क्या आप जानते है गूगल कीन एप क्या है ? (What Is Google Keen App In Hindi) आखिर “Keen” Apps को Pinterest का Similar क्यों माना जा रहा है जानने के लिए पूरी लेख पढ़ें |
गूगल अपने यूजर को देखते हुए समय – समय पर न्यू एप लाता रहता है | इसी प्रकार हाल ही में Play Store पर एक App Release हुआ है जिसका नाम Keen App है | Pinterest के सामान इस एप को गूगल ने Area 120 के द्वारा लाया है |
गूगल कीन एप क्या है ? Keen App Kya Hai Hindi
Keen (Experimental Web App) एक प्रकार का Social Media Platform हैं . जिसको Google ने Area 120 में Release किया है | इस Apps को Pinterest का बहुत बड़ा Competitor माना जा रहा है | कीन एप के द्वारा यूजर के Interest के अनुसार इनफार्मेशन मिल जायेगा |
#कीन एप को इस प्रकार बनाया गया है की User को कोई परेशानी नहीं होगी | यूजर अपने अनुसार कुछ भी पोस्ट कर सकता है |
Google Keen App को विकसित किसने किया ?
CJ Adams और 4 Colleagues द्वारा Keen App Website को Area 120 में Develop किया गया है साथ ही Close Collaboration में Google’s People और AI Research (PAIR) की टीम भी शामिल है |
कीन एप डाउनलोड व इंस्टाल करने का तरीका
Keen को इस्तेमाल करने के लिए https://staykeen.com पर ब्राउज करना होगा तथा एंड्राइड फोन के लिए Play Store पर App मौजूद हैं | जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है |
Ios के लिए कोई App Available नहीं है इसके लिए कुछ दिन Wait करें | कुछ व्यक्ति के पास ऐसा फोन होता है जिसमें एंड्राइड Support नही है वे किसी भी ब्राउज़र में वेबसाइट से मैनेज कर सकेंगे |
अकाउंट बनाने के लिए google अकाउंट का सहारा लेना होगा क्यूंकि यह गूगल का सर्विस हैं |
इस पोस्ट में गूगल कीन एप क्या है ? (What Is Google Keen App ) के बारे में बताया गया है | एप डाउनलोड करके कुछ अधिक समझा जा सकता है | इससे संबंधित सुझाव हो तो कमेंट में Add करें | धन्यवाद |
इसे भी पढ़ें |
PUBG Alternative Game के साथ 117 China App को Ban क्यों किया गया ?
टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते हैं ? जानिए हिंदी में
जीडीपी (GDP) क्या हैं ? यह देश हित के लिए किस प्रकार उपयोगी है |
पंचायत और ग्रामीण विकास (PNRD) के तहत Panchayat & Rural Development, Assam हेतु भर्ती 2020
Sorry sir
Please unblok my facebook account.
Sar mai dubara koi galti nhi krunga
Please mere facebook account ko unblok kar do