भारत की सबसे महंगी शब्जी जिसको करोडपति भी खाने से पहले दस बार सोंचेगा |

Last updated on December 10th, 2020 at 03:37 pm

जानिए भारत में सबसे महंगी शब्जी (Vegetable) कौन हैं ? आमतौर पर लोग 10 रुपये से 50 रुपये तक सस्ता शब्जी खरीदते है | यही शब्जी 80 से 100 रुपये (Guchchi Vegetable Price In India) तक बिकने लगे तो खरीदना तो दूर बाजार जाना छुट जायेगा |

लेकिन हम यहाँ उगने वाली ऐसी शब्जी के बारे में बात करेंगे जिसको खरीदना तो दूर देखना भी मुस्किल हैं | यह इतना महंगा है की इसके कीमत सुनकर आपके होश उड़ जायेगा | यह शब्जी 100 रुपये नहीं इसे खरीदने के लिए हजारों रुपये खर्च करना पड़ता है . तो आइये इस पोस्ट में जानते है की भारत की सबसे महंगी शब्जी कौन है |

Guchchi Vegetable

India’s Most Expensive Shabji, Which Will Be Thought Ten Times Before Eating Even A Crorepati

भारत की सबसे महंगी शब्जी जिसको करोडपति भी खाने से पहले दस बार सोंचेगा

शबसे महंगी शब्जी का नाम गुच्छी है जो एक मशरूम (Guchchi Mushroom) की प्रजाति है | यह हिमालय क्षेत्रों में अधिक पाया जाता है | इस शब्जी का मांग भारत में नहीं विदेशों में अधिक है | अगर आप एक किलोग्राम गुच्छी खरीदते है तो 25 से 30 हजार रुपये भुगतान करना होगा | जो एक माध्यम वर्गीय के लिए सपना सा है | बहुत लोग गुच्छी की सब्जी बनाने की विधि के बारे में जानना चाहते है लेकिन यह हर जगह मौजूद नहीं है |

यह शब्जी फ़रवरी से अप्रैल के बिच उगता है | यह भारत में दुर्लभ होने का कारण है की इसकी कीमत अधिक व बहुत कम उगता है | इसे बड़े – बड़े होटल के मालिक तुरंत खरीद लेते है | यह मल्टी – विटामिन के लिए प्राकृतिक से मिला वरदान सा है | इसमें अनेक औषधीय गुण (Guchi Mushroom Benefits) होतें हैं | इसे खाने से भरपूर मात्रा में पोषण मिलता है | यह अन्य शब्जी (Gucchi Mushroom Recipe) की तरह ही बनता है . अब आप समझ गए होंगे की गुच्छी क्या है ?

गुच्छी (Guchchi) कहाँ मिलती है ?

गुच्छी को प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करना पड़ता है | इसे इकठा करने के लिए सबसे उच्ची पहाड़ों पर जाना पड़ता है | इस गुच्छी को बारिश के दौरान जमकर सुखाया जाता है |

इस लेख में भारत के सबसे महंगी (गुच्छी क्या है ?) शब्जी के बारे में बताया गया है | यह शब्जी गरीबो के लिए नहीं है क्युंकी इसकी कीमत अधिक होने के कारण माध्यम वर्गीय लोग खा नहीं सकते हैं | इस लेख से संबंधित सुझाव के लिए कमेंट करें और Whatsapp जैसे Social साईट पर शेयर करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top