WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Gate Exam क्या है? और गेट की परीक्षा देने के के लिए योग्यता

क्या आप जानते है Gate Exam क्या है? और गेट की परीक्षा देने के के लिए योग्यता क्या होती है के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | यहां से यह भी जान सकते हो की परीक्षा में उत्तीर्ण होने की तिथि क्या होती है |

आज के समय में हर Student का यही सवाल होता है की वह बड़े होकर डॉक्टर या इंजिनियर बने | कुछ Student एम.ई या एम.टेक जैसी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए Gate एग्जाम क्लियर करना चाहते है तो उनके लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट हेल्पफुल हो सकता है |

gate-exam
Gate Exam In Hindi

Gate Exam क्या होता है?

गेट का फुल फॉर्म  ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग Graduate Aptitude Test In Engineering (GATE 2021) होता है | पोस्ट ग्रेजुएट में नामांकन लेने के लिए गेट एग्जाम क्लियर करना होता है | (इसे भी पढ़ें Top 20 Cricket Stadium In India – भारत के टॉप बीस स्टेडियम)

ग्रेजुएट में दाखिला लेने के लिए बहुत सारे शहरो में इंस्टिट्यूट द्वारा प्रवेश परीक्षा कराया जाता है | इस परीक्षा को कराने के लिए (आई आई टी गुवाहाटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी), आईआईटी दिल्ली, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (Indian Institute Of Technology Madras), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (Indian Institute Of Technology Kanpur) इंस्टिट्यूट शामिल है |

गेट एग्जाम की योग्यता

Gate Exam के लिए अलग-अलग परीक्षा के लिए अलग – अलग योग्यता होती है | इस परीक्षा में भारत के अलावा विदेशी छात्र भी परीक्षा में शामिल हो सकतें है | (इसे भी पढ़ें IPO In Hindi – आईपीओ क्या है?)

  • अगर आप Gate एग्जाम में बैठना चाहते है तो आपको 12 वीं में 60 % मार्क्स के साथ Science विषय से पास होना चाहिए | इसके बाद गेट की परीक्षा में बैठ सकते है |
  • किसी भी इंस्टिट्यूट से इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इंजीनियरिंग जैसा डिग्री होना चाहिए |
  • जो स्टूडेंट स्नातक डिग्री कर रहें है या कर चुके है उनके लिए बढियां मौका है आप मात्र गणित और फिजिक्स जैसे विषय लेकर Gate Exam की परीक्षा दे सकते है |
  • इस परीक्षा के लिए कोई आयु तय नहीं होती है | गेट Ki Priksha देने के लिए किसी भी उम्र के विद्यार्थी शामिल हो सकते है |
  • विद्यार्थी को 12 वीं साइंस से कम्प्लीट करने के साथ Science सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन भी कम्प्लीट करना होता है |

Gate की Exam के लिए इम्पोर्टेन्ट डेट

गेट परीक्षा के लिए आवेदन अगस्त से सितम्बर तक किया जाता है |
इस परीक्षा फॉर्म में आवेदन से संबंधित सुधार बदलाव करने के लिए अक्टूबर के बिच में मौका दिया जाता है |
नवम्बर के महीने में एग्जाम सेंटर में बदलाव भी कर सकते है |
जनवरी माह में ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है |
गेट एग्जाम की परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाती है |
इस परीक्षा का रिजल्ट मार्च महीने में निकाला जाता है |

 

परीक्षा का पैटर्न

इस परीक्षा में कुल 60 प्रश्न पूछे जातें है जिसके लिए 100 अंक रखा जाता है | इस परीक्षा दो भागो में बटा होता है | इस परीक्षा में जनरल, कोर इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग मैथ जैसे विषयों से प्रश्न सेलेक्ट कियें जातें है | (इसे भी पढ़ें Sbi Atm Card Block कैसे करें?)

Conclusion

पोस्ट में Gate Exam क्या होता है? के बारे में सभी डिटेल्स शेयर किया गया है | और यह भी बताया गया है की गेट एग्जाम की पैटर्न कैसा होता है | मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा | अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो व्हाट्सएप, फेसबुक जैसी सोशल साईट पर शेयर करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top