में एक सवाल होता है की बीमा कंपनी से Health Insurance क्यों ख़रीदे, तो आपको यह जानना जरुरी है की किसी भी बीमारी कह कर नहीं आता है |

अगर बीमारी आ जाये तो आपको ये सभी रीजन होता है हेल्थ इन्सुरांस खरीदने का |

हेल्थ इन्सुरेंस लेने से मेडिकल खर्च में बचाव होता है |

आपके स्वर जमा किए गए सेविंग हमेशा  के लिए सुरक्षित रहता है |

परिवार के आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है वजह की फालतू का पैसे लगने से बाख जाते है |

मानसिक तनाव नहीं होता है |

सबसे अच्छी बात यह है की आपको टैक्स में बचत होती है, इसके लिए भी आपको Medical Insurance लेना चाहिए |

ये भी पढ़ें: Asset Form Filling Guide in Hindi सम्पत्ति ब्यौरा फॉर्म कैसे भरें 2026?

Health Insurance Me Kya-Kya Cover Hota Hai?

ये बहुत ही बड़ी सवाल है की हेल्थ इन्सुरेंसं में किस टाइप के बीमारी कवर किये जाते है, जो इस प्रकार है |

हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्च अपने जेब से नहीं देना पड़ता है |

डॉक्टर कंसल्टेशन फीस की बचत होती है |

जरुरत पड़ने पर सर्जरी और Icu चार्ज बचता है |

हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद का खर्च बीमा कंपनी के द्वारा ही दिए जाते है |

डे केयर ट्रीटमेंट भी Cashless Health Insurance या Medical Insurance मे ही कवर किए जाते है |

यदि मरीज को आने जाने में ज्यादा परेशानी है तो एम्बुलेंस चार्ज भी बीमा कंपनी के द्वारा दिए जाते है |

नोट: इन सभी का लाभ लेने के लिए आपको क्लेम करना पड़ता है, या हॉस्पिटल द्वारा बनाये गए बिल को बीमा कंपनी को देना होता है |

Health Insurance कितने Types के होते है?

यहाँ पर कुछ बीमा के टाइप के बारे में बताया हूँ जो आपके लिए बेहतर हो सकता है, ये मरीज के अनुसार सेलेक्ट करना पड़ता है |

Individual Health Insurance : यदि अप एक व्यक्ति है और अपने खुद के लिए बीमा लेना चाहते है तो इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ले सकते है |

Family Floater Health Insurance : अगर आप एक से ज्यादा मेम्बर यानि की पुरे परिवार के लिए एक ही बीमा लेना चाहते है तो आपको फॅमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहिए |

Senior Citizen Health Insurance : यदि आपके गर में 60 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्ग है तो आपको सीनियर सिटीजन हेल्थ प्लान लेना चाहिए, क्यूंकि इस प्लान में सीनियर सिटीजन के जैसा ही विकल्प होते है |

Critical Illness Health Insurance : यदि आपको किसी भी प्रकार के गंभीर बीमारी ह उई है तो आपको सिटीजन ईनेस हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना चाहिए | इस प्लान में कैंसर, हार्ट अटैकअ जैसी गंभीर बीमारी का इलाज हेतु पैसे कवर किए जाते है |

यह कैसे तय करे की आपको कौन सा प्रीमियम प्लान खरीदना है?

यदि आप प्रीमियम प्लान खरीदना चाहते है और आपको पता नहीं है तो वेबसाइट हिंदी का लेख अंत तक पढ़िए |

आपकी आयु का पता होना जरुरी है |

आपको बीमारी के अनुसार Sum Insured टी करना होगा की आपके इलाज में कितना अमाउंट लग सकता है |

आपके इलाज के अनुसार मेडिकल हिस्ट्री के बारे में जानकारी देना होता है |

अब आपको पालिसी का टाइप सेलेक्ट करने के बाद पर्सनल डिटेल्स दर्ज करते ही आपको पंजीकरण करना होता है | आज के समय में अनेको वेबसाइट है जहाँ से आप ऑनलाइन पालिसी ले सकते है |

Health Insurance Online Kaise Kharide? Apply Process

ऑनलाइन माध्यम से बीमा लेने के लिए आपको इंश्योरेंस कंपनी के वेबसाइट पर जाकर प्लान सेलेक्ट करना होगा | यहाँ पर आपको ऑफर भी दिए जाते है आप अपने योग्यता के अनुसार पालन का चुनाव करें |

पर्सनल डिटेल्स दर्ज करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करें | इसके बाद आपको एक रसीद दिया जाता है, जिसमें आपको पालिसी नंबर और एक्सपायरी की तिथि दी गयी होती है |

Health Insurance Tax Benefit क्या है?

यहाँ पर मै क्लियर कर देता हूँ, की बीमा लेने पर आपको Under Section 80d के तहत 25 हजार तक छुट दिए जाते है वहीँ सीनियर सिटीजन को 50 हजार रुपये तक छुट दिए जाते है |

निष्कर्ष

इस लेख में Health Insurance Kya Hai? और क्यों लेना चाहिए, के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | यदि आप बीमा करा लेते है तो आपके इलाज का रकम बीमा कंपनियां कवर करेगी |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

recent post

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें