Friday, December 26, 2025
HomeInternetGmail Id ऑफलाइन यूज करने का तरीका

Gmail Id ऑफलाइन यूज करने का तरीका

Gmail Id ऑफलाइन यूज करने का तरीका जानने के लिए वेबसाइट हिंदी.कॉम का आर्टिकल पढ़िए. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की इन्टरनेट न रहने पर ब्राउज़र के मदद से जीमेल अकाउंट ओपन कैसे करें.

ऑफलाइन जीमेल चेक करने की जरुरत तब होती है जब आपके एरिया में इन्टरनेट काम न करें और आपको जीमेल से पहले का ईमेल देखना हो. Gmail App से मेल देखना आसान है लेकिन ब्राउज़र का इस्तेमाल करने के लिए इस ट्रिक्स का फॉलो करना होगा.

जीमेल को फ्री में ऑफलाइन इस्तेमाल करने के लिए पोस्ट में बताये गए स्टेप को फॉलो करें, इस पोस्ट में एक Youtube विडियो भी मौजूद है जिसको देखकर आप अच्छे से समझ सकते है. आइये जानते है बिना इन्टरनेट के जीमेल आईडी कैसे चलाये (Bina Internet Ke Gmail Kaise Chalaye)

gmail id

ऑफलाइन जीमेल अकाउंट इस्तेमाल कैसे करें (How To Use Gmail id Offline)

ऑफलाइन माध्यम से Gmail Id का इस्तेमाल करने के लिए स्टेप बाई स्टेप को समझना होगा. आइये जानते है जीमेल अकाउंट को ऑफलाइन यूज कैसे करें.

Gmail-Id-offline
Gmail Id offline

स्टेप 1

सबसे पहले डेस्कटॉप (Pc) के किसी भी ब्राउज़र में जीमेल ओपन करें. अगर आप मोबाइल के ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहें है तो Browser को Desktop वर्शन में बदलिए.

याद रखिए इस ट्रिक्स को अपनाने तक आपके पास इन्टरनेट होना चाहिए.

स्टेप 2

Gmail Id को Open करने के बाद राईट साइड के टॉप में Setting के आइकॉन पर क्लिक करें.

स्टेप 3

यहां पर छोटा सा पॉपअप पेज ओपन होता है. आगे बढ़ने के लिए See All Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 4 

इस पेज पर एक पेज ओपन होगा जिसको ध्यान से सेटिंग करें.

(1.) Offline के ऑप्शन पर क्लिक करें.

(2.) Enable Offline Mail पर क्लिक करें.

(3.) ईमेल स्टोर करने के लिए टाइम सिलेक्ट करें. यहां पर मै 90 डेज सिलेक्ट किया हूं.

(4.) Keep Offline Data On My Computer यहां पर टिक करें.

(5.) Save Changes पर क्लिक करें.

स्टेप 5

अगले पेज पर Ok बटन पर क्लिक करें.

यहां पर दिए गए लिंक को ब्राउज़र में Bookmarks करें.

जब भी आपके पास इन्टरनेट न रहे तब इस लिंक से जीमेल को देख सकते है.

इन्हें भी पढ़िए 

Offline Gmail Account ओपन करने के फायदे

यदि आप ऑफलाइन जीमेल अकाउंट इस्तेमाल करते है तो आपको बता दू बहुत सारे फायदे हो सकते है.

इन्टरनेट नहीं रहने पर जीमेल अकाउंट के सभी मेल चेक कर सकते है.

इस ट्रिक्स को 90 दिन तक इस्तेमाल करने का मौका मिलता है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में Gmail Id ऑफलाइन यूज करने का तरीका शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Offline Gmail Account का फायदे क्या है.

अगर आप बिशेष जानना चाहते है तो पोस्ट में लगे Youtube विडियो देखिए. यदि इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल व सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बताये. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल पर क्लिक करें.

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular