Tuesday, December 30, 2025
HomeHealthगर्मियों में झुलसी त्वचा को ठीक कैसे करें?

गर्मियों में झुलसी त्वचा को ठीक कैसे करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

गर्मियों में झुलसी त्वचा को ठीक कैसे करें? : अगर आप गर्मियों के दिन में झुलसे हुए त्वचा से परेशान है तो आप सही वेबसाइट पर है. इस लेख में त्वचा को काला होने से बचाने का उपाय बताने वाला हूं. आइये जानते है गर्मी में त्वचा को कैसे सुरक्षित रखें? (Skin Care Tips In Hindi)

गर्मियों के दिनों में त्वचा से बदबू, पिगमेंटेशन और ब्लैकहेड्स जैसी समस्या होती ही रहती है. अगर आपको डार्क सर्कल, पिगमेंटेशन के प्रॉब्लम हो रही है और आप त्वचा को झुलसने से बचाने की समस्या ढूँढ रही है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.

garmiyon-me-jhulsi-twcha-ko-thik-kaise-kare

गर्मियों में झुलसी त्वचा को ठीक करने के टिप्स एंड ट्रिक्स

गर्मियों के दिनों में झुलसी त्वचा को ठीक करने के लिए अनेकों प्रकार के घरेलु उपायों को कर सकते है. यदि आप इन सभी उपायों को करना चाहते है तो आप सही जगह है.

इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी महिलाओं से संबंधित जानकारी के लिए 7 टॉप एंड्राइड ऐप |

स्क्रब का इस्तेमाल करें.

  • थोड़ी सी चावल को पीसकर पाउडर बनाये. पाउडर बनाने के बाद दो चम्मच पाउडर को दही के साथ पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाने से आपके तैलीय त्वचा में फायदा मिलेगा. इस तरह से आप घरेलु नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते है.
  • आठ से दस बादाम के दाने को पानी में तबतक भिंगोकर रखें जब तक छिलका छोर न दे. छिलका छोड़ने के बाद बादाम को पीसकर पाउडर जैसा तैयार करें. इस पाउडर को ठंडा दूध या दही के साथ स्क्रब की तरह तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाये. चेहरे पर पेस्ट को सूखने के बाद पानी से धो ले. ऐसा करने से आपको ज्यादा फायदा मिलेगा.
  • टमाटर के बिच वाला भाग (लुगदी) को शहद के साथ मिलकर चेहरे पर लगाये. इस तरह का प्रयोग 30 मिनट तक करने से फायदा मिलेगा.
  • झुलसी हुई चेहरे के लिए तिल का पानी बहुत ही फायदेमंद होता है. यदि आपके चेहरे गर्मियों के दिनों में झुलस गए है तो तिल को पीसकर आधा कम पानी में 3 घंटों के लिए छोड़ दे. अब पानी को छानकर चेहरे पर लगाये और चेहरे को साफ करें.
  • अगर गर्मी के वजह से चेहरे पर झुरियां पड़ गयी है तो कच्छा दूध को चेहरे पर लगाकर साफ़ करें. नियमित रूप से चेहरे को साफ करने से चेहरे की झुरियां ख़त्म हो जाएगी.

 

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य से संबंधित 5 पॉपुलर एंड्राइड एप | Best Health Apps

चेहरे को नरम रखने के लिए जरुरी टिप्स

  • यदि आपके चेहरे पर झुरियां पड़ गयी है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि चेहरे को नरम करने के लिए टिप्स बताये गए है जो इस प्रकार है.
  • हल्दी व चन्दन के पाउडर को टमाटर के रस के साथ मिलकर चेहरे पर लगाये. जब आपके चेहरा सुख जाये तो नार्मल पानी से धो ले.
  • एक – एक चम्मच दही, शहद , निम्बू और आटा को एक साथ मिलाकार पपीते और खीरे के मिश्रण के साथ मिक्स करें. इसके बाद 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगाये. चेहरे पर लगाये गए पेस्ट को सूखते ही पानी से धो ले.
  • गर्मी के दिनों में चेहरे झुलस जाये या गरम हो जाये तो 10 मिनट तक रेस्ट करे. इसके बाद चेहरे पर वर्फ के टुकड़े को चेहरे पर लगाये. ऐसा करने से आपको गर्मी से रहत मिलने के साथ त्वचा नरम भी लगेगा.

इसे भी पढ़ें: B. Ve. Phos Children Homeopathic Health Tonic क्या है? उपयोग करने का तरीका !

शरीर के त्वचा को नरम कैसे करें?

शारीर के त्वचा को नरम और मुलायम करने के लिए दही के साथ बेसन, निम्बू का रस, एक चम्मच हल्दी को एक साथ मिलकर शरीर पर मालिश करें. इस प्रक्रिया को हप्ते में दो बार या चार बार करने से त्वचा में फायदा मिलेगा जिससे आपके त्वचा चमकदार भी होगा.

हाथ- पैरों के लिए रामबाण उपाय

अगर आप पैर और हाथ के त्वचा को मुलायम और कोमल करना चाहते है तो आपको बता दूँ पानी में निम्बू का रस मिलकर तवचा पर लगाये या बाल्टी में निम्बू का रस डालकर पैर को भिगोकर रखें.

निष्कर्ष

इस लेख में गर्मियों में झुलसी त्वचा को ठीक कैसे करें? और त्वचा को मुलायम कैसे बनाये के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. अगर आप चेहरे के तवचा को झुरियों से या झुलसने से बचाना चाहते है तो घरेलु नुस्खे को इस्तेमाल जरुर करें. अगर आपको ज्यादा परेशानी हो रही है तो नजदीकी डॉक्टर से परामर्श ले सकते है.

*Your Query

1- skin saf kaise kare

2- Skin Care Tips in Hindi

3- How can I glow in 7 days?

4- How can I do natural beauty tips?

5- Common face care tips in hindi

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here