Last updated on November 1st, 2022 at 12:00 pm
How To Gmail Account Forward To Another Gmail
अब आप एक से अधिक जीमेल अकाउंट फॉरवर्ड करके एक ही ईमेल में सबको देख सकते है | मान लीजिए किसी वजह से दो ईमेल आयडी बनाना पड़ गया तो इसमे परेशान होने की जरुरत नहीं हैं | सिंपल आप किसी एक Gmail Id पर अन्य Google Account को Forward कर सकते है |
हालाँकि किसी भी व्यक्ति को एक ही Email Id रखना चाहिए लेकिन अनजाने में एक से अधिक ईमेल आयडी बना चुके है तो एक ही जीमेल पर अन्य सभी आयडी Redirect कर सकते है | ईमेल फॉरवर्ड करना गलत काम नहीं है क्यूंकि Google स्वयं अपने यूजर को फॉरवर्ड करने का अनुमती देता है |
Google Account Forward करने के फायदे
अगर आप Gmail Account Forward करते है तो सभी ईमेल का Mail एक ही ईमेल पर देख सकते है |
कभी – कभी दो जगह एक से अधिक ईमेल का यूज अनजाने में हो जाता है |
उस स्थिति में पहला ईमेल को दुसरे ईमेल Id पर रेडिरेक्ट कर सकते है जिससे आप पहले बनाये गए ईमेल का सारा मेल दुसरे जीमेल अकाउंट में फॉरवर्ड (देख) कर सकते है |
How To Gmail Account Forward To Another Gmail
जीमेल अकाउंट को किसी दूसरे जीमेल पर कैसे फॉरवर्ड करें
जीस ईमेल आयडी पर अन्य जीमेल आयडी का मेल देखना चाहते है उस Email में Login करें |
जीमेल अकाउंट में लॉग इन करने के बाद दाई तरफ सबसे ऊपर Settings के आइकॉन पर क्लिक कर See All Settings पर क्लिक करें |
इसके बाद Forwarding And POP/IMAP पर जाएं |
यहाँ पर Add A Forwarding Address पर क्लिक करने पर एक popup पेज खुलेगा . उस बॉक्स में ईमेल Id (New Forwarding Email Address) को टाइप करें जिस ईमेल को Redirect करना चाहते है |
अब Next बटन पर क्लिक कर Proceed बटन पर क्लिक करें |
यहाँ पर Add A Forwarding Address का पॉपअप पेज खुलेगा Verify Permission देने के लिए Ok बटन पर क्लिक करें |
आपके द्वारा फॉरवर्ड किये गए ईमेल पर एक Code मिलेगा उस कोड को बॉक्स में टाइप कर वेरीफाई आप्शन पर क्लिक करें |
इस पेज पर Forward A Copy Of Incoming Mail इन पर टिक करके Save Changes पर क्लिक करें |
Congratulation ईमेल रेडिरेक्ट करने का सेटअप हो गया है | अब आप किये गए ईमेल का सारा मेल Personal ईमेल पर देख सकते है | इस तरह से किसी भी Gmail Account Forward को Setup कर सकते है |
#gmail
इसे भी पढ़ें |
क्राउड 1 क्या है ? इससे लाखो रुपये कमाई कैसे करें !