Google Assistant क्या है? गूगल असिस्टेंट फोन में on कैसे करें इन हिंदी

वेबसाइटहिंदी.कॉम के इस पोस्ट में Google Assistant Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे करें के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है |

आज के समय में इन्सान आपके आज्ञा का पालन नहीं करेगा लेकिन Google के द्वारा बनाया गया  असिस्टेंट आपके आज्ञा का पालन अवश्य कर सकता है | आपको जिस टॉपिक्स के बारे में जानना है उसको बोलकर खोज सकते है |

google-assistant-kya-hai-hindi

Websitehindi.Com के पोस्ट में यह भी बताया गया है की गूगल असिस्टेंट क्या है? और Google Assistant का यूज कैसे करें? यह फीचर फोन में रहना अनिवार्य है जिसको “Ok Google” बोलकर एक्टिवेट किया जा सकता है |

Google Assistant Kya Hai In Hindi – व्हाट इज गूगल असिस्टेंट इन हिंदी

वर्ष 2016 में प्रकाशित किया गया गूगल द्वारा Google असिस्टेंट एक प्रकार का वर्चुएल असिसटेंट है | जिसके द्वारा डिजिटल Voice के माध्यम से हर कार्य करा सकते है |

अगर आप गूगल असिस्टेंट का उपयोग करते है तो कभी – भी खुद से बटन प्रेस नहीं करना पड़ेगा | Ok Google बोलने के बाद आप अपना सवाल कर सकते है |

अगर आपको कहीं कॉल करना है तो आसानी से बोलकर कॉल करवा सकते है |

गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट कैसे करें?

गूगल असिस्टेंट Active करना बहुत आसान है | सबसे पहले Play Store पर जाकर Googleassistant एप डाउनलोड करें | कुछ मोबाइल में यह Default रूप से इनस्टॉल होता है | (इसे भी पढ़ें Fm Whatsapp डाउनलोड कैसे करें? नए सुविधा के साथ 2021 में |)

Google असिस्टेंट द्वारा Search करने पर होम बटन प्रेस करना पड़ता है लेकिन हम जो तरीका बता रहें है उसके माध्यम से करने पर आपको मात्र Ok Google बोलना है |

सबसे पहले Google Search App खोलें | अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है तो डायरेक्ट निचे दिए गए लिंक पर जाये |

Click Here To Google Search App

  • Google Search खोलें |
  • More आप्शन पर जाएं |
  • Setting पर जाएं |
  • Google Assistant आप्शन पर जाएं |
  • अब Phone के आप्शन पर क्लिक करें | कुछ डिवाइस में Your Device का भी आप्शन रहता है |
  • अब आपको Google Assistant को On कर देना है | On करने के बाद Ok Google बोलना है |

 

इस तरह से गूगलअसिस्टेंट को Active कर सकते है | अगर आप यूज करने के बारे में जानना चाहते है तो Websitehindi.Com का पूरा पोस्ट पढ़ें |

गूगल असिस्टेंट का यूज कैसे करें?

गूगल असिस्टेंट का यूज करने के लिए सबसे पहले Ok Google बोलें | इसके बाद गूगल असिस्टेंट Open हो जायेगा | (इसे भी पढ़ें Rooibos Tea क्या है? रूइबोस टी के फायदे और नुकसान हिंदी में !)

अब आप जरुरत के अनुसार कुछ भी Search कर सकते है | आप इस तरह से बोल सकते है |

 

जैसे: मुझे व्हाट्सएप देखना है, रमेश के पास फोन करो,

आप जो भी बोलेंगे वो गूगल करेगा | अगर आप इन्टरनेट पर कुछ देखना चाहते है तो Ok Google बोलने के बाद सवाल कर सकते है | याद रहें सवाल तुरंत करना है |

फोन में Google असिस्टेंट काम न करें तो क्या होगा ?

आहार आपके एंड्राइड Set में Google असिस्टेंट कार्य नहीं करता है तो चेक करने के लिए Home बटन को कुछ सेकंड के लिए प्रेस करके रखिए | अगर आपके फोन में Google असिस्टेंट होगा तो आटोमेटिक On हो जायेगा |

अगर आपके फोन में On नहीं होता है तो प्ले स्टोर में जाकर Googleassistant App डाउनलोड करें | डाउनलोड करने के बाद Open करते ही प्रोपर कार्य करेगा |

वेबसाइटहिंदी.कॉम के इस पोस्ट में गूगल असिस्टेंट क्या है? (Google Assistant Kya Hai Hindi) के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की इसका उपयोग कैसे करते है? अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो सोशल साईट पर शेयर करें |

3 thoughts on “Google Assistant क्या है? गूगल असिस्टेंट फोन में on कैसे करें इन हिंदी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top