-4.2 C
New York
मंगलवार, जनवरी 27, 2026
होमInternetभारत की सबसे महंगी शब्जी जिसको करोडपति भी खाने से पहले दस...

भारत की सबसे महंगी शब्जी जिसको करोडपति भी खाने से पहले दस बार सोंचेगा |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जानिए भारत में सबसे महंगी शब्जी (Vegetable) कौन हैं ? आमतौर पर लोग 10 रुपये से 50 रुपये तक सस्ता शब्जी खरीदते है | यही शब्जी 80 से 100 रुपये (Guchchi Vegetable Price In India) तक बिकने लगे तो खरीदना तो दूर बाजार जाना छुट जायेगा |

लेकिन हम यहाँ उगने वाली ऐसी शब्जी के बारे में बात करेंगे जिसको खरीदना तो दूर देखना भी मुस्किल हैं | यह इतना महंगा है की इसके कीमत सुनकर आपके होश उड़ जायेगा | यह शब्जी 100 रुपये नहीं इसे खरीदने के लिए हजारों रुपये खर्च करना पड़ता है . तो आइये इस पोस्ट में जानते है की भारत की सबसे महंगी शब्जी कौन है |

Guchchi Vegetable

India’s Most Expensive Shabji, Which Will Be Thought Ten Times Before Eating Even A Crorepati

भारत की सबसे महंगी शब्जी जिसको करोडपति भी खाने से पहले दस बार सोंचेगा

शबसे महंगी शब्जी का नाम गुच्छी है जो एक मशरूम (Guchchi Mushroom) की प्रजाति है | यह हिमालय क्षेत्रों में अधिक पाया जाता है | इस शब्जी का मांग भारत में नहीं विदेशों में अधिक है | अगर आप एक किलोग्राम गुच्छी खरीदते है तो 25 से 30 हजार रुपये भुगतान करना होगा | जो एक माध्यम वर्गीय के लिए सपना सा है | बहुत लोग गुच्छी की सब्जी बनाने की विधि के बारे में जानना चाहते है लेकिन यह हर जगह मौजूद नहीं है |

यह शब्जी फ़रवरी से अप्रैल के बिच उगता है | यह भारत में दुर्लभ होने का कारण है की इसकी कीमत अधिक व बहुत कम उगता है | इसे बड़े – बड़े होटल के मालिक तुरंत खरीद लेते है | यह मल्टी – विटामिन के लिए प्राकृतिक से मिला वरदान सा है | इसमें अनेक औषधीय गुण (Guchi Mushroom Benefits) होतें हैं | इसे खाने से भरपूर मात्रा में पोषण मिलता है | यह अन्य शब्जी (Gucchi Mushroom Recipe) की तरह ही बनता है . अब आप समझ गए होंगे की गुच्छी क्या है ?

गुच्छी (Guchchi) कहाँ मिलती है ?

गुच्छी को प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करना पड़ता है | इसे इकठा करने के लिए सबसे उच्ची पहाड़ों पर जाना पड़ता है | इस गुच्छी को बारिश के दौरान जमकर सुखाया जाता है |

इस लेख में भारत के सबसे महंगी (गुच्छी क्या है ?) शब्जी के बारे में बताया गया है | यह शब्जी गरीबो के लिए नहीं है क्युंकी इसकी कीमत अधिक होने के कारण माध्यम वर्गीय लोग खा नहीं सकते हैं | इस लेख से संबंधित सुझाव के लिए कमेंट करें और Whatsapp जैसे Social साईट पर शेयर करें |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US