गैस सिलिंडर (Gas Cylinder) बुकिंग करने का तरीका

Last updated on July 30th, 2023 at 09:27 am

Gas Cylinder Booking Kaise Kare : आज के वेबसाइटहिंदी पोस्ट में गैस सिलिंडर बुकिंग करने का तरीका बताऊंगा | इसके बाद आप घर बैठे फोन कॉल या Sms से एलपीजी बुक कर पायेंगे |

आज के भागदौड़ भरी जीवन में किसी के पास समय नहीं है की वो गैस एजेंसी के सामने लाइन में खड़ा हो सकें | क्यूंकि थोडा सा भी समय बहुत कीमती होती है | समय के बचत करने के लिए मात्र फोन से गैस सिलिंडर बुक कर सकते है |

gas-cylinder-booking-kaise-kare
gas-cylinder

पोस्ट में Sms, फोन कॉल और इन्टरनेट द्वारा Gas Cylinder Booking Karne Ka Trika जानने के साथ यह भी बताएँगे की LPG Subsidy Online Check कैसे करे? यह सब करने के बाद आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं होगी |

Gas Cylinder Booking Kaise Kare

गैस बुकिंग करने के लिए आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसके बाद आसानी से Booking कर सकते है | दूसरा माध्यम ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए Cons No. तथा Ref No. की आवश्यकता होती है | (इसे भी पढ़ें गैस सिलिंडर का रंग लाल क्यों होता है ?)

फोन कॉल से गैस बुकिंग कैसे करें?

फोन कॉल से गैस बुकिंग करना बहुत आसान है | इसके लिए आपको एजेंसी से एक नंबर लेना होगा | अलग – अलग लोकेशन का नंबर बदल जाता है |

मान लीजिए मुझे रोहतास जिला (बिहार) में Gas Cylinder बुक कराना है तो 7718955555 पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा | इसके बाद कंप्यूटर की आवाज सुनाई देगी | सबसे पहले भाषा सेलेक्ट करना है | भाषा सेलेक्ट करने के बाद रिफिल बुक करने वाले आप्शन को Choose करने हेतु बटन दबाइए | नंबर लगते ही कंप्यूटर बोलने लगे तो 21 भी दबाकर बुकिंग कर सकते है | (इसे भी पढ़ें दांतों में तार लगाने के फायदे व नुकसान !)

इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर दो Sms प्राप्त होगा जिसमें Ref No. और Invoice Generated लिखा होगा |

Sms द्वारा गैस बुकिंग कैसे करें?

Message भेजकर गैस बुकिंग करना बहुत आसान है | इसके लिए आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर होना जरुरी है |

सबसे पहले Message बॉक्स में जाकर एक Sms टाइप करें | इस तरह |

(HP, Indian, Bharat) <Space>STD Code+Distributor’s Telephone Number<Space>Consumer Number

गैस कंपनी के नाम के जगह पर उसी कंपनी का नाम लिखे जिससे आप गैस लेते हो |

उदाहरण LOC <Space>STD Code+Distributor’s Telephone Number<Space>Consumer Number

LOC 0117718955555 CX8277263 और भेज दीजिये अपने शहर के IVR नंबर पर |

इसके बाद आपके पास Successfully का Message आयेगा जिसमें Consumer नंबर और आर्डर इनवॉइस की बात लिखी होगी | इस तरह से Sms द्वारा गैस सिलिंडर बुक कर सकते है |

ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुक कैसे करे?

ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुक करना बहुत असान है | सबसे पहले http://mylpg.in/ पर जाएँ | आपके सामने इस तरह का पेज Open होगा |

बॉक्स में 17-Digit LPG ID दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें |

गैस-सिलिंडर

[नोट: अगर आपको 17-Digit LPG ID पता नहीं है तो (Click Here To Know Your LPG ID) पर क्लिक कर मोबाइल नंबर वेरीफाई करें| इसके बाद स्क्रीन पर एलपीजी आयडी दिखाई देगा ]

अब आपको Id डालकर Login करना होगा | Login करने के बाद कुछ डिटेल्स भरकर Submit करना है | इसके बाद आर्डर कर सकते है | (इसे भी पढ़ें Diksha App Selt Registration In Hindi / दीक्षा एप पर टीचर रजिस्टर कैसे करे 2021 में)

गैस एजेंसी द्वारा बुकिंग करने का तरीका

गैस एजेंसी द्वारा गैस बुकिंग करने के लिए आपको गैस पासबुक लेकर नजदीकी एजेंसी ऑफिस जाना है | जब आओ ऑपरेटर को पासबुक दिखायेंगे तो वह जल्दी Booking कर देगा | इस तरह से ऑनलाइन और ऑफलाइन गैस बुकिंग कर सकते है |

Conclusion

 

वेबसाइटहिंदी.कॉम के इस पोस्ट में Gas Cylinder Booking Kaise Kare के बारे में बताया गया है | अगर आप ऑनलाइन Login कर सिलिंडर बुकिंग नहीं करना चाहते है तो कॉल या Sms से असानी से कर सकते है |

मुझे उम्मीद है यह पोस्ट पसंद आयी होगी | इसी तरह से अन्य पोस्ट पढने के लिए वेबसाइटहिंदी को ईमेल आयडी से सब्सक्राइब करें | बेहतर परिणाम के लिए यूटूब चैनल Subscribe करें | धन्यवाद |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top